आज 11 बजे पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण होगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी अपनी बात रखने के साथ ही देशभर के कई हिस्सों के लोगों से संवाद भी करेंगे। लोकसभा चुनाव के कारण तीन महीने तक इस कार्यक्रम पर ब्रेक लगा हुआ था। By Bharat Mandhanya Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 08:39:47 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 08:39:47 AM (IST) पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’ HighLights ‘मन की बात का’ 111 वां एपिसोड आज लोगों से बुलवाए गए थे कार्यक्रम के सुझाव भाजपा नेता जगह-जगह सुनेंगे कार्यक्रम Mann ki Baat डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों से संवाद करेंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का ‘मन की बात’ का यह पहला कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव भी बुलवाए गए थे। 25 फरवरी को हुआ था आखिरी कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी मन की बात कार्यक्रम 25 फरवरी को किया था। यह इस कार्यक्रम का 110 वां एपिसोड था। इसमें पीएम मोदी ने लोगों से पहली बार मतदान करने वालों से चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव के चलते तीन माह तक यह कार्यक्रम नहीं हो पाया। जगह-जगह सुना जाएगा ‘मन की बात’ भाजपा ने मन की बात कार्यक्रम के लिए खास तैयारी की। भाजपा कार्यालयों सहित अन्य स्थानों पर यह कार्यक्रम सुना जाएगा। जिसमें भाजपा नेता सहित सांस, विधायक और मंत्री शामिल होंगे। लोगों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
Day: June 30, 2024
Anurag Kashyap needed to spend an evening in jail | अनुराग कश्यप को जेल में बितानी पड़ी थी एक रात: शख्स को मार दिया था थप्पड़; शराब पीने की वजह से भी गिरफ्तार हो चुके हैं
56 मिनट पहले कॉपी लिंक अनुराग कश्यप ने हालिया इंटरव्यू में उस दिन का जिक्र किया, जब उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। दरअसल उन्होंने एक शख्स को थप्पड़ मार दिया था, जिस कारण उन्हें पूरी रात लॉकअप में रहना पड़ा। इस वजह से जेल में बितानी पड़ी थी एक रात यूट्यूबर समय रैना के साथ बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा- मैं जेल गया हूं। मैंने एक गलत आदमी को थप्पड़ मार दिया था। इस कारण मुझे एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। जिस आदमी ने मुझे हवालात में डाला था, वो वही आदमी है जिसने मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी। उन्होंने ही मुझे बाहर भी निकलवाया था। शराब पीने की वजह से सऊदी अरब में गिरफ्तार हुए थे कुछ समय पहले अनफिल्टर्ड विद समदीश के एक एपिसोड में अनुराग ने उस घटना का जिक्र किया था, जब उन्हें सऊदी अरब में नशे में होने के कारण गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा था- ज्वालामुखी के फटने की वजह से डेनमार्क से कोई भी फ्लाइट नहीं थी। मैं बहुत थक गया था। टिकट लेने के बाद मुझे 5 घंटे इंतजार करना पड़ा। उस वक्त मेरे पास शराब की बोतल थी। मैं लाउंज में गया और शराब पीने लगा। कुछ समय बाद मैं फ्लाइट में जैसे ही बैठा, वैसे ही बेहोश हो गया। फिर सऊदी अरब में उतरते वक्त ही मुझे गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि मैं नशे की हालत में चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद मुझसे पूछताछ भी की गई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अनुराग कश्यप डिज्नी+ हॉटस्टार की सीरीज ‘बैड कॉप’ में एक्टिंग करते नजर आए हैं। इसमें उनके साथ गुलशन देवैया, हरलीन सेठी और सौरभ सचदेवा भी हैं। यह सीरीज 21 जून को स्ट्रीम की गई है।
