Costs For Gold And Silver Right now: अगर, आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको आज सोना 1519 रुपए सस्ता मिलेगा। 24 कैरेट सोने की कीमत 75 हजार 321 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत में आज 2554 रुपए की कमी आई है। By Anurag Mishra Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 02:04:35 PM (IST) Up to date Date: Tue, 12 Nov 2024 02:04:35 PM (IST) सोने के भाव में लगातार गिरावट जारी। (फोटो क्रेडिट- मेटा एआई) HighLights 12 नवंबर को सोने की कीमत में कमी आई है। 11 नवंबर के रेट से 1519 रुपये सस्ता मिलेगा सोना। चांदी का भाव 88305 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। बिजनेस डेस्क, इंदौर। सोने में इनवेस्ट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह रिस्क फ्री रिटर्न की गारंटी देता है। भारत में त्योहार के सीजन में सोने की खरीददारी बढ़ने से कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में आपके लिए सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 12 नवंबर को सोने के दाम में कमी आई है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 15190 रुपये की कमी आई है। 12 नवंबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 75 हजार 321 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 11 नवंबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 1519 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी का भाव 88 हजार 305 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 11 नवंबर से 2554 रुपये की कमी आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 11 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 76840 रुपये थी। 12 नवंबर को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 75321 रुपये हो गई है। 11 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 90859 रुपये थी। 12 नवंबर को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 88305 रुपये हो गई है। 12 नवंबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 75019 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 68994 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 56491 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 44063 रुपये हो गई है। भारत के 7 प्रमुख महानगर शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव लखनऊ (Gold Value In Lucknow) 75440 इंदौर (Gold Price In Indore) 75340 मुंबई (Gold Value In Mumbai) 75340 जयपुर (Gold Price In Jaipur) 75480 दिल्ली (Gold Value In Delhi) 75440 कानपुर (Gold Price In Kanpur) 75440 मेरठ (Gold Price In Meerut) 75440 मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।
Day: November 15, 2024
250°F पर ओटी के औजारों को साफ करने वाली मशीन का खुल गया ढक्कन, दो कर्मचारी झुलसे
मध्य प्रदेश के उज्जैन के मैक्स अस्पताल में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ऑपरेशन थियेटर में औजारों को साफ करने वाली ऑटो क्लेव मशीन का ढक्कन अचानक खुल गया। इसके बाद वहां मौजूद दो कर्मचारी झुलस गए। By Prashant Pandey Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 12:15:28 PM (IST) Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 12:22:49 PM (IST) नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन(Max Hospital Ujjain)। उज्जैन शहर के नानाखेड़ा स्थित मैक्स अस्पताल में गुरुवार को गंभीर हादसा हो गया। ऑपरेशन थियेटर के औजारों को ऑटो क्लेव मशीन से किटाणु रहित किया जा रहा था। उसी दौरान मशीन का ढक्कन खुल गया। इससे वहां काम कर रही युवती व युवक बुरी तरह झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है। अस्पताल की लापरवाही के कारण सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने दस दिन के लिए लाइसेंस निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं मामले की जांच की जा रही है। औजारों को