दलेर मेहंदी का सांग और विराट-अर्शदीप की जुगलबंदी…जीत के बाद का यह VIDEO देख आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

हाइलाइट्स

टी20 वर्ल्‍ड कप जीत के बाद टीम इंडिया ने जमकर मस्‍ती की.भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम किया.मैच के बाद अर्शदीप-विराट ने जमकर डांस किया.

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया की टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में जीत के बाद पूरा देर रात तक जश्‍न में डूबा नजर आया. देश के कोने-कोने से नाचने-गाने की तस्‍वीरें देखने को मिली. मैच के बाद टीम इंडिया के सदस्‍यों ने भी अपने ही अंदाज में जमकर जश्‍न मनाया. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका को परास्‍त करने के बाद पूर्व कप्‍तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी के गाने ‘तुनुक तुनुक तुन….’ पर विराट कोहली पंजाबी अंदाज में एक साथ जुगलबंदी कर नाचते नजर आए. इस वीडियो में पीछे मोहम्‍मद सिराज और टी20 वर्ल्‍ड कप देखने वेस्‍टइंडीज पहुंचे रिंकू सिंह को भी देखा जा सकता है. वो भी जीत के जश्‍न में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. मैच के बाद का एक अन्‍य वीडियो भी इस वक्‍त चर्चा में है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित टीम इंडिया के अन्‍य सदस्‍य मिलकर कोच राहुल द्रविड़ को उठाए नजर आ रहे हैं.

य‍ह भी पढ़ें:- विराट ने खेली धांसू पारी, फिर भी अर्धशतक ठोककर नहीं लहराया बल्ला… आखिर वजह क्‍या थी?

Share This Post

Post Comment