मुंबई15 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी कॉपी लिंक पंचायत की रिंकी यानी सानविका। सीजन-3 में इन्होंने अपनी मासूमियत और नेचुरल एक्टिंग से ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली सानविका का असली नाम पूजा सिंह है। इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम चेंज कर दिया था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली सानविका को एक्टिंग में कभी इंटरेस्ट नहीं था। बस एक बार ज्योतिषी ने बातों-बातों में कह दिया कि आपको एक्टिंग फील्ड में हाथ आजमाना चाहिए। इसके बाद सानविका भी अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गईं। थोड़े-बहुत स्ट्रगल के बाद उन्हें सीरीज पंचायत में काम करने का मौका मिला, जिसके जरिए वो काफी फेमस हो गईं। उन्होंने हाल ही में दैनिक भास्कर को इंटरव्यू दिया है। ‘रिंकी’ यानी सानविका से बातचीत शुरू करते हैं.. सवाल- सानविका आपने इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम चेंज किया है, नाम बदलने की क्या वजह रही?जवाब- मेरा नाम पहले पूजा था। अब ये कितना कॉमन नाम है, सबको पता है। क्रेडिट रोल पर मेरा नाम पूजा सिंह करके आता था। मुझे एक अलग स्टेज नेम की जरूरत थी। कभी कभार दूसरी पूजा सिंह का कोटेशन मेरे फोटो के साथ अखबारों में छप जाता था। मैंने तभी सोच लिया था कि नाम बदलना पड़ेगा। पंचायत सीजन-1 की कास्टिंग के वक्त मुझे पूजा सिंह के तौर पर जाना जाता था। सवाल- आपने पूर्वी यूपी की बोलचाल को बहुत अच्छे तरीके से पकड़ा है, कई लोगों को लगता है कि आप उधर की ही रहने वाली हैं, वैसे रियल में कहां की रहने वाली हैं?जवाब- मैं मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हूं। वहीं से मैंने स्कूलिंग और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद मैं कुछ दिन बेंगलुरु में रही। एक्टिंग में आने का ऐसा कोई इरादा नहीं था। एक बार मैं थोड़ी कन्फ्यूज थी कि लाइफ में क्या करना चाहिए। तब मैंने एक ज्योतिषी से अपने ग्रह नक्षत्र दिखाए। उन्होंने बताया कि जब भी लाइफ में मौका मिले, एक बार एक्टिंग जरूर करना। चूंकि मैं ज्योतिष में काफी यकीन रखती हूं, तो मुझे लगा कि वो सही ही कह रहे हैं। फिर मेरी एक दोस्त फिल्म इंडस्ट्री में आ गई। उसके जरिए मेरा भी एक्टिंग का सफर शुरू हो गया। सवाल- शुरुआती दिनों में ऐसी कौन सी फिल्म थी, जिसने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया?जवाब- फिल्में देखने की शुरुआत 11वीं क्लास के समय हुई थी। स्कूल और कॉलेज में बहुत सख्ती थी, जिसकी वजह से फिल्में देखने का मौका ही नहीं मिलता था। कॉलेज में कभी-कभार बंक करके फिल्में देखने जाया करते थे। एक बार मैं अनुष्का शर्मा की फिल्म NH10 देखने गई थी। वो फिल्म मुझे बहुत पसंद आई। उस वक्त यही बात दिमाग में आई कि अगर कभी एक्टिंग करने का मौका मिला तो अनुष्का शर्मा जैसा रोल ही निभाना चाहूंगी। इसके अलावा वेक अप सिड और बैंड बाजा बारात जैसी फिल्में भी बहुत पसंद आई थीं। रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण मेरे फेवरेट रहे हैं। सवाल- अभी आपका ओवरऑल फेवरेट एक्टर कौन है?जवाब- मुझे इरफान खान और नसीरुद्दीन शाह की फिल्में देखना पसंद है। वैसे ओवरऑल शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा मेरे लिए एक आदर्श की तरह हैं। बात सिर्फ एक्टिंग की नहीं है, रियल लाइफ में इंसान कैसा है, इससे भी फर्क पड़ना चाहिए। वे दोनों जब बोलते हैं तो एक-एक बात मीनिंगफुल लगती है।
Day: June 30, 2024
Bilaspur Political Information : पार्टी में एकजुटता जरूरी, एआइसीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट: मोइली
