Qatar Airways: जरा सोचिए ! आप फ्लाइट में लंबा सफर कर रहे हैं और अचानक आपके बगल वाली सीट पर किसी पैसेंजर की मौत हो जाती है. अब आप अपना सफर उस डेड बॉडी के साथ बैठकर करने के लिए मजबूर हैं. कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलियाई कपल मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन के साथ, जो वेनिस अपना वेकेशन मनाने जा रहे थे. डेड बॉडी के बगल में बैठकर किया सफर कतर एयरवेज से सफर कर रहे इस कपल के होश तब उड़ गए, जब फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई और करीब 14-15 घंटे का यह सफर उन्होंने इस डेड बॉडी के बगल में बैठकर पूरा किया. इस पर कपल ने कहा कि इस डरा देने वाली घटना के बाद केबिन क्रू ने उन्हें अपना सीट बदलने नहीं दिया और एक ही जगह बैठे रहने के लिए कहा. दोनों ने कहा, चार लोगों के लिए बैठने की पंक्ति में दो सीटें खाली थीं. इस दौरान केबिन क्रू ने उन्हें शिफ्ट होने के लिए कहा ताकि वे खाली सीट पर डेड बॉडी को रख सके. कंबल में लिपटी डेड बॉडी के बगल में घंटों रिंग ने बताया कि उन्होंने कंबल से ढके महिला की डेड बॉडी के पास बैठकर चार घंटे बिताए. दोनों ने कहा कि अपने पैसेंजर का ख्याल रखने की इनकी जिम्मेदारी बनती है. हालांकि, कतर एयरवेज ने डेड बॉडी को पैसेंजर की बगल वाली सीट में बैठाने के अपने क्रू मेंबर्स के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उनके केबिन क्रू ने जल्दबाजी में सही व प्रोफेश्नल तरीके से काम किया है. कतर एयरवेज ने यह भी कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता है कि फ्लाइट में कई बार ऐसी मौतें हो जाती हैं. इनसे निपटने की ट्रेनिंग क्रू मेंबर्स को दी जाती है. एयरलाइन देगी मुआवजा एयरलाइन ने यह भी कहा कि फ्लाइट की लैंडिंग दोहा में होने तक एक क्रू मेंबर्स इनके बीच बैठा रहा. कतर एयरवेज ने कहा, हम मृतक के परिवार के साथ-साथ अन्य यात्रियों के भी संपर्क में हैं, जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं. कंपनी ने इमोश्नल सपोर्ट के साथ इन्हें मुआवजा देने की भी पेशकश की है. ये भी पढ़ें: PM मोदी के AI मिशन पर आकाश अंबानी ने की ये बात, कहा- ‘उनकी लीडरशिप में होना हमारी खुशकिस्मती’
Day: March 2, 2025
अमेरिका ने रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को दिए थे कौन-कौन से हथियार, ये कितने खतरनाक?
Russia ukraine war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात दुनियाभर की सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों के बीच हुई गरमा गरम वाली बहस ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. कई देश ऐसे हैं जो ट्रंप का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ जेलेंस्की और यूक्रेन के साथ खड़े हैं. आज से तीन साल पहले शुरू हुई रूस और यूक्रेन के बीच जंग में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को अरबों डॉलर की मदद दी थी. ट्रंप ने भी जेलेंस्की के साथ बातचीत में यह बोला है कि अगर अमेरिका सहायता न करता तो यूक्रेन 2 हफ्ते भी टिक नहीं पाता. चलिए आपको बताते हैं कि अमेरिका ने रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को कौन-कौन से हथियार दिए थे. मिसाइलों से लेकर लैंडमाइंस तक अमेरिका ने यूक्रेन को सिर्फ आर्थिक मदद ही नहीं की बल्कि उसको वो सभी हथियार दिए जो युद्ध के दौरान रूस को भारी नुकसान पहुंचा सकते थे और यूक्रेन की मदद कर सकते थे. ATACMS मिसाइलें अमेरिका ने यूक्रेन को लड़ने के लिए टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम दी है. ये मिसाइलें 300 किलोमीटर के आसपास के ठिकानों को आसानी और सटीकता से निशाना बना सकती हैं. यह छोटी रेंज वाली मिसाइल है जिसका उपयोग यूक्रेन ने रूसी सेना के खिलाफ हमलों में इस्तेमाल किया गया था. पैट्रियट मिसाइलअमेरिका ने यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलों की सप्लाई भी की थी जो 100 किलोमीटर तक की रेंज में दुश्मनों को धूल चटाने में माहिर है. इन मिसाइलों को आपरेट करना काफी मंहगा पड़ता है सिर्फ एक पैट्रियट मिसाइल के लिए 30 लाख डॉलर खर्च करने पड़ते हैं. नैसेम्स मिसाइलेंअमेरिका की तरफ से यूक्रेन को नैसेम्स मिसाइलें यानी शनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम भी दिया है. नैसेम्स मिसाइलों ने रूस की तरफ से यूक्रेन में किए जा रहे हवाई हमलों से यूक्रेन को सेफ किया था. यह हवाई हमलों को निष्क्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. रॉकेट