Rohit Sharma का T20 इंटरनेशनल से संन्यास, कहा- अलविदा कहने का इससे अच्छा समय कोई नहीं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने सात रनों से मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भारत की जीत के हीरो रहे। इस जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। By Bharat Mandhanya Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 08:09:02 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 08:09:02 AM (IST) T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा HighLights रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में खेले हैं 159 मैच 2007 के वर्ल्ड कप में किया था टी20 में डेब्यू 2021 में बने थे टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma Retired from T20 Worldwide स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। T20 विश्व कप में के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली मिली शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने टी 20 मैच संन्यास का ऐलान किया था, उसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि टी20 इंटरनेशनल में यह उनका आखिरी मैच था। रोहित शर्मा ने खिताब जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘ये मेरा भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा पल नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। मैंने अपने करियर की शुरुआत भी इसी फॉर्मेट से की थी। मैं यही चाहता था। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता था। मैं काफी शिद्दत से ये जीत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरे लिए ये काफी भावुक पल है। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए काफी उत्सुक था। इस बात से खुश हूं कि ये खिताब जीत सका।’ — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024 टी20 में ऐसा रहा रोहित शर्मा का सफर रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके 4231 रन है। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम पांच शतक दर्ज है। वे दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। 2007 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप खेला था।
Gwalior Information: करोड़ों की जमीन से कब्जा हटवाने छह साल से जेयू लगा रहा गुहार
बीते छह साल में प्रशासन को 30 से ज्यादा पत्र भेजने के बाद भी अब तक जीवाजी विश्वविद्यालय की 100 करोड़ की भूमि से कब्जा नहीं हटा है। महलगांव के सर्वे नंबर 869, 871, 872 में जीवाजी विश्वविद्यालय की जमीन है। बीते कई वर्षों से भू माफिया ने जीवाजी विश्वविद्यालय की इस जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा 33 भूखंड बेच दिए थे। By Vikram Singh Tomar Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 08:39:54 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 08:39:54 AM (IST) HighLights प्रशासन के अफसरों को 30 से अधिक पत्र भेजे 100 करोड़ की जमीन पर कब्जा करें बैठे हैं दबंग शेष भूमि पर अब फेंसिंग करेगा जेयू नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। बीते छह साल में प्रशासन को 30 से ज्यादा पत्र भेजने के बाद भी अब तक जीवाजी विश्वविद्यालय की 100 करोड़ की भूमि से कब्जा नहीं हटा है। महलगांव के सर्वे नंबर 869, 871, 872 में जीवाजी विश्वविद्यालय की जमीन है। बीते कई वर्षों से भू माफिया ने जीवाजी विश्वविद्यालय की इस जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा 33 भूखंड बेच दिए थे। इस मामले की वर्ष 2016 में जांच हुई तो जमीन विश्वविद्यालय की साबित हो गई। वर्ष 2018 में कब्जा वापस दिलाने के लिए समिति भी बना दी गई, लेकिन तब से लेकर आज तक प्रशासन उस जमीन का कब्जा वापस नहीं दिला सका है। 