किटाणु रहित कर रहे थे नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि मैक्स केयर अस्पताल में गुरुवार दोपहर मीनाक्षी पुत्री करणसिंह परमार उम्र 25 वर्ष निवासी मक्सी, हालमुकाम नागझिरी दूसरे कर्मचारी अखिलेश पुत्र कालूजी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पिपलोन हालमुकान रतन एक्सटेंशन कॉलोनी के साथ काम कर रही थी। दोनों ऑपरेशन थियेटर में उपयोग में आने वाले उपकरण व औजारों को ऑटो क्लेव मशीन में किटाणु रहित कर रहे थे। मशीन में गर्म पानी की भाप से औजारों को किटाणु रहित किया जाता है। उसी दौरान एकाएक मशीन का ढक्कन खुल गया था। जिससे मीनाक्षी व अखिलेश बुरी तरह झुलस गए। पहले बरगलाते रहे, हालत देखी तो इंदौर भेजने को कहा हादसे की जानकारी मिलने पर सीएमएचओ डा. अशोक पटेल ने टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार को मौके पर भेजा था। जहां अस्पताल के कर्मचारी उन्हें छोटा हादसा होने व कर्मचारियों को मामूली झुलसना बताया था। मगर जब डॉ. परमार ने दोनों कर्मचारियों की हालत देखी तो इसकी जानकारी सीएमएचओ को दी। इसके बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए इंदौर भेजने के निर्देश दिए गए। ऑटो क्लेव रजिस्टर नहीं दिया, लाइसेंस किया निरस्त गंभीर हादसा होने की जानकारी के बाद सीएमएअचो डॉ. अशोक पटेल मौके पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों से आटो क्लेव रजिस्टर बुलवाया था। मगर कर्मचारियों ने उन्हें काफी देर तक बरगलाया कि रजिस्टर अलमारी में रखकर ताला लगाकर कर्मचारी कहीं चले गए हैं। इस पर सीएमएचओ डॉ. पटेल ने कमरा सील करने को कहा, वहीं अस्पताल का लाइसेंस दस दिन के लिए निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए। मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। चार माह से काम कर रही थी युवती अस्पताल संचालक सदीपसिंह बैस ने कहा कि अस्पताल में काम करने वाली मीनाक्षी परमार चार माह से अस्पताल में ऑटो क्लेव का काम कर रही थी। वहीं अखिलेश को भी ट्रेनिंग के लिए रखा गया था। ऑटो क्लेव मशीन एक तरह से औजारों व उपकरणों को किटाणु रहित करने का कुकर है। मशीन का ढक्कन जल्दी खोलने से भाप निकलने के कारण दोनों कर्मचारी झुलसे है। इनके उपचार की व्यवस्था की गई है। धमाके की आवाज के बाद झुलसी हालत में नीचे पहुंचे थे कर्मचारी अस्पताल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे अस्पताल में जोरदार धमका होने की आवाज सुनाई दी थी। इससे एक खिड़की का कांच भी फूट गया था। इसके बाद युवती व युवक झुलसी अवस्था में अस्पताल के नीचे आ गए थे। दोनों जलने के कारण काफी तड़प रहे थे। इसके बाद दोनों को अस्पताल कर्मचारी ऊपर ले गए थे। 250 डिग्री फारनेहाइट रहता है तापमान ऑटो क्लेव स्टीम स्टेरलाइजर में 250 डिग्री फारनेहाइट का तापमान रहता है। इसमें गर्म पानी के साथ भाप रहती है। इससे ऑपरेशन करने वाले औजारों व उपकरणों में सूक्ष्म किटाणु मर जाते हैं। इसके बाद उपकरणों का उपयोग ऑपरेशन के लिए होता है।
गुजराती काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं ट्रंप, अमेरिकी खुफिया तंत्र में मची खलबली
भारतीय मूल के गुजराती काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप जो जिम्मेदारी देने जा रहे हैं, उसे लेकर अमेरिका के खुफिया समुदाय में खलबली मच गई है। दरअसल, उन्होंने ‘गवर्नमेंट गैंगस्टर्स: द डीप स्टेट, द ट्रुथ एंड द बैटल फॉर अवर डेमोक्रेसी’ नाम से एक किताब लिखी थी, जिसे ट्रंप ने अपने अगले कार्यकाल का रोडमैप बताया है। By Shashank Shekhar Bajpai Edited By: Shashank Shekhar Bajpai Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 12:20:26 PM (IST) Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 12:20:26 PM (IST) न्यूयॉर्क में जन्मे काश का परिवार मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। HighLights मूल रूप से गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है काश पटेल का परिवार। अमेरिकी खुफिया समुदाय के बारे में कट्टरपंथी विचार रखते हैं काश पटेल। उनकी किताब को ट्रंप ने बताया भ्रष्टाचारी को उजागर करने वाला रोडमैप। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह भारतीय मूल के गुजराती काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं, जिससे अमेरिकी खुफिया विभाग में हलचल बढ़ गई है। अपने इस कार्यकाल में ट्रंप शीर्ष पदों पर अपने वफादार व्यक्तियों का स्थान दे रहे हैं। इसकी वजह है कि वह इस बार अपने सहयोगियों के दबाव में न आएं, जैसा कि पहले कार्यकाल के दौरान कई मामलों में देखने को मिला था। लिहाजा, इस बार उन्होंने गुजराती मूल के काश पटेल (kash patel) को बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए चुना है। बताया जा रहा है कि काश पटेल को एफबीआई में शीर्ष पद दिया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले उनको सीआईए प्रमुख बनाए जाने की चर्चा चल रही थी। मगर, उस पद पर ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी जॉन रैटक्लिफ को नामित किया। पटेल के आने से क्यों मची खलबली? काश पटेल के एफबीआई में आने की चर्चा से ही अमेरिका के खुफिया समुदाय में खलबली मच गई है। दरअसल, वह अमेरिका के खुफिया समुदाय के बारे में कट्टरपंथी विचार रखते हैं। इसके बारे में वह ‘गवर्नमेंट गैंगस्टर्स: द डीप स्टेट, द ट्रुथ एंड द बैटल फॉर अवर डेमोक्रेसी’ नाम से एक किताब लिख चुके हैं। ट्रंप कह चुके हैं कि पटेल की किताब उनके अगले कार्यकाल का खाका होगी। यह हर भ्रष्टाचारी को उजागर करने वाला एक शानदार रोडमैप है। हम गैंगस्टर्स से व्हाइट हाउस की ताकत को वापस लाने और सभी सरकार पदों को स्वतंत्र बनाने में मदद करने के लिए इस ब्लूप्रिंट का इस्तेमाल करेंगे। यह है काश पटेल का प्रोफाइल 44 साल के काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है। न्यूयॉर्क में जन्मे काश का परिवार वडोदरा का रहने वाला है। काश पटेल ने करियर की शुरुआत वकालत के पेशे से की। फिर वो ट्रंप प्रशासन में शामिल हुए और उनके वफादार बने। माता-पिता युगांडा में रहते थे, वो पूर्वी अफ्रीका से US गए थे। काश ने रिचमंड विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। न्यूयॉर्क में आने के बाद उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की। एलन मस्क को दी बड़ी जिम्मेदारी बताते चलें कि ही में उन्होंने उद्योगपति एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का नेतृत्व सौंपा है। इस काम में उनका साथ भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी करेंगे। यह विभाग सरकारी दक्षता को बढ़ाने का काम करेगा। इनका काम सरकारी नौकरशाही को खत्म करना, गैरजरूरी नियमों को हटाना, व्यर्थ व्यय में कटौती करना और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करेंगे। अमेरिका के इतिहास में यह बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा। ट्रंप ने एलन मस्क को सरकारी खर्चे कम करने और देश को मुनाफे में ले जाने वाली नीतियां बनाने का बड़ा जिम्मा सौंपा है।
Varun Chakravarthy: 5 विकेट लेने के बाद भी दूसरे टी20 में टीम को जीत नहीं दिला सकते वरुण चक्रवर्ती… खुद बताया, क्यों है सबसे ज्यादा मलाल
दूसरे टी20 में भी दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया। पहले टी20 में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में सिर्फ 124 रन ही बना सकी। मेजबान टीम ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य साहिल कर लिया। By Arvind Dubey Publish Date: Mon, 11 Nov 2024 08:31:34 AM (IST) Up to date Date: Mon, 11 Nov 2024 08:31:34 AM (IST) विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती को बधाई देते टीम के अन्य सदस्य। HighLights शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन खाता नहीं खोल पाए लक्ष्य की पीछा करने में एक समय मुश्किल में थी अफ्रीकी टीम मैन ऑफ द मैच चुने गए ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए नाबाद 47 रन एजेंसी, गकेबरहा (IND vs SA T20 Collection 2024)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार रात गकेबरहा में खेला गया। भारतीय टीम