प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा- हार के लिए एक कारण नहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता और संगठन में तालमेल था। बावजूद इसके कहीं न कहीं कमियां रही हैं, जिसके कारण हम विधानसभा में सरकार नहीं बना पाए और लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, हार के एक कारण नहीं है। पार्टी की कमियों को दूर करने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी मंथन कर रही है। अब आने वाले समय में कोशिश होगी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले खामियों को दूर किया जाए और सब मिलकर बेहतर कार्य करें। दिग्गज नेताओं का रहा जमावड़ा शनिवार को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक के चलते कांग्रेस भवन और छत्तीसगढ़ भवन में सुबह से लेकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान संगठन के प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़, चंदन यादव, एआइसीसी के जर्नल सेकेट्ररी हरीश चौधरी के साथ ही नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, विजय पांडेय समेत बड़ी संख्या पूर्व व वर्तमान विधायक मौजूद रहे। ये भी पढ़े… ब्लाक अध्यक्षों के बीच पीसीसी चेयरमैन अपनी छवि चमकाने करते रहे लाबिंग बिलासपुर व सरगुजा संभाग के लोकसभा क्षेत्रों में हार के कारणों की समीक्षा करने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली से कांग्रेस भवन से ही दूरी बना ली। छत्तीसगढ़ भवन से चंद कदमों की दूरी पर कांग्रेस भवन है। वहां ना जाकर छत्तीसगढ़ भवन के एसी कमरे में बैठकर हार के कारणों की पड़ताल करते रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने जिस तरह अपनी छवि चमकाने मशक्कत करते रहे उसकी चर्चा भी पूरे समय छिड़ी रही। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, जिला व शहर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों के बीच लाबिंग करते नजर आए। मोइली के सामने संगठन को पाक साफ बताने की कोशिश होती रही। पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली से मुलाकात के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जो श्रेणी तय की थी उसमें विधायक, विधायक प्रत्याशी, अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी व सेंट्रल आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी को शामिल किया था। ये ही वे लोग थे जिनको पराजय के कारणों की जानकारी मोइली को देनी थी। आम कार्यकर्ताओं से पीसीसी ने दूरी बनाई। इसका असर ये हुआ कि केंद्रीय पर्यवेक्षक को मैदानी हकीकत की जानकारी ही नहीं मिल पाई। आखिर ऐसा क्या कारण बना कि कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा। प्रमुख पदाधिकारियों व ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों के बीच इस बात की चर्चा होते रही कि जिन चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ा गया, चुनावी रणनीति बनाई गई उनसे ही हार के कारणों की जानकारी मांगी जा रही थी। हार के कारणों की जो वजह बने वही कैसे बताएंगे कि आखिर क्या बात हुई कि कांग्रेस जीत नहीं पाई। मोइली ने बंद कमरे में पदाधिकारियों से अलग-अलग बात की। बंद कमरे की बात भी बाहर आती रही। जिन्होंने उनको फीडबैक दिया, दबी जुबान से अपनों के बीच बताते भी रहे कि उन्होंने अपनी बात किस अंदाज में रखी और क्या बोलकर आए। विधायक व विधायक प्रत्याशी कहें या फिर सांसद, पूर्व सांसद और संगठन से जुड़े पदाधिकारी। जिसकी जब बारी आई, अपने आपको बचाते रहे और हार का दोष दूसरों पर मढ़ते रहे। संगठन से जुड़े पदाधिकारी पूर्व सीएम भूपेश बघेल व उनके करीबियों पर दोष मढ़ते रहे। मोइली के सामने उपेक्षा का रोना रोते रहे। पदाधिकारी यह बोलते रहे कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब उपेक्षा का भाव हमसे रखा जाता था। हमें इस बात का एहसास कभी नहीं हुआ प्रदेश में हमारी सरकार काबिज है। ना मंच में कभी जगह मिली और ना ही हमारा एक काम हुआ। छोटे कार्यकर्ताओं का भी काम नहीं हुआ। सत्ता में बैठे लोगों ने दूरी बनाकर रखी। संगठन के पदाधिकारी मोइली के सामने इस बात का भी दोषारोपण करते रहे कि संगठन को पांच साल पहले भी और अब भी हाथ का साथ नहीं मिला। कार्यकर्ता उपेक्षा के शिकार थे। नाराजगी थी। यही नाराजगी चुनाव के दौरान खुलकर