100 करोड़ रुपये की इस जमीन से कब्जा हटवाने के लिए पहले जेयू के कुलसचिव अरुण चौहान लगातार कभी कलेक्टर कभी एसडीएम तो कभी संभाग आयुक्त को पत्र लिखते आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अब तक जमीन पर दबंगो का ही कब्जा है। इतना ही नहीं बीते दिनों तो एक व्यक्ति ने जेयू के एक प्लाट को कब्जाने का प्रयास किया था लेकिन जेयू के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उसे ऐसा करने से रोक लिया। हालांकि अब जितनी जमीन खाली है और जेयू के हिस्से में है उसके लिए फेंसिंग करवाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। 32 प्लाट जिनकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है उसके अलावा बाकी के 33 प्लाटों को सुरक्षित करने के लिए जेयू अब उन सभी 32 प्लाटों पर तार फेंसिंग करवा रहा है। उसके बाद कुलगुरु की मौजूदगी में विचार विमर्श करने के बाद उक्त भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं जीवाजी विश्वविद्यालय की अल्कापुरी चौराहे से पास कैलाश नगर स्थित एक जमीन पर बीते दिनों एक अन्य व्यक्ति अपने मालिकाना हक का दावा करके निर्माण कार्य करना चाहता था। उ सने वहां मौजूद बाउंड्री भी तोड़ दी थी। जैसे ही जेयू के अधिकारियों को इस बात का पता चला उन्होंने मौके पर पहुंचकर उस निर्माण कार्य को रुकवाया और प्लाट की बाउंड्री करवाकर वहां जेयू के अधिपत्य का बोर्ड लगा दिया है। 2016 में हुआ सीमांकन का काम पूरा 12 अप्रेल 2016 को तत्कालीन अधीक्षक भू अभिलेख ने सीमांकन दल का गठन करके 26 से 30 अप्रैल 2016 तक टोटल स्टेशन मशीन से सीमांकन किया। तत्कालीन तहसीलदार ने विश्वविद्यालय को बताया कि 65 प्लाट पर कब्जा है, इनमें से 33 खाली हैं और 32 पर मकान बन चुके हैं, इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। पत्राचार हुआ तो नौ अप्रेल 2018 को 33 खाली प्लाट पर जेयू को कब्जा दिलाने के लिए समिति का गठन किया गया था। इसमें अभी निर्माण हो चुके प्लाटों से कब्जा नहीं हटाया गया है। वहीं खाली प्लाटों पर जेयू ने अपना अधिपत्य घोषित कर दिया है। जो प्लाट खाली हैं उन पर फेंसिंग करवा कर कब्जा लिया जा रहा है। वहीं जिन पर निर्माण कार्य हो चुका है उन्हें खाली करवाने के लिए लगातार प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है। -अरुण चौहान, कुलसचिव जेयू।
Indore Information: ड्रिंक एंड ड्राइव केस में कोर्ट ने पकड़ा पुलिस का फर्जीवाड़ा, आरोपितों का नाम काटकर दूसरों का नाम लिखा
इंदौर में पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले केस में दस्तावेजों में छेड़छाड़ की। इसमें आरोपितों का नाम काटकर दूसरे व्यक्ति का नाम लिख दिया गया। इस मामले में कोर्ट ने एक पुलिस उपायुक्त, थाना प्रभारी के साथ आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। By Prashant Pandey Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 07:41:32 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 08:24:52 AM (IST) उपायुक्त जोन-दो अभिनय विश्वकर्मा, लसूड़िया पुलिस थाना प्रभारी तारेश सोनी। HighLights कोर्ट ने एमजी रोड थाना पुलिस को दिया केस दर्ज करने का आदेश। आदेश में लिखा, इससे पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हुआ है। शराब पीकर वाहन चलाने के कई मामलों में दस्तावेजों से छेड़छाड़। Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर जिला न्यायालय ने पुलिस जोन-दो के उपायुक्त, लसूड़िया पुलिस थाना प्रभारी सहित आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि ड्रिंक एंड ड्राइव के कई मामलों में पुलिस अधिकारियों ने संगमत होकर असली आरोपितों की जगह दूसरे व्यक्तियों को प्रस्तुत करवाया, लेकिन यह फर्जीवाड़ा कोर्ट की नजर से बच नहीं सका। न्यायाधीश जयकुमार जैन ने एमजी रोड पुलिस को आदेश दिया है कि वह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 200, 203, 218, 465, 468, 471 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना करे। उक्त धाराएं संज्ञेय प्रकृति की हैं और इनमें अपराध सिद्ध होने पर सात वर्ष तक कारावास