को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए। यह पहला मौका रहा जब वरुण टी20 में एक साथ पांच विकेट चटक पाए। मैच के बाद वरुण ने बताया कि 10 नवंबर को उनके बेटे का दूसरा जन्मदिन था। वो चाहते थे कि इस जीत के साथ बेटे को बर्थडे गिफ्ट दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैच के बाद वरुण ने कहा, मैं चाहता था कि भारत मैच जीते, क्योंकि यह दिन मेरे लिए खास है। तेज गेंदबाजी वाली पिच पर वरुण का मैजिक टीम इंडिया 124 रन से छोटे लक्ष्य को बचाने मैदान पर उतरी थी। पिच भी स्पिनरों के लिए मददगार नहीं थी। फिर भी वरुण ने पारी के मध्य में शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मेहनत करने को मजबूर किया। वरुण ने चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिए। वरुण ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को चकमा देकर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद पारी के अंतिम ओवर में क्लासेन और मिलर को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया। हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स और गेरलैंड कोएत्ज़ी के कारण दक्षिण अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा। आवेश खान के महंगे ओवर से पलटा मैच वरुण चक्रवर्ती और अन्य गेंदबाजी की मेहनत के कारण मैच भारत की पकड़ में था। वहीं आवेश खान ने 17वां ओवर किया, जो महंगा साबित हुआ। आवेश खान ने 12 रन का ओवर फेंका और अचानक दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी हो गई। इसके बाद उन्हें 12 गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी, जिसे 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। कप्तान ने भी की वरुण की तारीफ मैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी वरुण की सराहना की और शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय गेंदबाजों को श्रेय दिया। सूर्या ने कहा, किसी टी20 मैच में 124 रनों का बचाव करते हुए यदि कोई गेंदबाजी पांच विकेट लेते है, तो यह अविश्वसनीय है। सूर्या ने बताया कि वरुण ने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है और वह इस मौके का इंतजार कर रहे थे। अभी सीरीज में दो गेम बाकी हैं। अभी बहुत मजा आने वाला है।
IND VS SA: अबकी बार 200 पार तो ट्रॉफी के साथ बोनस पर भी हो सकता अधिकार, सभी बल्लेबाजों को स्ट्राइक रेट की दिखानी होगी धार
नई दिल्ली. सीरीज का सरताज और रिकॉर्ड्स का राजा बनने का मौका किसी भी कप्तान को मिले तो वो दोनों हाथों से उस पर अपना नाम लिखना चाहेगा.जोहेनिसबर्ग के मैदान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार के पास सीरीज जीतने के साथ साथ एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है. मजे की बात ये है कि रिकॉर्ड बना दिया तो सीरीज जीतना काफी हद तक आसान हो जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है और जोहेनिसबर्ग जीते तो सीरीज सूर्यकुमार की अगुआई में भारतीय टीम के नाम हो जाएगी साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव केन विलियमसन के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं, पर इसके लिए टीम इंडिया को 200 या उससे ज्यादा रन बनाने होंगे। भारतीय टीम अगर ऐसा कर लेती है तो सूर्यकुमारबतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगें. रिकॉर्ड बुक कर रही है सूर्यकुमार का इंतजार बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने अब तक 16 मैच खेले हैं जिसमें से भारतीय टीम ने 9 बार 200 रन या उससे ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है. वहीं केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने 75 मैचों में 9 बार ये कमाल किया था. अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर चौथे मैच में 200 या उससे ज्यादा रन बना लेती है तो सूर्यकुमार यादव केन विलियमसन को पीछे छोड़ देंगे. वैसे फॉर्जोम देखा जाए तो हेनिसबर्ग इसका गवाह बन सकता है. विराट हैं नंबर 1 सबसे ज्यादा बार 200 पार करने वाली टीम के कप्तान के