लॉन्चरअमेरिका ने रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन को अलग अलग तरह के रॉकेट लॉन्चर दिए थे. जिसमें एम142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम HIMARS रॉकेट सिस्टम शामिल है. हिमार्स ने रूस को यूक्रेन से पीछे हटने के लिए मजबूर किया था. हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) एक मोबाइल रॉकेट लॉन्चर है जो तेजी से दुश्मनों के ठिकानों पर हमला करने के लिए जाना जाता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह गोला-बारूद के हिसाब से अपनी रेंज को चेंज कर देता है. एम 777 होवित्जर तोपअमेरिका उन देशों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने यूक्रेन को एम 777 होवित्जर तोप और इसमें उपयोग होने वाले गोले और बारूद को भेजा है. मेरिका ने यूक्रेन को M777 होवित्जर तोपों की आपूर्ति के साथ-साथ यूक्रेनी सैनिकों को इनके संचालन का प्रशिक्षण भी प्रदान किया है. M777 तोप 24 से 40 किलोमीटर तक की दूरी पर लक्ष्य भेदने में सक्षम है, जो इसे लंबी दूरी की गोलाबारी के लिए उपयुक्त बनाती है. लैंडमाइंस अमेरिका ने पिछले साल ही यूक्रेन को एंटीपर्सनल माइंस भेजने का फैसला किया था. ये बैटरी से चलने वाली माइंस हैं जिसमें एक बार बैटरी खत्म होने पर उनमें विस्फोट नहीं होगा. इनकी सबसे खास बात यह है कि ये वजन पड़ते ही तुरंत फट जाती हैं 4 घंटे से लेकर दो हफ्ते तक वह कहीं भी इस तरह की माइंस खुद ही निष्क्रिय हो सकती हैं. इसे भी पढ़ें- भारत के इस बड़े वकील से दाऊद इब्राहिम ने कही थी सरेंडर करने की बात, बेहद दिलचस्प है किस्सा
आज 3 मार्च 2025 विनायक चतुर्थी का मुहूर्त, राहुकाल का समय और पंचांग जानें
Aaj Ka Panchang 2 March 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 3 मार्च 2025 को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी विनायक चतुर्थी और सोमवार है. आज विनायक चतुर्थी के दिन आपको श्री गणेश भगवान के विशेष सफलता प्राप्ति मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए. मंत्र इस प्रकार है- गं गणपत्ये नमः. इस दिन पांच इलायची और पांच लौंग के जोड़े लेकर श्री गणेश भगवान को चढ़ाएं. मा्न्यता है इससे दौलत और शोहरत पाने के योग बनते हैं. किसी काम में आ रही अड़चनों का नाश होता है. धन प्राप्ति के लिए विनायक चतुर्थी पर गणेश ऋृण मुक्ति स्तोत्र का पाठ करें. ये उपाय आपको कर्ज की समस्या से भी मुक्ति दिलाने में कारगर हो सकता है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 3 March 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi) आज का पंचांग, 3 मार्च 2025 (Panchang 3 March 2025) तिथि चतुर्थी (3 मार्च 2025, प्रात: 1.08 – 4 मार्च 2025, शाम 06.02) पक्ष शुक्ल वार सोमवार नक्षत्र अश्विनी योग शुक्ल, ब्रह्म राहुकाल सुबह 8.11 – सुबह 9.39 सूर्योदय सुबह 6.57 – शाम 6.14 चंद्रोदय सुबह 8.40 – रात 10.11 दिशा शूल पूर्व चंद्र राशि मेष सूर्य राशि कुंभ शुभ मुहूर्त, 3 मार्च 2025 (Shubh Muhurat 3 March 2025) ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01 अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.13 – दोपहर 12.58 गोधूलि मुहूर्त शाम 6.20 – शाम 6.45 विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44 अमृत काल मुहूर्त रात 9.56 – रात 11.24 निशिता काल मुहूर्त रात 12.09 – प्रात: 12.59, 4 मार्च 3 मार्च 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat) यमगण्ड – सुबह 11.06 – दोपहर 12.33 विडाल योग – सुबह 4.29 – सुबह 6.43, 4 मार्च गुलिक काल – दोपहर 2.00 – दोपहर 3.28 भद्रा काल – सुबह 7.30 – शाम 6.02 Vinayak Chaturthi 2025: फाल्गुन विनायक चतुर्थी, पूजा का मुहूर्त, विधि यहां देखें Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
‘मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ खड़ा है’, ISSC के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने की PM की तारीफ
