Three deaths occurred one after the other in B-Prak’s home, singer left heartbroken when spouse requested did you bury my child | बी-प्राक के घर एक-एक कर हुई थीं तीन मौतें: कहा- बेटे का शव सबसे जिंदगी की भारी चीज, पत्नी ने पूछा- दफना आए, शक्ल तो दिखा देते

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेरी मिट्टी, मन भरया और सब कुछ ही मिटा देंगे जैसे कई बेहतरीन गानों का आवाज देने वाले बी-प्राक ने हाल ही में बताया है कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया, जब वो बुरी तरह टूट गए थे। उनके घर में एक-एक कर पहले पिता, फिर चाचा और फिर बेटे की डेथ हुई थी, जिससे परिवार पर बुरा असर पड़ा था। सिंगर ने ये भी बताया है कि मृत बेटे को उठाना उनकी जिंदगी की सबसे भारी चीज थी।

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में सिंगर बी-प्राक ने अपने बुरे वक्त को याद कर कहा है, चाचा का सबसे पहले निधन हुआ और फिर एक महीने भी नहीं हुए थे फादर चले गए, साल 2021 में। फिर 2022 में दूसरा बेटा। मैं बहुत नेगेटिव हो गया था। घर में ऐसा माहौल हो गया था, बता नहीं सकता। ऐसा टाइम कभी किसी की जिंदगी में न आए। लेकिन उसके आगे जो टाइम आया, वो हर एक की लाइफ में आए।

पिता के साथ बी-प्राक।

पिता के साथ बी-प्राक।

आगे सिंगर ने कहा, जब मेरे चाचा की खबर आई तो मैं एक शो में था। मुझे स्माइल करना था, क्योंकि हम आर्टिस्ट हैं। आर्टिस्ट की यही जिंदगी है। फिर 24 दिसंबर 2021 को पिता की खबर आई। उस समय भी मेरा शो था क्रिसमस का। उस दिन मुझे जाना ही पड़ा। फिर जून में बेटे की। उसके बाद हमारी लाइफ पूरी बदल गई। मुझे समझ नहीं आता था कि मैं पत्नी मीरा को कैसे समझाऊं। मुझे कुछ समझ नहीं आता था। मैं उसे बोलता रहा कि बेटे को डॉक्टर्स देख रहे हैं, क्योंकि अगर हम बोल देते तो वो झेल ही नहीं पाती।

आगे उन्होंने कहा, अगर लाइफ में मुझे कुछ भारी लगा है, किसी को उठाना, तो वो अपने बेटे की बॉडी है। उससे भारी मैंने लाइफ में कुछ नहीं उठाया। इतना भार, एक इतने से बच्चे का, ये सबसे भारी चीज थी मेरी लाइफ की। मैं अपनी मां से कह रहा था कि हम क्या करने आ रहे हैं। मैंने तो इतना भार कभी जिंदगी में नहीं उठाया। जब मैं वापस हॉस्पिटल आया, तो मीरा नीचे रूम में आ गई थी। उसने मुझे देखकर कहा, दफना आ आए बच्चे को। मुझे दिखा तो देते। वो बहुत बुरा टाइम था। हमने जिंदगी में सब खो दिया था। इतने नेगेटिव हो गए, आज तक वो मुझसे इस बात से नाराज है कि मैंने उसे बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया।

बताते चलें कि साल 2019 में बी-प्राक ने मीरा से शादी की थी। इस शादी से 2020 में उन्हें एक बेटा आदाब है। साल 2022 में उनके घर दूसरे बेटे का जन्म होने वाला था, हालांकि जन्म के समय ही उसकी मौत हो गई थी। कपल ने उसका नाम फाजा तय किया था।

………………………………………..

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

पंजाबी सिंगर दिलजीत को नोटिस:पटियाला पैग-पंज तारा गाने पर रोक, हैदराबाद कॉन्सर्ट में बच्चों को मंच पर बुलाने पर पाबंदी

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में हैं। कल यानी शुक्रवार (15 नवंबर) को हैदराबाद में उनका कॉन्सर्ट है। तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Share This Post

Post Comment