तौर पर वैसे तो विराट का नाम दर्ज है. विराट कोहली की कप्तानी में 50 मैचों में 12 बार 200 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था। सूर्यकुमार अभी इस लिस्ट में केन विलियमसन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं और उनके पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है जबकि केन तीसरे नंबर पर चले जाएंगे। साफ है सीरीज के साथ साथ सूर्या के पास अपने कप्तानी के रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका है. Tags: Aiden Markram, Arshdeep Singh, India vs South Africa, Rinku Singh, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Varun Chakravarthy FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 11:57 IST
ट्रंप के जीतते ही सऊदी अरब में जुटे 50 से ज्यादा मुस्लिम देशों के नेता, पेश किया 33 सूत्री प्लान
खाड़ी में जारी संघर्ष के बीच सोमवार को सऊदी अरब में महत्वपूर्ण अरब-इस्लामिक सम्मेलन हुआ। इसमें पहुंचे 50 से ज्यादा मुस्लिम देशों के नेताओं ने सभी इस्लामिक देशों को इजरायल के खिलाफ एकजुट करने की बात उठाई। साथ ही 33 सूत्री प्लान भी पेश किया गया। इस दौरान अल-अक्सा मस्जिद का मुद्दा भी उठाया गया। By Shashank Shekhar Bajpai Edited By: Shashank Shekhar Bajpai Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 01:47:00 PM (IST) Up to date Date: Tue, 12 Nov 2024 07:57:16 PM (IST) सऊदी अरब में हुए अरब-इस्लामिक सम्मेलन में पहुंचे 50 से अधिक मुस्लिम देशों के नेता। HighLights कार्यक्रम का एजेंडा सभी इस्लामिक देशों को इजरायल के खिलाफ एकजुट करना। सऊदी अरब समेत कई देशों ने इजरायल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की। सऊदी ने की फिलिस्तीनियों के जनसंहार की निंदा, इजरायल तुरंत रोके कार्रवाई। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत चुके हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को होगा। इसके बाद वह आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद की शक्ति हासिल कर पाएंगे। मगर, इससे पहले ही खाड़ी क्षेत्र के इस्लामिक देशों में हलचल तेज हो गई है। खाड़ी में जारी संघर्ष के बीच सोमवार को सऊदी अरब में एक महत्वपूर्ण अरब-इस्लामिक सम्मेलन किया गया। इसमें 50 से ज्यादा देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा सभी इस्लामिक देशों को इजरायल के खिलाफ एकजुट करना था। सऊदी अरब समेत कई देशों ने इजरायल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की। ईरान के राष्ट्रपति सम्मेलन में नहीं पहुंचे हालांकि, इस बैठक में शामिल होने के लिए ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान नहीं पहुंचे। उन्होंने इसकी वजह अपनी व्यस्तता को बताया है। इस सम्मेलन में सभी इस्लामिक देशों ने पहली बार लेबनान, गाजा, फलस्तीन में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाई है। सभी देशों ने इजरायल के हमलों को तुरंत रोकने की अपील भी की है। सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दो टूक कहा कि फलस्तीनियों के जनसंहार की सऊदी अरब निंदा करता है। इजरायल को तुरंत अपनी कार्रवाई रोक देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलीस्तीन स्वतंत्र देश है और उसको इंडिपेंडेंट कंट्री का दर्जा मिलना चाहिए। सभी मुस्लिम देश एकजुट हों- तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन सम्मेलन ने तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने गाजा में हो रहे ‘नरसंहार’ की बात उठाई। उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों को एकजुट होकर जिस तरह से इसकी आलोचना करनी चाहिए, वैसी नहीं की जा रही है। गाजा की वर्तमान दशा इसी का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिमी देश पूरी तरह से इजरायल का समर्थन कर रहे हैं। सम्मेलन में 33 सूत्री मसौदा पेश करते हुए फलस्तीन के प्रति समर्थन जाहिर किया गया है। साथ ही लेबनान, ईरान, इराक और सीरिया की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की गई। सम्मेलन में यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद के मुद्दा पर भी चर्चा हुई। मुस्लिम नेताओं ने आरोप लगाया कि अल अक्सा मस्जिद की पवित्रता का इजरायल बार-बार उल्लंघन कर रहा है। इसके अलावा, इजरायल-गाजा संघर्ष खत्म करवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की गई है। संयुक्त राष्ट्र की तरफ से फलस्तीन की समस्याओं का समाधान करने पर भी जोर दिया गया।