सामने आई। सताती रही अपनी कुर्सी की चिंता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज अलग ही भूमिका में नजर आए। जिस तरह से वे बिलासपुर से लेकर रायगढ़, जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के बीच लाबिंग कर रहे थे उससे तो यही लग रहा था कि उसे कांग्रेस की नहीं अपनी कुर्सी की चिंता ज्यादा सता रही है। हार के वास्तविक कारणों के बजाय पदाधिकारियों से मिन्नतें कर रहे थे। मोइली के सामने संगठन के कामकाज को पाक साफ बताए और संगठन का भरपूर साथ मिलने की बात कहे। पीसीसी अध्यक्ष से लेकर संगठन से जुड़े पदाधिकारी अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने मशक्कत करते नजर आए। हार के कारण जानने के बजाय अपनी छवि मोइली के सामने चमकाने पसीना बहाते रहे। राजधानी के पदाधिकारियों की धमक छत्तीसगढ़ भवन में पूरे समय राजधानी के नेताओं की धमक बनी रही। दबदबा ऐसा कि वे जिसे चाह रहे थे चर्चा के बीच मोइली के सामने पेश कर रहे थे। सीएम सुइट कमरा नंबर एक के गेट के सामने सुबोध हरितवाल खड़े हुए थे। उनके इशारे पर ही पदाधिकारी मोइली से चर्चा के भीतर भीतर जा रहे थे और चर्चा के बाद बाहर आ रहे थे। पूरा कमान राजधानी के पदाधिकारियों व प्रमुख नेताओं से संभाल रखी थी। कुछ ऐसी भी चर्चा 0 पीसीसी चेयरमैन पूरे समय लाबिंग करते नजर आए। अपने प्रभाव वाले पदाधिकारियों को हिदायत और गुट विशेष से जुड़े पदाधिकारियों से संगठन की अच्छी छवि पेश करने मिन्नतें करते रहे। 0 ब्लाक अध्यक्षों को संगठन के खिलाफ ना बोलने व नकारात्मक रिपोर्ट पेश ना करने लगातार चर्चा करते नजर आए प्रमुख पदाधिकारी। 0 पूर्व सीएम से जुड़े प्रमुख नेता, पूर्व अध्यक्ष व बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों ने मोइली को लिखित जानकारी पेश की है। इसमें विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली पराजय के कारणों का पूरा खाका खींचा गया है। 0 चर्चा के दौरान बिलासपुर लोकसभा में बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा भी मोइली के सामने रखा गया। स्थानीय नेताओं की उपेक्षा को हार का प्रमुख कारण बताया। मोइली ने पूछा- इससे अलग हटकर कोई मुद्दा है क्या आरोप-प्रत्यारोप का…
Aaj Ka Love Rashifal 30 June 2024: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा जून महीने का आखिरी दिन, पढ़ें लव राशिफल
Aaj Ka Love Rashifal 30 June 2024: मेष राशिवालों को अपने पार्टनर के साथ मजाक करने से बचना होगा। मीन राशि के जातक रोमांटिक मौसम का मजा उठाएंगे। पंडित हर्षित शर्मा जी से जानिए 30 जून का लव राशिफल। By Kushagra Valuskar Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 05:00:00 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 05:00:00 AM (IST) Aaj Ka Love Rashifal 30 June 2024 HighLights वृषभ वालों को प्रियतम के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। मिथुन राशिवालों के प्रेम जीवन में परेशानी खड़ी हो सकती है। वृश्चिक राशिवालों को अपने पार्टनर की बातों को समझना होगा। धर्म डेस्क, इंदौर। Aaj Ka Love Rashifal 30 June 2024: लव राशिफल के अनुसार, आज (30 जून 2024) का दिन सभी राशियों के प्रेम जीवन के लिए अत्यावश्यक रहेगा। कुछ राशियों को अपने प्रियतम का प्यार मिलेगा। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन। मेष लव राशिफल मेष राशि के जातक आज अपने साथी को समझ लें। उनके साथ मजाक करना भारी पड़ सकता है। पार्टनर नाराज हो सकता है। वृषभ लव राशिफल वृषभ राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ बाहर जाने की योजना बना सकता हैं। प्रियतम के साथ दिन अच्छा बिताने का मौका मिलेगा। साथी के साथ खुद को सहज महसूस करेंगे। मिथुन लव राशिफल मिथुन राशि के जातक अपने साथी के साथ गलत व्यवहार कर सकते हैं। आपके प्रेम जीवन में परेशानी खड़ी हो सकती है। अपने पार्टनर पर यकीन करें। किसी भी बात को अच्छे से जानकर ही डिसिजन लें। कर्क लव राशिफल कर्क राशि के जातक