Day: November 15, 2024

ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भिड़ेंगी भारत-बांग्लादेश की टीम, पिच से लेकर संभावित टीम के बारे में जानें…

ग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है, जहां माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो करेंगे। यह स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। By Anurag Mishra Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 10:09:32 PM (IST) Up to date Date: Solar, 06 Oct 2024 07:05:05 AM (IST) ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश का मैच। HighLights भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच 6 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव। ग्वायिर का स्टेडियम 210 करोड़ की लागत से बना है। राजदिल शिवहरे, नईदुनिया ग्वालियर। ग्वालियर में पूरे 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वनवास 6 अक्टूबर को खत्म होने जा रहा है। यहां नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरिज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारत की यंग ब्रिगेड कानपुर में 2-0 टेस्ट सीरिज हार चुकी बांग्लादेश की टीम नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में मुकाबले के लिए उतरेंगी। बांग्लादेश के कप्तान शांतो के अनुसार उनकी पूरी टीम नई ऊर्जा और जोश के साथ मुकाबले के लिए तैयार है। टेस्ट टीम से सिर्फ पांच खिलाड़ियों को टी-20 सीरिज में मौका दिया है। इधर भारतीय टीम में टेस्ट टीम का एक भी खिलाड़ी टी-20 टीम में नहीं हैं। बता दें, 30 हजार दर्शक क्षमता वाले 210 करोड़ की लागत से बने नये स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। इससे पूर्व ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच 24 फरवरी 2010 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन का व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाया था। रविवार शाम साढ़े सात बजे जैसे ही टी-20 मैच की पहली गेंद फिंकेगी वैसे ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ग्वालियर की वापसी हो जाएगी। मैच में मेजबान या मेहमान टीम का कोई भी खिलाड़ी पहली सफलता लेगा वो इस मैदान के रिकॉर्ड के रूप में हमेशा-हमेशा के लिए अंकित हो जाएगा, क्योंकि ग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की वापसी के साथ-साथ ये पहला टी-20 मैच हो रहा है। सभी खिलाड़ी पहली बार आए ग्वालियर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को छोड़कर सभी खिलाड़ी पहली बार ग्वालियर आए हैं। गंभीर वर्ष 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेलने आए थे। बांग्लादेश टीम का यहां पहला दौरा है। पहले बल्लेबाजी वाली टीम बनाएगी अच्छे रन माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर मनोहर जामले ने दावा किया है कि मैच में टॉस महत्वपूर्ण नहीं होगा। फटाफट फॉर्मेट है, इसलिए जिसका दिन होगा वो कमाल करेगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180-200 रन बना सकती है। मौसम ठंडा है, ओस भी पड़ना है। पूरे मैदान में पांच दिन लगातार कैमिकल का छिड़काव किया है, इसलिए ओस केवल घास की पत्तियों पर ठहर जाएगी। बल्लेबाज और गेंदबाज को पिच का स्वभाव एक जैसा मिलेगा। संभावित टीमें भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव। बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन कुमार दास, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब , रकीबुल हसन।

मोहम्मद शमी की दमदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम, कभी भी आ सकता है टीम इंडिया से बुलावा

