CNN title, emblem and all related components ® and © 2024 Cable Information Community LP, LLLP. A Time Warner Firm. All rights reserved. CNN and the CNN emblem are registered marks of Cable Information Community, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN title and/or emblem on or as a part of NEWS18.com doesn’t derogate from the mental property rights of Cable Information Community in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2024. All rights reserved.
Day: June 30, 2024
Kamal Haasan spoke on doing a cameo in ‘Kalki’ | ‘कल्कि’ में कैमियो करने पर बोले कमल हासन: मुझे दूसरे पार्ट में बहुत कुछ करना है, फिल्म में मेरा असली हिस्सा अभी शुरू हुआ है
4 घंटे पहले कॉपी लिंक कमल हासन फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आए हैं। उन्होंने फिल्म में सुप्रीम यास्किन का किरदार निभाया है। जो अपने आप को सर्वशक्तिमान बनाने के लिए एक अलग तरह का एक्सपेरिमेंट करता है। हालांकि, फिल्म में कमल हासन को कम स्क्रीन टाइम मिला है। फिल्म रिलीज होने के बाद एक्टर ने कम स्क्रीन टाइम को लेकर चुप्पी तोड़ी है। दूसरे पार्ट के लिए ‘कल्कि’ में कैमियो किया कमल हासन ने कहा- ‘कल्कि 2898 AD’ में मैंने एक छोटी सी भूमिका निभाई है। जो केवल कुछ मिनटों के लिए दिखाई देती है। फिल्म में मेरा असली हिस्सा अभी शुरू हुआ है। मुझे इसके दूसरे पार्ट में और भी बहुत कुछ करना है। अब क्लाइमैक्स देखकर मुझे समझ आ गया है कि नाग अश्विन क्या दिखाना चाहते थे। कमल हासन ने की नाग अश्विन की तारीफ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा- फिल्म में काम करके मुझे ऐसा लगा कि हिंदी सिनेमा ग्लोबल एंटरटेनमेंट की ओर बढ़ रहा है। ‘कल्कि 2898 AD’ उन्हीं फिल्मों में से एक है। नाग अश्विन ने बिना किसी धार्मिक पक्षपात के पौराणिक कथाओं के मुद्दे को बहुत खूबसूरती से दिखाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ में रोहित सराफ भी नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म को मणि रत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म दिसंबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कमल हासन फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’ में भी नजर आएंगे। फिल्म 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। खबरें और भी हैं…
Virat Kohli के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुईं Anushka Sharma, बोलीं – “हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी….”
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता होने का खिताब अपने नाम कर लिया। अभिषेक बच्चन, अनन्या पांडे, रवीना टंडन, अजय देवगन जैसे बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी। वहीं, अनुष्का ने भी दिल छू लेने वाली दो पोस्ट साझा की हैं। By Ekta Sharma Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 10:37:56 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 10:37:56 AM (IST) अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (इंस्टाग्राम पोस्ट) HighLights टीम इंडिया की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। मैच के दौरान के कई वीडियो अब खूब वायरल हो रहे हैं। अनु्ष्का शर्मा ने भी अपने लविंग मैन के लिए पोस्ट शेयर किया है। एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Anushka Sharma Submit For Virat Kohli: 17 साल के बाद टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। बीती रात टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर कोई इससे बेहद खुश है। सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ टीम इंडिया की जीत ही चर्चा में है। मैच के दौरान के कई वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स तक सभी टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं। वहीं, विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी प्यार लुटाया है। अनुष्का ने लुटाया प्यार बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। अनुष्का ने टीम इंडिया की कुछ फोटोज पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या सभी खिलाड़ियों को गले लगाने वाला कोई है, जब उसने उन्हें टीवी पर रोते हुए देखा… हां, माय डार्लिंग, उन्हें 1.5 बिलियन लोगों ने गले लगाया है। क्या शानदार जीत और क्या शानदार उपलब्धि!! चैंपियंस – बधाई। वीडियो कॉल पर बच्चों संग बात करते दिखे विराट इसके बाद अनुष्का ने विराट की एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें वे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “और… मुझे इस इंसान से प्यार है। विराट आपको अपना घर कहने की मुझे बहुत खुशी है। अब जाओ और इस जश्न को मनाने के लिए मेरी तरफ से एक गिलास स्पार्कलिंग वाॅटर पियो,।” बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया। विराट को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है। इसके बाद वे अपनी फैमिली के साथ वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए। सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें विराट की आंखों में आंसू देखे जा सकते हैं।
Gwalior CM Rise faculties Information: तकनीकी व्यवधान में फंसा सीएम राइज स्कूल बस सेवा का टेंडर
सीएम राइज स्कूल बस सेवा का टेंडर तकनीकी व्यवधान में फंस गया है। इसके चलते टेंडर खुलने में अब वक्त लग रहा है। इस कारण सीएम राइज स्कूल बस सेवा शुरू होने में विलंब लगेगा और एक जुलाई से स्कूलों में विधिवत कक्षाएं लगना प्रारंभ हो जाएंगी। ऐसे में विद्यार्थी को घर से स्कूल तक आने जाने के लिए बस सेवा की सुविधा फिलहाल नहीं मिल सकेगी। By Ajay Upadhyay Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 10:40:02 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 10:40:02 AM (IST) HighLights टेंडर खुलने में अब वक्त लग रहा है एक जुलाई से स्कूलों में विधिवत कक्षाएं लगना प्रारंभ हो जाएंगी तीन साल बाद भी नहीं हो पाए बसों के टेंडर नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। सीएम राइज स्कूल बस सेवा का टेंडर तकनीकी व्यवधान में फंस गया है। इसके चलते टेंडर खुलने में अब वक्त लग रहा है। इस कारण सीएम राइज स्कूल बस सेवा शुरू होने में विलंब लगेगा और एक जुलाई से स्कूलों में विधिवत कक्षाएं लगना प्रारंभ हो जाएंगी। ऐसे में विद्यार्थी को घर से स्कूल तक आने जाने के लिए बस सेवा की सुविधा फिलहाल नहीं मिल सकेगी। इससे उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि करीब तीन साल पहले खोले गए सीएम राइज स्कूलों को अब तक बस सेवा नहीं मिल सकी। शिक्षा विभाग के सुस्त रवैये का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। भोपाल से नहीं मिला मार्गदर्शन असल में सीएम राइज स्कूलों में बस सेवा शुरू करने के लिए तीसरी बार टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। इस में तकरीबन 60 बिडर ने बस सेवा देने के लिए आवेदन किया, लेकिन इसमें से 100 रूट पर बस सेवा देने के एवज में वित्तीय बिड में शुल्क शून्य भर दिया गया, जबकि कुछ लोगों ने निर्धारित शुल्क 2100 रुपये प्रति छात्र से कहीं अधिक तकरीबन छह हजार रुपये भर दी। यह माना जा रहा है कि यह समस्या आनलाइन आवेदन करते समय तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई है। इसलिए इस विषय में भोपाल स्थित मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके, लेकिन भोपाल से मार्गदर्शन मिलने में जितना वक्त लगेगा उतना ही वक्त टेंडर प्रक्रिया पूरी होने में लगेगा। बस सेवा शुरू होने में दो माह का वक्त लग सकता है वर्षा का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में समय में विद्यार्थियों को आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बस सेवा की बेहद आवश्यकता है, तब बस सेवा विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रही है। क्योंकि लोक सभा चुनाव के चलते टेंडर प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 45 दिन तक रुकना पड़ा। यदि यह प्रक्रिया चुनाव से पहले कर ली जाती तो जुलाई से बस सेवा शुरू की जा सकती थी। लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा अब विद्यार्थी भुगत रहे हैं। वरिष्ठता सूची की जा रही तैयार विधानसभा सत्र एक जुलाई से शुरू हो रहा है और उससे पहले शिक्षकों की वरिष्ठता सूची शासन ने मांगी है। जिसको लेकर दिन रात जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काम किया जा रहा है। ग्वालियर चंबल संभाग के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयारी करने में 12 कर्मचारियों को स्टाफ लगा हुआ है। 