का प्रविधान है। कोर्ट ने आदेश में लिखा है कि इन प्रकरणों से पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर प्रश्नचिन्ह उत्पन्न हुआ है। लसूड़िया पुलिस ने आरोपित अभिषेक सोनी के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 (शराब पीकर वाहन चलाना) के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इसमें कहा था कि आरोपित वाहन क्रमांक एमपी 11 जेडसी 5555 को शराब पीकर चला रहा था। दस्तावेजों में की छेड़छाड़ सुनवाई के दौरान कोर्ट के संज्ञान में यह बात भी सामने आई कि उक्त अधिनियम की धारा 185 के तहत दर्ज कई प्रकरणों में दस्तावेजों में काटा-पिटी (छेड़छाड़) की गई है। जिस व्यक्ति की ब्रीथ एनलाइजर से जांच की गई थी। बाद में उसका नाम काटकर किसी अन्य व्यक्ति का नाम लिख दिया गया। कोर्ट ने उक्त आदेश की पुलिस आयुक्त और प्रधान जिला न्यायाधीश को भी प्रेषित की है। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश उपायुक्त जोन-दो अभिनय विश्वकर्मा, लसूड़िया पुलिस थाना प्रभारी तारेश सोनी, एसआई राहुल डाबर, एसआई नरेंद्र जायसवाल, एसआइ महेंद्र मकाश्रे, एसआई कैलाश मर्सकोले, एएसआई राजेश जैन, आरक्षक बेनू धनगर।
T20 World cup 2024: रोहित शर्मा या अक्षर पटेल नहीं… जीत के बाद इस खिलाड़ी को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. यह भारत की टी20 विश्व कप में दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में खिताब जीता था. सीरीज के हीरो रोहित शर्मा या अक्षर पटेल नहीं जबकि जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को कभी निराश नहीं किया है. उन्होंने जब से टीम में एंट्री की है उनका प्रदर्शन ज्यादातर मैचों में कमाल का रहा है. टी20 विश्व कप में भी बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की है. फाइनल मैच के 18वें ओवर में बुमराह ने यानसेन को आउट भारत की मैच पर पकड़ मजूत कर दी. बुमराह ने फाइनल में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो बुमराह ने 8 मैच में कुल 15 विकेट अपने नाम किए. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. IND vs SA Remaining: टीम इंडिया की जीत के बाद आया सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन, द्रविड़-रोहित को लेकर कही खास बात जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद कहा, “मैंने पूरे सीरीज में शांत रहने की कोशिश की. मैं वाकई बहुत खुश हूं, मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है, और हम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इससे बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता. हम बड़े मंच पर खेलते हैं. पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैं बहुत स्पष्ट और शांत महसूस करता था. भावनाएं हावी हो सकती हैं, लेकिन अब काम हो चुका है. उस ओवर में मुझे लगा कि लेंथ बॉल ही विकल्प है, यह रिवर्स-स्विंग थी और मुझे इसे करने में ही खुशी हुई. विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैचविराट ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. कोहली की इस पारी ने टीम इंडिया को दूसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल मुकाबले के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. उन्होंने अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. Tags: Icc T20 world cup, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, T20 World Cup, Staff india FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 07:37 IST
Sharmila Tagore offended over Rajesh Khanna for Intimate Scenes With Farida Jalal | फरीदा जलाल ने सुनाया फिल्म ‘आराधना’ का किस्सा: बोलीं- ‘रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना को शर्मिला टैगोर ने लगा दी थी डांट’