नई दिल्ली. एक साल बाद मैदान पर लौटने वाले मोहम्मद शमी ने जिस अंदाज में वापसी की है, उसने भारतीय फैंस को खुश कर दिया है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की हालत खराब कर दी है. उन्होंने मध्य प्रदेश के 4 बैटर्स को आउट किया और जो टीम एक विकेट पर 106 रन बनाकर मजबूती से आगे बढ़ रही थी, उसे 167 रन पर आउट होने को मजबूर कर दिया. मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर में रणजी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच से मोहम्मद शमी मैदान पर वापसी कर रहे हैं. शमी पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल के बाद चोटिल हो गए थे. शमी करीब एक साल तक बाहर रहने के बाद अब फिट हैं और उन्होंने इसका सबूत भी दे दिया है. परदे में छिपकर क्यों प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, क्या छिपा रहे हैं खिलाड़ी, क्या पहले भी किया है ऐसा, जानिए सबकुछ मध्य प्रदेश ने मैच के पहले दिन पश्चिम बंगाल को 228 रन पर समेटने के बाद एक विकेट पर 101 रन बना लिए थे. हर कोई उम्मीद कर रहा था कि मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश की टीम बंगाल पर लीड ले लेगी. लेकिन जब मैदान पर मोहम्मद शमी हों तो रन बनाना आसान नहीं होता. मध्य प्रदेश के बैटर्स को भी इस बात का पता चल गया, जब उनका सामना शमी से हुआ. शमी ने 3 बैटर्स को किया बोल्डमोहम्मद शमी ने मैच के पहले दिन 10 ओवर बॉलिंग की, लेकिन विकेट उनसे दूर ही रहा. सुपर स्टार पेसर ने इसकी भरपाई गुरुवार को की और एक के बाद एक 4 विकेट झटक लिए. खास बात यह कि उन्होंने तीन बैटर्स को बोल्ड किया और एक बैटर को विकेटकीपर साहा के हाथ कैच करवाया. शमी की अगुवाई में उनके भाई मोहम्मद कैफ और सूरज जायसवाल ने भी दो-दो विकेट झटके. एक विकेट रोहित कुमार को मिला. ऑस्ट्रेलिया से आ सकता है बुलावाइस तरह जिस बंगाल पर पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा था, उसने मध्य प्रदेश पर 61 रन की लीड ले ली. मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी का रास्ता खुल गया है. हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुला लिया जाए. भारतीय टीम करीब दो महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. Tags: Mohammed Shami, Ranji Trophy, Staff india FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 13:07 IST

Israel Iran Battle: इजरायल की एक और कामयाबी, एयर स्ट्राइक में नसरल्लाह का दामाद भी मारा गया, अब क्या करेगा ईरान

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन नेत्यनाडू और उनकी सेना ईरान पर बड़ा हमला की योजना बना रहे हैं, जिसमें परमाणु ठिकानों और तेल स्रोतों को निशाना बनाया जाएगा। इसके बाद अमेरिका भी एक्शन में है। हालांकि जो बाइडन ईरान के परमाणु ठिकानों और तेल स्रोतों पर हमले के पक्ष में नहीं हैं। By Arvind Dubey Publish Date: Thu, 03 Oct 2024 10:23:17 AM (IST) Up to date Date: Thu, 03 Oct 2024 02:31:27 PM (IST) हसन जाफर अल-कासिर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का दामाद था। HighLights अब आरपार की लड़ाई के मूड में इजरायल नसरल्लाह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को ईरान पर और प्रतिबंध लगा सकता है US एजेंसी, यरुशलम (Israel Iran Battle 2024)। ईरान के हमले के बाद इजरायल आरपार की लड़ाई के मूड में है। ताजा खबर यह है कि गुरुवार सुबह इजरायल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ी एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया। लेबनान में बीते 24 घंटों में 46 लोगों की मौत हुई है, जबकि 85 से अधिक घायल हैं। इस बीच, खबर है कि इजरायल किसी भी वक्त ईरान के परमाणु और तेल ठिकानों पर हमला कर सकता है। इस सूचना के बाद अमेरिका में भी हलचल तेज है। खुद राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार अपडेट ले रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल के रुख से सहमत नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि ईरान के परमाणु ठिकानों और तेल संसाधनों पर हमला किया जाए। बाइडन ने जोर दिया कि इजरायल को आनुपातिक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के खिलाफ अब अमेरिका पूरी तरह से इजरायल के साथ आ गया है। ईरान के खिलाफ अमेरिका कुछ अन्य पाबंदियां लगाने की घोषणा भी कर सकता है। एयर स्ट्राइक में मारा गया नसरल्लाह का दामाद हसन जाफर अल-कासिर इजरायल की सेना ने लेबनान के साथ ही सीरिया में भी एयर स्ट्राइक की है। सीरिया की राजधानी दमिश्क में उस समय इजरायल को बड़ी सफलता हाथ लगी जब हमले में हसन जाफर अल-कासिर मारा गया। हसन जाफर अल-कासिर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का दामाद था। इस हमले में लेबनान के दो और लोग मारे गए थे। बता दें, हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए ही ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइलें दागी थी। Israel Iran Battle: भारतीय शेयर बाजार पर असर इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग के बाद पहली बार गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार खुला। जैसी कि आशंका जताई जा रही थी, शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 995.92 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 83,270.37 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 269.80 अंक फिसलकर 25,527.10 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। इजरायल और ईरान में टकराव की आशंका से विश्व बाजार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमत में ढाई प्रतिशत तक का उछाल आया है। लेबनान में 8 इजरायली सैनिकों की मौत हिजबुल्ला के प्रभाव वाले दक्षिणी लेबनान में जबरदस्त जंग छिड़ी है। यहां हिजबुल्ला ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें इजरायल के आठ सैनिक मारे गए और 27 घायल हो गए। मारे गए सैनिकों में तीन कैप्टन स्तर के अधिकारी हैं। इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के 20 लड़ाकों को मारने का दावा किया है।

