एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले गेदबाज से खास बातचीत – News18 हिंदी

  • November 19, 2024, 17:40 IST
  • cricket NEWS18HINDI

नई दिल्ली. रोहतक के लाहली स्टेडियम में खेले गए अमुकाबले में अंशुल कंबोज ने केरल के सभी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए 10 विकेट झटके। यह हरियाणा रणजी टीम के किसी खिलाड़ी द्वारा किया गया पहला कारनामा है, और रणजी इतिहास में यह तीसरी बार हुआ है कि किसी गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। अंशुल को अच्छे पैसे आईपीएल में मिल सकते है.

Share This Post

Post Comment