नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया गया है. हो सकता है कि दिल्ली मेगा नीलामी में उनपर फिर से बोली लगाए. पंत ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के अनुमान को खारिज किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन फीस को लेकर मतभेद के कारण दिल्ली कैपिटल्स टीम छोड़ी.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ नीलामी के समीकरण अलग होते हैं. हमें नहीं पता कि यह कैसे होगी. लेकिन मेरा मानना है कि दिल्ली टीम फिर ऋषभ पंत को खरीदना चाहेगी. कई बार रिटेंशन के समय फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर बात होती है. हो सकता है कि वहां कुछ मतभेद हो.’’ पंत ने भी यह वीडियो देखी और इसपर रिप्लाई किया.
My retention wasn’t in regards to the cash for positive that I can say
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 19, 2024