19 मिनट पहले कॉपी लिंक बॉलीवुड वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘आराधना’ में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस के बारे में बात की है। फरीदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो काफी घबराई हुई थीं क्योंकि उन्हें राजेश खन्ना के साथ एक रोमांटिक गाना शूट करना था। फिल्म ‘आराधना’ में फरीदा जलाल और राजेश खन्ना। फरीदा ने कहा, ‘आराधना’ की शूटिंग के दौरान मैं बेहद नर्वस थी। मैं कॉन्वेंट स्कूल में पली बढ़ी थी। मुझे मेरी नानी और मां ने पाला पोसा था। मेरा एक बड़ा भाई था। मैं जब दो साल की थी तभी मेरे पेरेंट्स का तलाक हो गया था तो मुझे पिता का प्यार कभी नहीं मिला। मैं जब फिल्मों में आई तो बहुत संकोची थी क्योंकि बस स्कूल से पास ही हुई थी और मुझे राजेश खन्ना के साथ रोमांटिक गाना शूट करना था।’ न्यूकमर थीं फरीदा, शर्मिला ने की मदद फरीदा ने आगे कहा, ‘आराधना’ के दौरान मैं नई थी और मुझे बिल्कुल भी एक्सपीरिएंस नहीं था। मैंने केवल एक फिल्म की थी और दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इसके साथ मैं फिल्म ‘आराधना’ में भी काम कर रही थी। मुझे रोमांटिक गानों और सींस के बारे में कुछ नहीं पता था। शर्मिला जी ने उस दौरान मेरी काफी मदद की थी। उन्होंने मेरी बहुत देखभाल की और पूरी शूटिंग के दौरान वो काफी प्रोटेक्टिव रहीं। जब भी वो मेरे चेहरे पर उदासी या परेशानी देखती थीं तो तुरंत मेरे पास आकर मेरा हौसला बढ़ाती थीं। यहां तक कि वो राजेश खन्ना को भी डांट देती थीं। फिल्म ‘आराधना’ में शर्मिला और राजेश खन्ना। फरीदा जलाल ने फिल्म के गाने ‘बागों में बहार है’ से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘राजेश खन्ना के साथ इस गाने की शूटिंग करते हुए मैं बेहद घबराई हुई थी। मुझे याद है मैंने डायरेक्टर से कहा कि मुझे एक्स्ट्रा रिहर्सल करनी पड़ेगी। इस पर राजेश खन्ना बोले-कितनी रिहर्सल करनी है? उनकी ये बात सुनकर मैं बेहद परेशान हो गई। शर्मिला जी ने तब मेरा सपोर्ट किया और राजेश खन्ना पर भड़कते हुए बोलीं, ‘तुम ऐसा कैसे कह सकते हो? हम 10 और टेक लेंगे।’ बता दें कि आराधना 1969 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।
Bhilai Information: हैदराबाद में पुलिस को देखकर छत से कूदा सटोरिया, फंसते फंसते बची दुर्ग पुलिस की टीम
केस के नेतृत्व के लिए दुर्ग से एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी को रवाना किया गया। ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किए सभी आरोपितों को अब ट्रांजिट रिमांड पर भिलाई लाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित कैंप क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं घायल युवक सुजीत साव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक मणि नाम का एक अन्य आरोपित उसके साथ वहां पर है। By Navodit Saktawat Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 11:21:14 PM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 11:57:57 PM (IST) दुर्ग पुलिस की टीम तेलंगाना पुलिस की जद में फंसते-फंसते बची। HighLights भिलाई के युवक हैदराबाद में चला रहे थे महादेव बुक का पैनल छत से कूदने वाले की हालत गंभीर, सटोरियों को लेकर भिलाई लौट रही टीम अधिकारियों से चर्चा के बाद तेलंगाना पुलिस ने दुर्ग पुलिस की टीम को छोड़ा नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। हैदराबाद में ऑनलाइन सट्टा एप संचालन की जानकारी मिलने पर वहां पहुंची पुलिस की टीम तेलंगाना पुलिस की जद में फंसते-फंसते बची। जिस स्थान पर ऑनलाइन सट्टा का संचालन किया जा रहा था, पुलिस की टीम वहां पर पहुंची। पुलिस को देखकर एक युवक छत पर भागा और चौथे माले से छलांग लगा दी। वो गंभीर रूप से घायल हो गया। तेलांगना पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वो वहां पहुंची और दुर्ग पुलिस की टीम को ही हिरासत में ले लिया। दुर्ग पुलिस के जवानों ने अपना पहचान भी बताया, लेकिन तेलांगना पुलिस मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने तेलंगाना पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद टीम को छोड़ा गया। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने सटोरियों का ट्रांजिट रिमांड लिया और उन्हें लेकर भिलाई के लिए रवाना हुई है। जानकारी के अनुसार एसीसीयू द्वारा गठित टीम में शामिल आठ पुलिस कर्मी हैदराबाद गए थे। टीम में सुपेला थाना के एएसआइ सोनी, सिपाही राजीव रंजन सिंह, राकेश चौधरी, तिलेश्वर राठौर, भावेश पटेल, सगीर खान और मुरलीधर सहित कुल आठ लोग शामिल थे। पुलिस का दावा है कि वे लोग एक नाबालिग अपहृता और एक सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सवा करोड़ की ठगी करने वालों की जानकारी मिलने पर टीम को वहां पर रवाना किया गया था। इसी दौरान सुपेला पुलिस ने शुक्रवार की शाम को सर्कस मैदान के पास सुपेला से रूआबांधा बस्ती गायत्री मंदिर के पास निवासी विनय कुमार यादव (28) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। उसके पास से मिले मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि वो महादेव बुक और लोटस बुक के पैनलों का संचालन कर रहा था। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो हैदराबाद के साईं ऐमु रेसीडेंसी गोली डोडी में कमरा नंबर 303 को किराये पर लेकर वहां पर आनलाइन सट्टा संचालित करवा रहा है। हैदराबाद में पहले से पहुंची टीम को इसकी जानकारी मिली तो टीम वहां पहुंची। वहां पर सट्टा खिलाने वाला कैंप-1 निवासी सुजीत साव नाम का युवक पुलिस को देखते ही पहचान गया और छत की ओर भागा। पुलिस उसके पीछे पीछे भागी तो उसने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगा दिया। इसके बाद तेलंगाना पुलिस ने दुर्ग पुलिस की टीम को हिरासत में ले लिया था। साथ ही वहां पर सट्टा खिला रहे एक अपचारी समेत सात अन्य आरोपितों को भी हिरासत में लिया। दुर्ग पुलिस के अधिकारियों ने जब तेलांगना पुलिस के अधिकारियों से बात की तो दुर्ग पुलिस की टीम को वहां से छोड़ा गया। इन आरोपितों को लेकर लौट रही पुलिस बी चंदू पिता गणेश चंदू (20) निवासी कैंप-1 भिलाई अभिषेक पिता उत्तम वर्मा (33), निवासी जामुल हिमांशु चौहान पिता विनोद चौहान (23) निवासी कैंप-1 प्रगति नगर उदय पिता संतोष (22) निवासी कैंप-1 भिलाई आदित्य पांडेय पिता कन्हैया पांडेय (20) निवासी कैंप-1 भिलाई एक अपचारी बालक पुलिस की टीम वहां पर दो मामलों की जांच के लिए पहुंची थी। तभी हैदराबाद में ऑनलाइन सट्टा के संचालन की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने वहां भी दबिश दी। पुलिस को देखकर एक आरोपित छत से कूद गया था। तेलांगना पुलिस द्वारा दुर्ग पुलिस की टीम को हिरासत में लिए जाने की बात अफवाह है। वैसी कोई भी घटना नहीं हुई थी। दुर्ग पुलिस की टीम आरोपितों को लेकर भिलाई लौट रही है। ऋचा मिश्रा, एएसपी क्राईम
Bilaspur Court docket Information : सेवानिवृत्त सब इन्सपेक्टर के विरूद्ध जारी वसूली आदेश को हाई कोर्ट ने किया रद
30 अप्रैल 2018 को 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया गया। सेवानिवृत्ति के पश्चात सेनानी 11 वीं बटालियन, जांजगीर चाम्पा द्वारा उसके विरूद्ध वसूली आदेश जारी किया गया। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 11:58:38 PM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 11:58:38 PM (IST) वसूली गई राशि छह फीसद ब्याज के साथ याचिकाकर्ता को करना होगा वापसनईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता कर्मचारी को राहत दी है। पुलिस विभाग द्वारा जारी वसूली आदेश पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआइजीपी) छग सशस्त्र बल एवं सेनानी 11वीं बटालियन, जांजगीर चाम्पा को नोटिस जारी कर याचिकाकर्ता से वसूल की गई राशि छह प्रतिशत ब्याज के साथ वापस करने का निर्देश दिया है। मरियानुस टोप्पो 11वीं बटालियन, जांजगीर-चाम्पा में सब इन्सपेक्टर (मोटर ट्रेनिंग) के पद पर पदस्थ थे। 