Accident in Budaun: यूपी के बंदायू में दीपावली के दिन बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले में लोग दीपावली मनाने के लिए टेंपो से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में टेंपो एक ट्रैक्टर से टकरा गया और 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। By Prashant Pandey Publish Date: Thu, 31 Oct 2024 11:20:34 AM (IST) Up to date Date: Thu, 31 Oct 2024 11:44:54 AM (IST) दीपावली पर घर लौटने की खुशी मातम में बदली। प्रतीकात्मक तस्वीर HighLights नोएडा से मजदूरी करके गांव लौट रहे थे परिवार। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत। सूचना मिलने के बाद डीएम और पुलिस पहुंची। नईदुनिया न्यूज नेटवर्क, बंदायू(Accident in Budaun)। उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले में दीपावली के दिन आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक लोग टेंपो से दीवाली मनाने के लिए अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मुजरिया चौराहे के नजदीक टेंपो की एक ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके टेंपो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से कुछ लोग बेहोश हो गए थे। आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। इसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। टक्कर में कई लोगों को गंभीर चोट आई है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। मजदूरी कर घर लौट रहे थे परिवार जानकारी के मुताबिक टेंपो में सवार लोग नोएडा में मजदूरी कर दीपावली मनाने के लिए लौट रहे थे। एक ही पल में उनकी सारी खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के मुताबिक हादसा मुजरिया थाना इलाके में सहसवान-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ। टेंपो तेज रफ्तार में था, इसी दौरान उसके सामने एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने में टेंपो ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ और वह ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में एक ही गांव के दो लोग और एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी पहुंचे मौके पर बंदायू जिले में हुए इस बड़े सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद जिले के डीएम और एसएसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इन्होंने सभी घायलों से उनका हाल भी जाना। टक्कर के बाद आई थी धमाके जैसी आवाज मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक दोनों वाहन बहुत ही तेज रफ्तार में थे। टक्कर के बाद तेज धमाके जैसी आवाज आई। हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया, जिसे बचाने के लिए टेंपो ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ी थी। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दीपावली पर हुए इस हादसे को जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया।

vidya balan work doubly onerous to match as much as Madhuri Dixit Bhool Bhulaiyaa 3 | माधुरी दीक्षित के साथ डांस पर विद्या बालन बोलीं: मेरे लिए उनके स्टेप्स मैच करना बहुत बड़ी बात थी, दिनभर बस रिहर्सल करती थी

4 दिन पहले कॉपी लिंक विद्या बालन ने 17 साल बाद भूल भुलैया 3 में अपने फेमस किरदार मंजुलिका को फिर से निभाया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने को लेकर अपने डर के बारे में बात की। साथ ही यह भी शेयर किया कि फिल्म की सफलता उनके लिए कितनी जरूरी है। विद्या ने कहा कि वह चाहती हैं कि महिला-केंद्रित फिल्में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आएं। विद्या बालन ने फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर कहा, ‘जितना मैंने सोचा था, उससे कई ज्यादा अच्छा महसूस हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने यह कभी सोचा ही नहीं था कि 17 साल बाद मैं फिर से भूल भुलैया करूंगी और मंजुलिका को जिंदगी में वापस लाऊंगी। मुझे यह भी उम्मीद नहीं थी कि मुझे इसके लिए इतनी मोहब्बत मिलेगी। मैं बहुत खुश हूं, बहुत खुश हूं कि फिल्म इतनी अच्छी तरह से चल रही है। यह अब तक मेरी सबसे बड़ी सफलता है।’ विद्या की मानें तो इस फिल्म को करने से उन्हें दो बड़े मौके मिले हैं। पहला तो उन्होंने अपना फेमस किरदार मंजुलिका को फिर से निभाया। दूसरा उन्हें जीवन में एक बार मशहूर डांसर और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का मौका मिला। विद्या बालन ने कहा, ‘मैं खुद को डांसर नहीं मानती। लेकिन अगर मुझे एक्टर के तौर पर डांस करना पड़े, तो मैं उस पर मेहनत करूंगी। जब डांस माधुरी दीक्षित के साथ करना हो, तो और भी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है। जो लोग पहले माधुरी के साथ डांस कर चुके हैं, जैसे ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर, वे सभी डांसर हैं। तो मैंने सोचा, अगर मुझे यह मौका मिल रहा है, तो मुझे दोगुनी मेहनत करनी चाहिए। फिर मैंने सोचा, बस मजा लें और इसका आनंद लें, क्योंकि उनके जैसा डांस करने की कोशिश करने का कोई फायदा नहीं, लेकिन मैंने अपनी पूरी कोशिश की।’ खबरें और भी हैं…

