इंदौर सराफा बाजार: डॉलर कमजोर होने का सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ा असर

इंदौर सराफा में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी रही। इंदौर में सोना केडबरी 1050 रुपये बढ़कर 77800 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1300 रुपये बढ़कर 92250 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Tue, 19 Nov 2024 05:41:34 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Nov 2024 05:48:24 PM (IST)

नईदुनिया डॉट कॉम पर पढ़ें इंदौर सराफा बाजार के दाम।

HighLights

  1. डॉलर हुआ कमजोर तो सोना-चांदी उछले
  2. युद्ध ने बढ़ाए दोनों कीमती धातुओं के दाम
  3. सोने में बढ़ने लगी सुरक्षित निवेश की मांग

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अमेरिकी डालर में बीते दिनों आई तेजी थमती दिख रही है। रूस-यूक्रेन संघर्ष से भू-राजनीतिक तनाव एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। इससे सुरक्षित निवेश की मांग फिर से सोने में बढ़ने लगी है। कामेक्स पर सोना वायदा एक बार फिर 32 डालर उछलकर 2625 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 56 सेंट बढ़कर 31.28 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इसके चलते कारोबारियों का मानना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बरकरार है। ऐसे में धातु बाजार मजबूत हो रहा है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने ब्याज दरों में कटौती के लिए सतर्क दृष्टिकोण पर जोर दिया है।

naidunia_image

जबकि बोस्टन फेड के अध्यक्ष सुसान कोलिन्स ने इस बात पर जोर दिया कि दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती अनिश्चित बनी हुई है, जो आगामी आंकड़ों पर निर्भर करती है। ऐसे में बाजार संशय में है यानि सोने में उतार-चढ़ाव का दौर अभी जारी रहेगा।

कामेक्स पर सोना वायदा 2625 डाॅलर तक जाने के बाद 2626 डालर और नीचे में 2610 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.28 डालर तक जाने के बाद 31.43 डालर और फिर नीचे में 31.08 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंदौर के बंद भाव

  • सोना केडबरी रवा नकद में 77800 सोना (आरटीजीएस)
  • 77700 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 71200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
  • सोमवार को सोना 76750 रुपये पर बंद हुआ था।
  • चांदी चौरसा नकद 92250 चांदी चौरसा (आरटीजीएस)
  • 92100 चांदी टंच 92300 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1045 रुपये प्रति नग बिका।
  • सोमवार को चांदी चौरसा नकद 90950 रुपये पर बंद हुई थी।

Share This Post

Post Comment