G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो में PM मोदी सबसे आगे, गायब रहे बाइडन, ट्रूडो और मेलोनी

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में दो दिवसीय जी20 सम्मेलन चल रहा है। इसमें शामिल होने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं को संबोधित किया। इसके बाद जी20 फैमिली फोटोशूट हुआ, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति, कनाडा और इटली के पीएम मौजूद नहीं थे।

By Shashank Shekhar Bajpai

Edited By: Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Tue, 19 Nov 2024 02:27:21 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Nov 2024 02:27:21 PM (IST)

जी20 सम्मेलन में पहुंचे नेताओं के फोटोशूट के दौरान समय पर नहीं पहुंचे बाइडन।

HighLights

  1. अमेरिकी अधिकारी बोले- सभी नेताओं के आने से पहले हुआ फोटोशूट।
  2. वैश्विक नेताओं के बीचोंबीच सबसे आगे खड़े दिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  3. अमेरिका, फ्रांस, इटली के राष्ट्राध्यक्षों से पीएम मोदी ने की संक्षिप्त चर्चा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं को संबोधित किया। इसके बाद यहां पहुंचे नेताओं का एक फोटोशूट कराया गया।

इस जी20 फैमिली फोटोशूट में पीएम मोदी सबसे आगे वैश्विक नेताओं के बीचों-बीच खड़े दिखे। तुर्की, ब्राजील समेत विभिन्‍न देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष उनके साथ थे। हालांकि, फोटोशूट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी गायब दिखे।

कुछ लोगों का कहना है कि इन नेताओं की नाराजगी और विरोध को इसका कारण है। वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने इसके लिए लॉजिस्टिकल टीम को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि फोटो सभी नेताओं के आने से पहले ही खींच ली गई थी। लिहाजा, कुछ नेता वहां उस समय तक नहीं पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने कई नेताओं से की अहम बातचीत

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के नेताओं से मुलाकात की।
  • जी20 सम्मेलन के लिए पीएम मोदी ने सोमवार को औपचारिक और अनौपचारिक बैठकें कीं।
  • इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बैठक भी की।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ब्राजील की अध्यक्षता के दौरान पिछले साल नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में लिए गए ‘जन-केंद्रित निर्णयों’ को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की सफलता का मुख्य कारण उनकी सरकार का ‘बुनियादी बातों की ओर वापस लौटना’ और ‘भविष्य की ओर बढ़ने’ का दृष्टिकोण है।

मैक्रों से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की। अंतरिक्ष, ऊर्जा और AI जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर इस दौरान चर्चा हुई। मैक्रों ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है। हमने पिछले जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति के साथ-साथ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की भी समीक्षा की।’

वहीं, पीएम मोदी ने भी अपनी एक्स पोस्ट में फ्रेंच भाषा में लिखा कि अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा बेहद खुशीभरा होता है। हमने इस बारे में भी चर्चा की कि भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, AI और ऐसे भविष्य के अन्य क्षेत्रों में मिलकर कैसे काम करते रहेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति से हुई संक्षिप्त मुलाकात

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से संक्षिप्त मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद यह दोनों नेताओं के बीच हुई पहली मुलाकात है। मोदी ने मुलाकात की फोटो एक्स पर साझा की है।

Share This Post

Post Comment