1500 लोगों की सूची अभी लगभग तैयार हो चुकी है जिसे लेकर एक कर्मचारी रविवार की शाम को भोपाल के लिए रवाना होगा जो शासन के जिम्मेदारी पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसके आधार पर शिक्षकों की पदोन्नति की जा सकेगी। असल में वरिष्ठता सूची न्यायालय के आदेश पर शासन तैयार करा रही है। बस सेवा के लिए जो टेंडर किए गए थे ,उसमें तकनीकी समस्या आ गई है जिसको लेकर भोपाल से मार्गदर्शन मांगा गया है। मार्गदर्शन मिलने पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जो रूट बचेंगे उनके लिए फिर से टेंडर जारी किया जाएगा। वरिष्ठता सूची शासन के निर्देश पर तैयार की जा रही है। दीपक पांडे, संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग
T20 में जीत के बाद जश्न मना रही थी टीम इंडिया, इधर UP पुलिस ने इस मामले में बताया ‘दोषी’
वर्ल्ड कप में एक तरफ जहां पूरा देश जश्न में डूबा था, तो वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस ने एक मामले में टीम इंडिया को दोषी बताया है। इसको लेकर पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी की है, जो अब काफी वायरल हो रही है। By Bharat Mandhanya Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 09:50:10 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 09:50:10 AM (IST) भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था HighLights टीम इंडिया को लेकर यूपी पुलिस के किया पोस्ट यूपी पुलिस का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल टीम इंडिया ने सात रन से जीता था फाइनल मैच T20 World Cup Ultimate स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल शुरु हो गया और आतिशबाजी की जाने लगी। उधर, ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में भी टीम इंडिया जश्न में डूबी थी, लेकिन विश्वकप से ही जुड़े एक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने टीम को ‘दोषी’ बताया। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को दुनिया भर से बधाई मिल रही थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी थी। इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने टीम इंडिया को ‘दोषी’ बता दिया। पोस्ट में ये लिखा दरअसल, यूपी पुलिस ने अफ्रीका के करोड़ों लोगों का दिल तोड़ने के लिए भारतीय टीम का सजा सुनाई है। यूपी पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ब्रेकिंग न्यूज : भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका का दिल तोड़ने का दोषी पाया गया। 𝑩𝒓𝒆𝒂𝒌𝒊𝒏𝒈 𝑵𝒆𝒘𝒔: Indian bowlers discovered responsible of breaking South African hearts. 𝑺𝒆𝒏𝒕𝒆𝒏𝒄𝒆: Lifelong love from a billion followers! ❤️🏏 #INDvSAFinal#T20WorldCupFinal pic.twitter.com/UPaCzgf6vm — UP POLICE (@Uppolice) June 29, 2024 साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया गौरतलब है कि टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया से साउथ अफ्रीका को सात रनों से शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर लिया था। भारत की ओर से विराट कोहली ने 76 रन बनाए। भारत ने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था, जिसके 17 साल बाद एक बार फिर टीम ने यह खिताब अपने नाम किया है।
जीत के बाद रो पड़े इरफान पठान, बोले- पिछले 10 दिन मेरे लिेए मुश्किल थे, इंडियन टीम को नहीं मालूम ये बात