UPPSC Examination Protest: छात्रों के आंदोलन के आगे झुकी सरकार, एक दिन में होगी UPPCS की परीक्षा
UPPSC Examination Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा में वन डे वन डे वन शिफ्ट का मंजूरी दे दी है। प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के चलते आयोग ने गुरुवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया है। By Anurag Mishra Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 04:26:20 PM (IST) Up to date Date: Thu, 14 Nov 2024 04:59:14 PM (IST) प्रयागराज में छात्रों की जीत एजेंसी, लखनऊ। (UPPSC Examination Protest) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा में वन डे वन डे वन शिफ्ट का मंजूरी दे दी है। प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के चलते आयोग ने गुरुवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया है। बता दें कि छात्रों ने पिछले चार दिनों से प्रयागराज में आयोग कार्यालय के सामने नॉर्मलाइजेशन और दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षाओं का विरोध कर रहे थे। बता दें कि प्रयागराज में हजारों छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि आयोग द्वारा कराई जाने वाली स्टेट पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा में लागू होने वाले ‘नॉर्मलाइजेशन’ को खत्म कर दिया जाए। परीक्षाओं के ऐलान के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन इसके साथ ही कई शिफ्टों में होने वाली इन परीक्षाओं को एक ही शिफ्ट में कराने की मांग छात्र कर रहे थे। आयोग की तरफ से इन दोनों परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद से ही छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। हालांकि, बीते सोमवार से ये विरोध प्रदर्शन तेज हो गया था। दिसंबर में होनी है परीक्षा UPPSC Examination Date बताते चलें कि यूपी लोकसेवा आयोग ने 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने की तैयारी की थी। पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा होनी थी। वहीं, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होनी थी।
Three deaths occurred one after the other in B-Prak’s home, singer left heartbroken when spouse requested did you bury my child | बी-प्राक के घर एक-एक कर हुई थीं तीन मौतें: कहा- बेटे का शव सबसे जिंदगी की भारी चीज, पत्नी ने पूछा- दफना आए, शक्ल तो दिखा देते
8 मिनट पहले कॉपी लिंक तेरी मिट्टी, मन भरया और सब कुछ ही मिटा देंगे जैसे कई बेहतरीन गानों का आवाज देने वाले बी-प्राक ने हाल ही में बताया है कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया, जब वो बुरी तरह टूट गए थे। उनके घर में एक-एक कर पहले पिता, फिर चाचा और फिर बेटे की डेथ हुई थी, जिससे परिवार पर बुरा असर पड़ा था। सिंगर ने ये भी बताया है कि मृत बेटे को उठाना उनकी जिंदगी की सबसे भारी चीज थी। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में सिंगर बी-प्राक ने अपने बुरे वक्त को याद कर कहा है, चाचा का सबसे पहले निधन हुआ और फिर एक महीने भी नहीं हुए थे फादर चले गए, साल 2021 में। फिर 2022 में दूसरा बेटा। मैं बहुत नेगेटिव हो गया था। घर में ऐसा माहौल हो गया था, बता नहीं सकता। ऐसा टाइम कभी किसी की जिंदगी में न आए। लेकिन उसके आगे जो टाइम आया, वो हर एक की लाइफ में आए। पिता के साथ बी-प्राक। आगे सिंगर ने कहा, जब मेरे चाचा की खबर आई तो मैं एक शो में था। मुझे स्माइल करना था, क्योंकि हम आर्टिस्ट हैं। आर्टिस्ट की यही जिंदगी है। फिर 24 दिसंबर 2021 को पिता की खबर आई। उस