अपने पार्टनर के सामने मन की बात रख सकते है। साथी आपके प्रेम प्रस्ताव को एक्सेप्ट करेगा। साथ ही लाइफ पार्टनर बनने के लिए तैयार हो सकता है। सिंह लव राशिफल सिंह राशि के जातक प्रेम जीवन में परेशानी महसूस करेंगे। साथी आपसे दूर बनाने का प्रयास कर सकता है। किसी दूसरे के कारण आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। कन्या लव राशिफल आज आपकी प्रियतम मन की बात बोल सकती है। अगर आपने क्रश को प्रपोज नहीं किया है, जो आज का दिन अच्छा है। वह आपके प्रस्ताव को स्वीकार कर सकता है। तुला लव राशिफल आपके साथी की हेल्थ बिगड़ सकती है। इस कारण आप दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। अपने पार्टनर का ध्यान रखें। वृश्चिक लव राशिफल वृश्चिक राशि वालों को अपने पार्टनर का मिजाज वितरित दिखाई देगा। उनकी बातों को आपको समझना होगा। वरना रिश्ता बिगड़ सकता है। साथी किसी दूसरे के साथ रिश्ते में आ सकता है। धनु लव राशिफल आपके पार्टनर के मन में कुछ दुविधा चल रही है, जिससे वह आज आपसे शेयर कर सकता है। आपको अपने रिलेशन को लेकर कोई बड़ा डिसीजन लेना पड़ सकता है। मकर लव राशिफल आपका साथी स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकता है। इस कारण आप दोनों का कोई प्लान कैंसिल हो सकता है। कुंभ लव राशिफल आप अपने साथी के बारे में गलत धारणा बना सकते हैं। किसी बात को लेकर मन में शंका पैदा हो सकती। इस कारण संबंधों में खटास पड़ सकती है। कोई भी निर्णय लेने से पहले छानबीन कर लें। मीन लव राशिफल आज आपका साथी आपके ऊपर मेहरबान रह सकता है। साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। साथ बैठकर टेस्टी फूड और मूवी का आनंद लेंगे। मौसम के हिसाब से फिजिकल रिलेशन के लिए दिन अनुकूल है। डिसक्लेमर ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
यह मेरा आखिरी मैच था… वर्ल्ड कप जीतते ही ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने लिया T20I से संन्यास
ब्रिजटाउन. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है. कोहली ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में सात रन से मिली जीत के बाद इस फॉर्मेट से विदाई ले ली. रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “यह मेरा भी आखिरी मैच था. विदा लेने का यह एकदम सही समय है. मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता.” उन्होंने कहा, “मैं यही चाहता था और यह हो गया. मैं अपने जीवन में इसके लिये बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हम जीत सके.” रोहित 2022 टी20 विश्व कप में भी कप्तान थे जब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था. इसके एक साल बाद 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. किंग कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहारोहित शर्मा से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी भारत को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद यह कहकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया कि अब नई पीढी के बागडोर संभालने का समय है. कोहली ने 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका पर फाइनल में सात रन से मिली जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे. पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. उन्होंने कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है. हम इसे जीतना चाहते थे. यह अद्भुत खेल हैं. जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो मैं रोहित से कह रहा था कि एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है. ईश्वर महान है.” उन्होंने कहा, “मैं कृतज्ञता से सिर झुकाता हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि जिस दिन सबसे ज्यादा जरूरी था, मैं टीम के लिये योगदान दे सका.” Tags: Rohit sharma, T20 World Cup, Group india FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 02:42 IST