बाजार में बूम: दीपावली को लेकर बाजार में दिखने लगी रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ सजने लगी दुकानें

दीपावली पर्व को लेकर अभी डेड़ सप्ताह का समय है, लेकिन बाजार में पर्व की रौनक दिखने लगी है। जहां बाजार में दुकानें सजने लगी हैं। वही लोगों की भी शुरू हो गई है। मौजूदा स्थिति में कपड़ा बाजार में जमकर खरीदी हो रही है। साथ ही सोने-चांदी की पूछपरख बढ़ गई है। इसी तरह रंगबिरंगी झालर, लाइट, दीये की बिक्री ने भी जोर पकड़ लिया है। By Manoj Kumar Tiwari Publish Date: Tue, 22 Oct 2024 10:14:01 AM (IST) Up to date Date: Tue, 22 Oct 2024 11:45:06 PM (IST) नगर के सभी बाजार में ग्राहकों की भीड़ HighLights कपड़े, लाइट, दीये आदि की जोरों से हो रही बिक्री। सोना-चांदी व अन्य प्रकार की आभूषण की पूछपरख। धनतेरस को गाड़ी घर लाने लोगों कर रहे मशक्कत। नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस 29 अक्टूबर से होगी। 30 को नरक चौदस और 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा (मुख्य दिवाली) का पर्व मनेगा। वही एक नवंबर को गोर्वधन पूजा और दो नवंबर को भाईदूज मनेगा। उत्साह, उमंग के इस त्योहार को मनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। इसी के तहत बाजार में रौनक लौट आई है और लोगों का पर्व को लेकर उत्साह देखकर दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि सुबह से बाजार में भीड़ उमड़ रही है और लोग अपने-अपने स्तर पर खरीदारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में व्यापारियों को भी समझ आ गया है कि इस बार दीपावली के लिए बाजार बूम करने लगा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए दुकानों की सजावट भी शुरू हो गई है। साथ ही दीपावली से संबंधित दुकानों में भीड़ उमड़ रही है। आने वाले दो से तीन दिनों के बाद बाजार में और भी भीड़ उमड़ेगी जो पूरे पर्व तक रहेगा। बनने लगी है मिठाई व पकवान दीपावली पर्व को लेकर मिठाई दुकानदारों में भी तैयारी तेज हो गई है। शहर का खोवा मंडी हो या फिर सभी छोटे-बड़े मिष्ठान दुकानें हो, सभी में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट मिठाई बनने लगी है। दिवाली में काजू बर्फी, काजू, गजक, काजू और केसर, लडडू के साथ अन्य प्रकार की मिठाइयों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। कपड़ा बाजार में रौनक कपड़ा बाजार में अभी से रौनक आ चुका है। इसकी मुख्य वजह यह है कि पर्व के दौरान इन कपड़ों दुकानों में इतनी अधिक भीड़ रहती है कि मनपसंद रेडीमेंट कपड़े मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग पर्व के लिए अभी से कपड़ा खरीदकर रहे हैं, ताकि पर्व के दौरान उन्हें छटे हुए कपड़ा न खरीदना पड़े। सोना-चांदी व आभूषण बाजार भी है तैयार सोना-चांदी व अन्य प्रकार की आभूषण की पूछपरख अभी से होने लगी है। हालांकि ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदते हैं, पर अभी से अपने पसंद के अनुसार सोने-चांदी के आभूषण बुक कराया जा रहा है। वहीं खरीदी धनतेरस को की जाएगी। इस बार ज्वेलर्स वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं। आटो मोबाइल सेक्टर में तेजी आटो मोबाइल लाइन में अभी से तेजी आ गई है। दो-पहिया वाहन से लेकर चार पाहिया वाहन पहले से बुक कराए जा चुके हैं। गाड़ी खरीदने के लिए लोगों को मशक्कत करना पड़ रहा है। हालत यह है कि अभी ग्राहकों के पसंद के अनुसार से गाड़ी के कलर नहीं मिल पा रहे है। ऐसे में जो भी गाड़ी मिल रही है, उसे बुक कराया जा रहा है।

