प्‍लीज मत जाओ! रोहित-विराट के संन्‍यास से सकते में टीम, दोनों की यूं लगाई ‘क्‍लास’, SKY ने किया खुलासा

हाइलाइट्स

सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद ड्रेंसिंग रूम का माहौल बयां किया.विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 से संन्‍यास से टीम के प्‍लेयर नाराज दिखे.सभी प्‍लेयर्स ने विराट और रोहित को संन्‍यास नहीं लेने के लिए मनाने का प्रयास किया.

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्‍तान विराट कोहली टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीत के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्‍यास ले चुके हैं. हालांकि वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में दोनों अब भी खेलना जारी रखेंगे. सूर्यकुमार यादव ने दोनों के संन्‍यास को लेकर ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बताया. सूर्या ने खुलासा किया कि पूरी टीम फाइनल मैच के बाद विराट और रोहित को संन्‍यास नहीं लेने के लिए मनाने की कोशिश करती रही लेकिन वो नहीं माने.

सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि ऐसे मौकों पर खेल को छोड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन यह बड़ी बात है. यह अच्छा है कि वे इस फॉर्मेट को इतने ऊंचे स्तर पर छोड़ रहे हैं. हालांकि जब वे ड्रेसिंग रूम में थे, तब हम यही कह रहे थे कि हमारे पास अभी 1.5 साल हैं, 2 साल बाद टी20 विश्व कप भारत में ही है. हर कोई कह रहा था कि इस बारे में बात मत करो, अगले साल देखेंगे. लेकिन वे दोनों अपना मन बना चुके थे. यह पहले से ही बना हुआ था और मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई पल हो सकता है.”

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टी20 अंतरराष्‍ट्रीय से संन्‍यास की घोषणा कर दी थी. वहीं, रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान इसका खुलासा किया. रवींद्र जडेजा भी अब टी20 अंतरराष्‍ट्रीय से संन्‍यास ले चुके हैं. यह तीनों खिलाड़ी आगे भी वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. इसके अलावा आईपीएल के जरिए तीनों आगे भी टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते रहेंगे.

Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Virat Kohli

Share This Post

Post Comment