30 अप्रैल 2018 को 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया गया। सेवानिवृत्ति के पश्चात सेनानी 11 वीं बटालियन, जांजगीर चाम्पा द्वारा उसके विरूद्ध वसूली आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा कि उसे सेवाकाल के दौरान त्रुटिपूर्ण ढंग से वेतनवृद्धि प्रदाय किये जाने से अधिक वेतन का भुगतान किया गया है। वसूली आदेश के खिलाफ मरियानुस टोप्पो ने अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं दुर्गा मेहर के माध्यम से हाई कोर्ट बिलासपुर के समक्ष रिट याचिका दायर की। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टेट आफ पंजाब विरूद्ध रफीक मसीह (2015), पंजाब एवं हरियाणा विरूद्ध जगदेव सिंह (2016), थामस डेनियल विरूद्ध स्टेट आफ केरला (2022) के मामले में दिए गए फैसले का हवाला दिया। अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि किसी भी तृतीय श्रेणी कर्मचारी, सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) कर्मचारी को यदि सेवाकाल के दौरान त्रुटिपूर्ण ढंग से वेतन का भुगतान कर दिया गया है तो उस कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के पश्चात किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जा सकती है। अधिवक्ता ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर सुनवाई का अवसर भी नहीं दिया गया। मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद वर्मा के सिंगल बेंच में हुई। मामले की सुनवाई के पश्चात सिंगल बेंच ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित न्यायदृष्टांतों के आधार पर याचिकाकर्ता के विरूद्ध जारी वसूली आदेश को निरस्त कर दिया है। सिंगल बेंच ने उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआइजीपी) छग सशस्त्र बल एवं सेनानी 11वीं बटालियन, जांजगीर चाम्पा को नोटिस जारी कर याचिकाकर्ता से वसूल की गई राशि छह प्रतिशत ब्याज के साथ वापस करने का निर्देश दिया है।
दलेर मेहंदी का सांग और विराट-अर्शदीप की जुगलबंदी…जीत के बाद का यह VIDEO देख आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
हाइलाइट्स टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया ने जमकर मस्ती की.भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.मैच के बाद अर्शदीप-विराट ने जमकर डांस किया. नई दिल्ली. टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जीत के बाद पूरा देर रात तक जश्न में डूबा नजर आया. देश के कोने-कोने से नाचने-गाने की तस्वीरें देखने को मिली. मैच के बाद टीम इंडिया के सदस्यों ने भी अपने ही अंदाज में जमकर जश्न मनाया. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका को परास्त करने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नाचते हुए नजर आ रहे हैं. मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी के गाने ‘तुनुक तुनुक तुन….’ पर विराट कोहली पंजाबी अंदाज में एक साथ जुगलबंदी कर नाचते नजर आए. इस वीडियो में पीछे मोहम्मद सिराज और टी20 वर्ल्ड कप देखने वेस्टइंडीज पहुंचे रिंकू सिंह को भी देखा जा सकता है. वो भी जीत के जश्न में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. मैच के बाद का एक अन्य वीडियो भी इस वक्त चर्चा में है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित टीम इंडिया के अन्य सदस्य मिलकर कोच राहुल द्रविड़ को उठाए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें:- विराट ने खेली धांसू पारी, फिर भी अर्धशतक ठोककर नहीं लहराया बल्ला… आखिर वजह क्या थी? #SAvIND #SAvsIND #T20WorldCup #BallaChalegaCupAaega #TeamIndia #BharatArmy #COTI pic.twitter.com/evLLKFWzJ7 — The Bharat Military (@thebharatarmy) June 29, 2024