Cricket Tremendous Sunday: महिला विश्व कप में IND-W vs PAK-W मुकाबला, ग्वालियर में होगी IND vs BAN पुरुष टीमों की भिड़ंत

महिला टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला बहुत अहम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आज जीत जरूरी है। वहींं, टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सफाया करने के बाद पुरुष टीम नए उत्साह के साथ मैदान पर उतरेगी। By Arvind Dubey Publish Date: Solar, 06 Oct 2024 08:09:20 AM (IST) Up to date Date: Solar, 06 Oct 2024 10:56:50 AM (IST) ग्वालियर में प्रैक्टिस सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी। HighLights सूर्यकुमार यादव हैं टी20 टीम के कप्तान ग्वालियर में मौसम साफ रहने का अनुमान शाम 7 बजे से शुरू होगा यह मुकाबला स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (T20 Cricket Information)। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज सुपर संडे है। महिला टी20 विश्व कप में जहां भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होगा। वहीं, टेस्ट सीरीज के बाद आज से भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला शाम 7.00 बजे से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान महिला मुकाबला दुबई में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। Gwalior climate report ग्वालियर में आज मौसम साफ रहेगा। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में बारिश बाधा बनी थी, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, आज ग्वालियर में बारिश की आशंका नहीं है। वैसे भी पूरे मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी हो चुकी है। स्थानीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को धूप रहेगी और मैच के दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। IND vs BAN 1st T20 Enjoying XI भारत की संभावित टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव. बांग्लादेश की संभावित टीम: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब. भारत-बांग्लादेश मैच के विरोध हिंदू महासभा का बंद आज नव निर्मित माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश की टीम के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के विरोध में हिन्दू महासभा ने दोपहर एक बजे तक लश्कर बंद का आह्वान किया। हिन्दू महासभा बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बंद किया है और मैच को रद्द कर बांग्लादेश को वापस भेजने की मांग की है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. जयवीर भारद्वाज, जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा, महिला प्रवक्ता अर्चना सिंह चौहान ने बताया कि नजर बाग मार्केट व्यापारी संघ, सुभाष मार्केट दुकानदार संघ, गांधी मार्केट दुकानदार संघ, सोना चांदी व्यापारी संघ, सराफा बाजार व्यापारी संघ दौलतगंज, दाल बाजार व्यापार मंडल, लोहिया बाजार व्यापारी संघ को पत्र देकर बंद की अपील की है। मैच से पहले एक बजे हिन्दू महासभा भवन दौलतगंज पर बांग्लादेश में हिंसा का शिकार हुए हिंदुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

हार्दिक की हीरोपंती पर लगेगी लगाम,दो खिलाड़ियों को तैयार करने का बन चुका है पूरा प्लान, नितिश रेड्डी और रमनदीप पर टीम मैनेजमेंट की निगाहें