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने 2007 के बाद एक बार फिर से आईसीसी टी20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी अब रोहित शर्मा ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. पहली बार चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान जीत के बाद भावुक हो गए और उनकी आंखें झलक गई. इस जीत पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि वो पिछले 10 दिन से बेहद मुश्किल में थे. उनके करीबी की मौत की वजह से वो तकलीफ में थे. आईसीसी टी20 विश्व कप के बेहद रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत का इंतजार टीम इंडिया के फैंस 17 साल से कर रहे थे. आखिरी बार 2007 में जब भारत ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी तो इरफान पठान टीम का हिस्सा थे. अब इतने लंबे अंतराल के बाद जब टीम इंडिया फिर से वही कारनामा दोहराने में कामयाब हुई तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाए. Irfan Pathan turn into emotional Particular due to surya Kumar yadav #T20WorldCup2024 #suryakumaryadav #RohitSharma #ViratKohli #RohitSharma #Dhoni #CongratulationsteamIndia #RishabhPant #JaspritBumrah #India#Thala #Southafrica #HardikPandya pic.twitter.com/LUtsfLm8uv — wafii (@mdwafi15) June 29, 2024
‘Padmaavat’ actor Jim Sarbh clarified his assertion | ‘पद्मावत’ एक्टर जिम सर्भ ने अपने बयान पर दी सफाई: बोले- मेरा बयान रणवीर के लिए नहीं था, बढ़ा-चढ़ाकर बोलने वाले एक्टर्स पर की थी टिप्पणी
2 घंटे पहले कॉपी लिंक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। रणवीर के मुताबिक खिलजी के रोल के लिए उन्होंने खुद को 21 दिनों के लिए अपने गोरेगांव वाले घर में लॉक कर लिया था। उन्होंने ये भी कहा था कि उस बारे में वो ज्यादा नहीं बता सकते, क्योंकि वो काफी डार्क एक्सपीरियंस था। इतना ही नहीं एक्टर ने कहा था कि इस किरदार से निकलने में उन्हें काफी मुश्किल हुई थी। रणवीर सिंह के साथ जिम सर्भ। रणवीर का ये बयान साल 2018 में आया था। उसके बाद साल 2023 में क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर जिम सर्भ ने कहा था, कुछ ऐसे भी आर्टिस्ट हैं, जो कहते हैं, ‘आप जानते हैं मैं अपने कैरेक्टर में इतना फंस गया था कि मुझे हफ्तों तक मेंटल थेरेपी करानी पड़ी थी, मैं उस समय ऐसा था कि चुप रहो भाई। आपको उस दिन अपनी लाइनें भी नहीं पता थीं, क्या बकवास है। जिम का ये बयान एक बार फिर से चर्चा में है और कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने इस बयान के जरिए रणवीर सिंह पर निशाना साधा था। वहीं नवाजुद्दीन समेत कई एक्टर्स ने इस मुद्दे पर अपनी राय भी दी। मुद्दे के बढ़ने के बाद जिम सर्भ ने इस पर सफाई दी है। जिम सर्भ ने शेयर किया पोस्ट जिम सर्भ ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मुझे सफाई देना बहुत बेतुका लगता है, लेकिन चूंकि लोग वीडियो और आर्टिकल में जमकर पार्ट ले रहे हैं। मैं बता दूं, मैंने जो कुछ भी कहा था उसमें रणवीर सिंह का कोई जिक्र नहीं है। शेयर किया जा रहा वीडियो ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ के प्रमोशन के दौरान का है। ‘पद्मावत’ रिलीज होने के पूरे 5 साल बाद का। 5 साल तक मेरे पास रणवीर के बारे में कहने के लिए सिर्फ अच्छी बातें थीं- उनके बारे में मैं अभी भी अच्छी बातें करता हूं। मेरा बयान उन एक्टर्स के लिए है, जो अपने प्रोसेस को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं। मुझे यकीन है कि आप सभी ऐसे लोगों से मिले होंगे जो अपना काम करने से ज्यादा अपने काम के बारे में बातें करते हैं। जिम सर्भ का वर्कफ्रंटजिम जल्द ही शेखर कम्मुला की फिल्म कुबेर से टॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन मुख्य भूमिका में हैं। खबरें और भी हैं…
T- 20 Cricket World Cup: भारत की जीत के साथ जश्न में डूबा भोपाल, सड़कों पर उतरे क्रिकेट प्रेमी
भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप फाइनल मैच में ऐतिहासिक विजय मिलने के उपलक्ष्य में जीत का जश्न रविवार को भी चलेगा। सांसद आलोक शर्मा ने जीत की बधाई देते हुए बताया कि, रविवार 11.30 बजे शाहजहांनाबाद के गोलघर पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी के साथ सैकड़ों तिरंगे लहराए जायेंगे और भारत के विश्वकप जीतने पर मिठाइयां बांटी जाएंगी। By Praveen Malviya Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 08:58:32 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 09:12:25 AM (IST) खेलमंत्री विश्वास सारंग भारत की जीत पर रात को सड़क पर जश्न मनाते हुए। इस मौके पर भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। HighLights रात 12 बजे शहर की सड़कों पर दिखी भारत की जीत, लगा जाम हैडलाइट की रोशनी में वाहनों के हार्न पर थिरकते दिखे युवा देर रात तक गलियों से लेकर चौक-चौराहों जमकर हुई आतिशबाजी भोपाल। टी-20 विश्वकप के फाइनल के आखिरी बाल के साथ जैसे ही भारत की जीत हुई पूरे देश के साथ भोपालवासी खुशी से झूम उठे। कुछ ही देर में शहर सड़कों पर उतर चुका था। रात 12 बजे नए शहर की सड़कों से लेकर पुराने शहर की गलियों तक जगह-जगह जाम जैसे हालात बन गए क्योंकि कारों से लेकर दोपहिया वाहनों पर निकले युवा जोश में डूबकर बीच सड़क पर नाच रहे थे। विजयश्री के उत्साह से भरे इन युवाओं के लिए वाहनों की हेडलाइटें रोशनी थी तो वाहन के हार्न संगीत बने हुए थे। एमपी नगर, न्यू मार्केट से लेकर चौक बाजार तक उत्साह का नजारा तो दिखाई दिया ही शहर की कालोनी-कालोनी में लोग देर रात तक अपने घरों से बाहर निकलकर पटाखे फोड़ते और आतिशबाजियां करते दिखाई दिए। बारिश के मौसम में जब पूरा देश घर में आराम कर रहा था। तब रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम इतिहास रच रही थी। 13 साल बाद भारत की झोली में विश्व कप की ट्राफी आई। जैसे ही हार्दिक ने मेच की आखरी गेंद फैंकी पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। राजधानी भोपाल में भी जगह जगह आतिशबाजी होने लगी और क्रिक्केट के दीवाने समूह में घर से बाहर निकल गये इस खुशी में शामिल होने के लिये। देर रात तक जश्न मनाया गया। फाइनल मुकाबले में तो एक बार मैच भारत के हाथों से निकल गया था। उस समय कई भारतीय प्रशंसकों ने टीवी बंद कार दी थी। आईपीएल में बुरी तरह विफल रहे हार्दिक पंड्या ने क्लासेन को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। इसके बाद तो हमारे खिलाडियों ने इतिहास ही बना दिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 फाइनल मैच को देखने के लिए शहर की होटलों, चौराहों, मैदानों खासकर तात्या टोपे स्टेडियम में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गईं थीं। शहर की चाय की दुकानों पर भी खासी भीड़ देखी गई। लोग सुबह से ही भारत को चैंपियन बनने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे थे। जैसे ही भारत ने विश्व जीता वैसे ही रात को युवाओं की टोली वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। मैदानों में सुबह से ही भारतीय टीम को सपोर्ट करता नजर आया। युवा हो या बुजुर्ग सभी के बीच क्रिकेट का खुमार देखा गया। पांचवी बाल पर तय हुई जीत,छठवीं पर घोषणा मैच इतना रोमांचक था कि लोगों की सांसें थमी रहीं। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही डेविड मिलर का बाउंड्री पर जाकर कैच पकड़ा, वहीं से भारत की जीत लगभग तय हो गई। इस कैच के बाद मैच देख रहे दर्शक सूर्या-सूर्या चिल्लाने लगे। क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि, सूर्यकुमार यादव ने सभी का दिल जीत लिया। हार्दिक ने मैच के अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर जैसे ही रवाड़ा को सूर्य कुमार के हाथों झिलवाया तभी भारत की एक गेंद की औपचारिकता बची थी जिसे देखने के बाद खुशी में डूबे दर्शक उछल पड़े और जश्न मनाना शुरू कर दिया।
Indore Crime Information: होटल में तमन्ना के साथ रुका, सुबह उठा तो वो गायब थी और 6 लाख रुपये से भरा बैग भी