समय भी मेरा शो था क्रिसमस का। उस दिन मुझे जाना ही पड़ा। फिर जून में बेटे की। उसके बाद हमारी लाइफ पूरी बदल गई। मुझे समझ नहीं आता था कि मैं पत्नी मीरा को कैसे समझाऊं। मुझे कुछ समझ नहीं आता था। मैं उसे बोलता रहा कि बेटे को डॉक्टर्स देख रहे हैं, क्योंकि अगर हम बोल देते तो वो झेल ही नहीं पाती। आगे उन्होंने कहा, अगर लाइफ में मुझे कुछ भारी लगा है, किसी को उठाना, तो वो अपने बेटे की बॉडी है। उससे भारी मैंने लाइफ में कुछ नहीं उठाया। इतना भार, एक इतने से बच्चे का, ये सबसे भारी चीज थी मेरी लाइफ की। मैं अपनी मां से कह रहा था कि हम क्या करने आ रहे हैं। मैंने तो इतना भार कभी जिंदगी में नहीं उठाया। जब मैं वापस हॉस्पिटल आया, तो मीरा नीचे रूम में आ गई थी। उसने मुझे देखकर कहा, दफना आ आए बच्चे को। मुझे दिखा तो देते। वो बहुत बुरा टाइम था। हमने जिंदगी में सब खो दिया था। इतने नेगेटिव हो गए, आज तक वो मुझसे इस बात से नाराज है कि मैंने उसे बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया। बताते चलें कि साल 2019 में बी-प्राक ने मीरा से शादी की थी। इस शादी से 2020 में उन्हें एक बेटा आदाब है। साल 2022 में उनके घर दूसरे बेटे का जन्म होने वाला था, हालांकि जन्म के समय ही उसकी मौत हो गई थी। कपल ने उसका नाम फाजा तय किया था। ……………………………………….. इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- पंजाबी सिंगर दिलजीत को नोटिस:पटियाला पैग-पंज तारा गाने पर रोक, हैदराबाद कॉन्सर्ट में बच्चों को मंच पर बुलाने पर पाबंदी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में हैं। कल यानी शुक्रवार (15 नवंबर) को हैदराबाद में उनका कॉन्सर्ट है। तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया है। पूरी खबर पढ़िए… खबरें और भी हैं…
भोपाल के मिसरोद इलाके में संदिग्ध अवस्था में दंपति की आग से जलकर मौत
राजधानी के मिसरोद इलाके में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना घटित हुई, मकान में आग लगने से पति और पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना इतनी भीभत्स है कि दोनों के अवशेष भी पूरी तरह नहीं मिले है। पुलिस इसकी जांच में जुटी गई है। By prashant vyas Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 11:04:50 AM (IST) Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 11:43:14 AM (IST) आग में जलने के बाद कमरे की हालत। HighLights बेड पर पड़े मिले दोनों के शव आसपास का सामान भी जला दोनों फूल माला बेचते थे। नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मिसरोद इलाके के जाटखेड़ी में एक दंपति की संदिग्ध अवस्था में आग से जलकर मौत हो गई। दंपति रात को अपने कमरे में सोए हुए थे, गुरुवार सुबह घर से धुआं निकलते देख लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके शव बेड पर जली हुई अवस्था में मिले। साथ ही उनके बेड के आसपास रखा सामान भी जला हुआ मिला। पुलिस दोनों की मौत को प्रारंभिक तौर पर हादसा मान है, लेकिन घटना के सही कारणों की जांच में जुटी है। मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय सतीश बिराड़े और उनकी 24 वर्षीय पत्नी, नई बस्ती जाटखेड़ी में रहते थे। दोनों की करीब तीन साल पहले शादी हुई थी और वे फूल-माला बेचने का काम करते थे। सतीश के माता-पिता और अन्य परिजन भी उनके पड़ोस में रहते हैं। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे कालोनी वालों को सतीश के कमरे से धुआं निकलता दिखाई दिया, सूचना मिलने पर स्वजन सतीश के घर पहुंचे तो भीतर से बंद दरवाजा को तोड़ा, जहां सतीश और आम्रपाली के जले हुए शव बेड पर पड़े मिले।
Shani Margi: मार्गी हुए शनि, 12 राशि के लिए खुलेंगे उन्नति के द्वार