नई दिल्ली. चढ़ते सूरज को दुनिया सलाम करती है ये  कहावत सबसे ज्यादा कहीं फिट बैठती है तो वो हैं क्रिकेट का मैदान. फर्श के अर्श पर और अर्श से फर्श पर आते किसी भी क्रिकेटर के लिए कोई नई बात नहीं हैं. यानि मैदान पर हीरोपंती बहुत दिन तक नहीं चलती. ये बात सब पर लागू होती है फिर वो चाहे नया खिलाड़ी हो या हार्दिक पांड्या जैसा सीनियर खिलाड़ी. हार्दिक पांड्या उन खिलाड़ियों में एक रहे है जिनकीजितनी  डिमांड रहती है उतना ही सप्लाई पर सवाल. हार्दिक टेस्ट मैच खेलते नहीं, वनडे सीरीज में वो कभी कभी नजर आते है और टी 20 में उनका स्ट्राइक रेट भी गिर रहा है है इकॉनॉमी रेट का तो बस पूछिए मत.ऐसे में सवाल ये उठता है कि लगातार फॉर्म में गिरावट के बाद हार्दिक की डिमांड क्यों है . हार्दिक की हीरोपंती पर लगाम जरूरी  हार्दिक अपने आपको अगर हीरो समझते है तो उसके पीछे की बड़ी वजह उनका ऑलराउंडर कैटेगरी में एकाधिकार था . पिछले कुछ सालों हार्दिक देश में उपलब्ध एकमात्र ऑलराउंडर थे जो तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते थे. और जब भी टीम  एशिया से बाहर सीरीज खेलने जाती थी तो टीम मैनेजमेंट पांड्या के हाथ पैर जोड़ने लगती थी . पर समय के साथ हालात और प्रदर्शन भी बदलते गए. आज टीम के पास दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर है जो लगातार हार्दिक को चैलेंज कर रहे है. हार्दिक के करियर में पहली बार ऐसा हुआ है कि दूसरे के प्रदर्शन का दबाव से पांडेया का खेल बिगड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में हार्दिक पांड्या लगातार दबाव में चल रहे है दूसरे टी-20 में पांड्या का  स्ट्राइक रेट और तीसरे में खराब गेंदबाजी जमकर चर्चा में है . पांड्या के  विकल्प तैयार है  इस समय हार्दिक को एक नहीं बल्कि दो-दो ऑलराउंडर्स से खतरा है एक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम का हिस्सा है तो वहीं दूसरी तरफ रमनदीप सिंह ने उनके सामने टी 20 में डेब्यू किया और अपने पहले मैच में  सबको प्रभाैवित किया. दोनों ऑलराउंडर्स में सबसे खास बात ये है कि दोनों हर फर्मेट खेलने को तैयार है. दोनों के पास बल्लेबाजी में बड़े शॉट्स की रेंज है तो गेंदबाजी में रफ्तार के स्विंग कराने का माद्दा. फिल्डिंग में भी वो टीम को बड़ा योगदान देते है . नितिश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया और अपने खेल से सबको प्रभावित किया था तभी टेस्ट टीम के दरवाजे भी उनके लिए खुल गए. वहीं रमनदीप ने भी पहले मैच में जिस अंदाज से बल्लेबाजी की उससे संकेत मिले कि वो कितने तैयार हो कर आए है .रमनदीप सिंह और नितिश रेड्डी दोनों घरेलू क्रिकेट में बैट बॉल के साथ शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में पहुंचे है वहीं हार्दिक है जिनको डोमेस्टिक क्रिकेट से परहेज है. साफ है कि सेलेक्टर्स के सामने अब विकल्प है और अब वो पांड्या की मनमानी नहीं चलने देंगे और उनके पास पिक एंड चूज करने के मौके भी कम होंगे. Tags: Hardik Pandya, India vs Australia, India vs South Africa, Tilak Varma FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 14:05 IST

Israel-Hezbollah Battle: धमाकों से दहला बेरूत, इजरायल ने हिजबुल्लाह के फील्ड कमांडर का किया काम तमाम