उज्जैन का रहने वाला ठेकेदार अपनी दोस्त तमन्ना के साथ इंदौर के एक होटल में रुका था। सुबह-सुबह जब उसकी नींद खुली तो दोस्त रूम में नहीं दिखा। इधर-उधर देखा तो 6 लाख रुपये से भरा बैग भी गायब था। इसके बाद ठेकेदार ने पुलिस ने शिकायत की। पुलिस ने तमन्ना को पकड़कर उसके पास से पैसे बरामद कर लिए। By Prashant Pandey Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 08:48:21 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 09:14:47 AM (IST) दोस्त ने ही दिया धोखा, ले गई पैसों से भरा। – प्रतीकात्मक फोटो HighLights महिला मित्र पर भरोसा कर उसके साथ होटल में ठहरा। पैसा देखकर उसे लालच आ गया और बैग लेकर आ गई। पैसों से भरा बैग उसने घर के पास झाड़ियों में रख दिया। Indore Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र में उज्जैन का ठेकेदार अपनी महिला दोस्त के साथ होटल में रुका था। जब सुबह उठा तो उसका रुपयों से भरा बैग नहीं था। इस पर उसने महिला पर चोरी की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर उससे छह लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को फरियादी हरीश कुमार निवासी उज्जैन ने रिपोर्ट किया कि वह कंसट्रक्शन का कारोबार करता है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए तमन्ना को तलाशा छह लाख रुपये लेकर वह बुधवार को अपनी महिला दोस्त तमन्ना के साथ निपानिया स्थित रामादा होटल में रुका था। सुबह जब उठा तो रुपयों का बैग गायब था और तमन्ना भी नहीं थी। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तमन्ना की तलाश शुरू की तो वह महालक्ष्मी नगर में मिली। उसने पूछताछ में बताया कि रुपये देखकर मन में लालच आ गया था, इसलिए लेकर घर आ गई। आरोपित ने ये रुपये मकान के पास झाड़ियों में छिपा दिए थे। इसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। सुबह उठा तो उड़ गए थे होश रात में तमन्ना के साथ होटल में रुके ठेकेदार हरीश के पास 6 लाख रुपये से भरा बैग था। उसे अपनी दोस्त पर भरोसा था। रातभर वो साथ रहे। इधर तमन्ना ने जब इतने पैसे एक साथ देखे, तो उसके मन में लालच आ गया था। अब वो किसी भी तरह इन पैसों को पाना चाहती थी। रात में जब हरीश की नींद लग गई तो तमन्ना बैग उठाकर वहां से भाग निकली। इसके बाद वो महालक्ष्मी नगर इलाके में अपने घर पहुंची। उसे आशंका थी कि पुलिस इस मामले में उससे जरूर पूछताछ करेगी। तमन्ना ने इसके बाद बैग को घर के बाहर ही कहीं छिपाने का प्लान बनाया। रात में ही उसने आस-पास जगह तलाशी तो झाड़ियां नजर आईं। इसके बाद उसने बैग को उन्हीं के अंदर रख दिया। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
T20 World Cup 2024: जीत के बाद मालामाल हुई टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को भी मिले करोड़ों रुपए, जानें प्राइज मनी
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. यह भारत की टी20 विश्व कप में दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में खिताब जीता था. टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था. इस जीत के बाद टीम इंडिया मालामाल हुई. वहीं, साउथ अफ्रीका को भी करोड़ो रुपए मिले. भारत को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में जीत के बाद को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए. भारतीय रुपये में यह 20.42 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा टीम इंडिया को चमचमाती ट्रॉफी भी मिली. वहीं, साउथ अफ्रीका हार के बाद भी मालामाल हुआ. उन्हें 1.28 मिलियन डॉलर मिले. यानी भारतीय रुपयों में करीब 10.67 करोड़ मिले. तो वहीं, सुपर 8 में बाहर होने वाली टीम को 3.8 करोड़ रुपये मिलेंगे. नौवें से लेकर 12वें स्थान पर रहने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपए दिए गए. IND vs SA Last: टीम इंडिया की जीत के बाद आया सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन, द्रविड़-रोहित को लेकर कही खास बात विराट कोहली को फाइनल के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. उन्हें रिवॉर्ड के रूप में 5000 डॉलर दिए गए. भारतीय रुपए में करीब 4,16,821 रूपए मिले. वहीं जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्हें रिवॉर्ड के रूप में 15000 डॉलर दिए गए. भारतीय रुपयों में करीब 12,50,465 रुपए. टूर्नामेंट की बात करें तो बुमराह ने 8 मैच में कुल 15 विकेट अपने नाम किए. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup, Crew india FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 08:47 IST