शनि देव अभी कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और वक्री अवस्था में है। 15 नवंबर की रात से वे फिर सीधी दिशा में चलेंगे। इसका सभी 12 राशियों(Shani Margi 2024 Rashifal) मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन के जातकों पर असर दिखेगा। By Prashant Pandey Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 02:30:39 PM (IST) Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 11:38:07 AM (IST) शनि के मार्गी होते ही व्यापार व्यवसाय में परिवर्तन होगा। फाइल फोटो HighLights सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मामलों में बड़े परिवर्तन होंगे। शनि के मार्गी होने से बंद पड़े हुए कामों में फिर तेजी आएगी। साथ ही कुछ लोगों को पद मिलेगा, तो कुछ लोग पद मुक्त होंगे। नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन(Shani Margi 2024 November)। नवग्रहों में ऊर्जा का कारक ग्रह माने जाने वाले शनि कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार रात 8.30 बजे मार्गी होंगे। शनि के मार्गी होते ही 12 राशि के जातक राहत का अनुभव करेंगे। कुछ राशि के जातकों के लिए उन्नति व प्रगति के द्वार खुलेंगे। सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक मामलों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। शनिदेव के मार्ग परिवर्तन का असर उज्जैन विकास व नगर निगम की कार्यप्रणाली में बदलाव के दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। व्यापार व्यवसाय में परिवर्तन होगा ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया शनि ग्रह वर्तमान में कुंभ राशि पर गोचर कर रहे हैं और वक्री अवस्था में हैं। 15 नवंबर की रात 8:30 बजे शनि ग्रह मार्गी हो जाएंगे शनि के मार्गी होते ही व्यापार व्यवसाय में परिवर्तन होगा। बंद पड़े कामों की गति तेज होगी, जिन लोगों ने नया व्यापार व्यवसाय शुरू किया है उन्हें राहत का अनुभव होगा। बाहरी स्रोतों के माध्यम से व्यापार की क्रिया विधि बढ़ सकेगी जिससे आर्थिक मामलों के नुकसान रिकवर होंगे। शनि की सीधी चाल दिखाएगी कमाल, यह होगा शनि मंगल के दृष्टि संबंध के कारण पेट्रोकेमिकल से जुड़े उत्पादन में परिवर्तन होगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोकेमिकल के बाजार में उतार-चढ़ाव का संकेत हैं। जो लोग बाजार की मांग के अनुरूप सेवा व उत्पाद इकाई का शुभारंभ करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय बेहद अनुकूल साबित होगा, जो नए स्टार्टअप्स को सफलता दिलाएगा। शनि को न्याय का देवता माना गया है, इसलिए शनि के मार्गी होते ही प्रशासनिक, न्यायिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में रिवर्तन होंगे। कुछ लोगों को उच्च पद की प्राप्ति होगी, कुछ पद मुक्त होंगे। दलीय राजनीति में भी आश्चर्यजनक बड़े परिवर्तन सामाजिक व राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई देंगे उज्जैन नगर निगम में भी होगा परिवर्तन शनि ग्रह प्रशासन तथा अन्य प्रकार के कॉर्पोरेट सेक्टर का भी कारक माना जाता है। सड़क परिवहन एवं भूमि भवन आदि से जुड़े मामलों में गति की स्थिति को नियंत्रित करने का कार्य भी शनि महाराज के पास है। मार्गी होने के बाद उज्जैन नगर निगम प्रशासन से जुड़े बड़े परिवर्तन होंगे। हाल ही में हाईकोर्ट ने जो आदेश निकाला है, उसके अनुसार शासन की गतिविधि बढ़ेगी ओर कई प्रकार के विभागीय बदलाव संभव है। राशियों पर ऐसा रहेगा शनि का प्रभाव मेष : आर्थिक व व्यवसायिक कार्यों में लाभ के योग बनेंगे। वृषभ : बड़े व्यक्ति के माध्यम से कार्य के होने की संभावना। मिथुन : विशेष लोगों के माध्यम से आर्थिक समस्या का निराकरण। कर्क : शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के योग, सावधानी रखते हुए ध्यान दें। सिंह : कूटनीतिक माध्यम से कार्यों में सफलता मिलने के योग बनेंगे। कन्या : लंबित पड़े बड़े काम पूर्ण होने से राहत का अनुभव करेंगे। तुला : बड़े व्यक्ति के माध्यम से किसी विशिष्ट पद की प्राप्ति होगी। वृश्चिक : संपत्ति से जुड़े मामलों का मनचाहा निराकरण हो सकेगा। धनु : भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा बड़े कार्य हाथ में आएंगे। मकर : विदेश यात्रा व धन से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। कुंभ : शनि की अनुकूलता के कारण रुके कार्य में गति आएगी। मीन : धार्मिक व आध्यात्मिक यात्रा पर जाने की संभावना बनेगी।