Israel-Hezbollah Battle: इजरायली सेना ने कहा कि वेस्ट बैंक के टुल्कारम में हमास नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया है। इस हमले में 18 लोगों की मौत हुई है। IDF ने कहा कि यह हमला हमास के प्रमुख और उसके सहयोगियों को निशाना बनाकर किया गया है। By Kushagra Valuskar Publish Date: Fri, 04 Oct 2024 08:38:18 AM (IST) Up to date Date: Fri, 04 Oct 2024 08:42:26 AM (IST) हवाई हमले में मारा गया हमास नेटवर्क का प्रमुख। एजेंसी, बेरूत। Israel-Hezbollah Battle: इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के फील्ड कमांडर को मार गिराया। इजरायली सेना एयर स्ट्राइक के बाद ग्राउंड ऑपेशन चला रही है। इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि वायुसेना के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में हिजबुल्लाह कमांडर की जान चली गई है। लेबनान की तरफ से भी इजरायल पर रॉकेट और ड्रोन से हमला किया गया। ये हमला मेतुला इलाके में हुआ, जिसमें मोर्टार भी दागे गए। इजरायल के मुताबिक इनमें से अधिकांश रॉकेट्स को नष्ट कर दिया गया। इधर, इजरायल सेना ने दक्षिणी लेबनान के 25 गांवों को खाली करने को कहा है। नसरल्लाह का दामाद मारा गया इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर के मारे जाने का दावा किया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, इजरायली सेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। लेबनान में 28 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ डॉक्टर टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा कि इजरायली हमलों से लेबनान में बीते 24 घंटों में 28 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो गई। ट्रेडोस ने कहा, लगातार हमलों के कारण स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं। वहीं, गाजा में हमास के डी फैक्टो पीएम रवही मुश्ताहा के मारे जाने की खबर है। ईरान को जवाब देने की तैयारी में इजरायली सेना ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। अब इजरायल मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है। तेल अवीव के घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के अनुसार, इजरायल ईरान की तेल उत्पादक संयंत्रों और बिजली संयंत्रों को निशाना बनाएगा। अगर ऐसा होता है तो ईरान की अर्थव्यवस्था को झटका लगेगा।

दीवाली पर CM Yogi ने कहा- सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का होगा राम नाम सत्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली समारोह में सामाजिक एकता का संदेश दिया, जाति और भाषा के नाम पर बांटने वालों की निंदा की। सीएम ने कहा- हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा। अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे। By Neeraj Pandey Publish Date: Thu, 31 Oct 2024 06:38:41 PM (IST) Up to date Date: Thu, 31 Oct 2024 06:41:11 PM (IST) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली समारोह में सामाजिक एकता का संदेश दिया HighLights CM ने कहा- सामाजिक एकता का महत्व, जाति और भाषा से ऊपर सीएम बोले- रामलला का भव्य मंदिर बनने से अयोध्या की पहचान पूरी सीएम योगी ने कहा- सुरक्षित माहौल में ही संभव है विकास और समृद्धि जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दीपावली समारोह मनाते हुए सामाजिक एकता का संदेश दिया। सीएम ने कहा कि कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है, कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है, कोई अव्यवस्था पैदा करने का काम कर रहा है। बांटने वाले इन तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है। जो काम त्रेतायुग में रावण ने किया, वही काम बांटने वाले कर रहे हैं। अयोध्या की पहचान पूरी मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समाज सुरक्षित माहौल में ही समृद्धि को प्राप्त कर सकता है। 500 वर्षों बाद प्रभु रामलला का भव्य मंदिर बनने से अयोध्या की पहचान पूरी हुई है। उन्होंने सनातन धर्म और भारत के आपसी संबंध को मजबूत बताते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। यह वह राज्य है जहां सभी को बिना भेदभाव लाभ मिलता है। सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को दो टूक सीएम बोले, हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा। अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे। गुंडागर्दी का, अराजकता, दंगा कराने का। ये कहीं ताड़का को भेजेंगे, कहीं खर दूषण को भेजेंगे। कहीं चण्ड मुण्ड को लेकर जाएंगे, अव्यवस्था पैदा करेंगे। अब ऐसे तत्व जानते हैं कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा वह राम नाम सत्य की ओर चला जाएगा। सीएम ने कहा कि अब कोई जबरन कानून हाथ को लेगा तो उसे मालूम है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर चला जाएगा। कोई राह में किसी बहन-बेटी की इज्ज़त से खिलवाड़ करेगा तो उसे पता है कि यह रास्ता उसे दुर्योधन और दुशासन की गति प्रदान कर देगा। कोई दंगा कराकर पर्व और त्योहारों में खलल डालने का काम करेगा तो उसे भी अंजाम पता है। योगी ने वनटांगिया समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सात साल पहले इस गांव में एक भी पक्का मकान नहीं था, जबकि आज हर घर पक्का है। उन्होंने वनटांगिया के लोगों को समाज के विकास में शामिल करने की आवश्यकता बताई, ताकि वे भटकाव से बच सकें।