Syed Naseeruddin Chishti On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी,2025 को दिल्ली की सुंदर नर्सरी में आयोजित सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो 2025’ में भाग लिया था. इस अवसर पर उन्होंने रमजान की मुबारकबाद दी और इस्लाम को भाईचारे का मजहब बताया. समारोह के संबोधन में प्रधानमंत्री ने सूफी संतों और उनकी परंपरा की सराहना की थी. उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब को भारत की पहचान बताया. ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वंशज, सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की सराहना की. चिश्ती का बयानसैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, “पीएम मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, सूफी संतों के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं. उन्होंने सूफीवाद को गहराई से समझा है. अमीर खुसरो ने हिंदुस्तान को जन्नत का बगीचा बताया था, और मोदी जी ने भी यही कहा.” उन्होंने कहा कि सूफियों ने इस्लाम का सही चेहरा दिखाया है, अमन, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया है. मुस्लिम समुदाय पर मोदी के संदेश का असर?चिश्ती ने कहा कि मोदी के विचारों का मुसलमानों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मुसलमान पीएम मोदी के साथ खड़े हैं, और देश की प्रगति में भागीदार हैं. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल’ नहीं चाहते कि मुसलमान मोदी के करीब आएं, लेकिन आम मुसलमान सरकार के साथ खड़ा है. चिश्ती का संदेशसैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, “भारत सरकार ने पिछले 10 वर्षों में सभी वर्गों के लिए समान रूप से विकास किया है. कोई पक्षपात नहीं हुआ है, सभी के लिए नौकरियां और योजनाएं आई हैं. हिंदुस्तान का मुसलमान समझदार और जिम्मेदार है, वह बहकावे में नहीं आएगा.” चिश्ती का पीएम मोदी को सलाह चिश्ती ने पीएम मोदी से मुस्लिम समुदाय के और अधिक कार्यक्रमों में जाने की अपील की.उन्होंने कहा कि इससे गलतफहमियां दूर होंगी और मुसलमानों के बीच विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री को मुसलमानों से सीधे संवाद करना चाहिए, इससे आपसी समझ और भरोसा बढ़ेगा. ये भी पढ़े: Sanjay Bhandari Extradition Case: लंदन हाईकोर्ट से भारत को लगा बड़ा झटका, प्रत्यर्पण के खिलाफ संजय भंडारी की अपील मंजूर
भारत से गुजरने वाली नदी बदलेगी PAK की किस्मत, 800 अरब के सोने को निकालने के लिए बनाया प्लान
Gold Reserve under Sindhu River : भारत से निकलकर जाने वाली सिंधु नदी से पाकिस्तान की किस्मत बदलने वाली है. प्राचीन काल में जब दुनिया में लोग गुफाओं में रहते थे, तब इस नदी घाटी सभ्यता का उदय हुआ था, जिसे आज पूरी दुनिया में सिंधु घाटी सभ्यता के नाम से जाना जाता है. दरअसल, अब यही नदी पाकिस्तान के लिए सोना उगलने वाली है और इस नदी से निकलने वाले सोने की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अब पाकिस्तानी सरकार ने इस निकलने का बड़ा प्लान बनाया है. पाकिस्तान के एक सरकारी सर्वे के मुताबिक, नदी की घाटी में सैंकड़ों अरब पाकिस्तानी रुपये का सोने का भंडार मिला है. नदी से सोना निकालने की शुरू हुई तैयारी पाकिस्तान की नेशनल इंजीनियरिंग सेवा (NESPAK) और पंजाब प्रांत के खान और खनिज विभाग ने अटक प्लेसर गोल्ड परियोजना के साथ सोना निकालने के लिए हाथ मिलाया है. नेस्पाक के प्रबंध निदेशक जरगम इशाक खान ने ये जानकारी साझा की है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में इसे देश के खनन क्षेत्र में मील का पत्थर बताया जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नेस्पाक ने जिले में सिंधु नदी के किनारे 9 प्लेसर गोल्ड ब्लॉकों के लिए बोली के दस्तावेज तैयार करने और लेनदेन सलाहकार सेवाओं के लिए परामर्श सेवाओं के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें कहा गया है कि इस इलाके में अवसरों का लाभ उठाने से पाकिस्तान वैश्विक खनन उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित हो सकता है. पाकिस्तान में 800 अरब रुपये के सोने का भंडार हाल ही में पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में पंजाब प्रांत के अटक के पास 800 अरब पाकिस्तानी रुपये के सोने का भंडार होने का दावा किया गया था. पाकिस्तान के एक नेता ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में दावा किया. रिपोर्ट के सामने आने के बाद अटक के पास खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पड़ने वाले नौशेरा के पास सिंधु नदी की तलहटी में सोने की लूट शुरू हो चुकी है. यह भी पढे़ंः तालिबान के आंखों में धूल झोंककर अफगानिस्तान में घूमती रही अमेरिकी पॉर्न स्टार, दुनिया में बनीं चर्चा का विषय
UN में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में कर सकेंगे जॉब, ऐसे करें अप्लाई
संयुक्त राष्ट्र (UN) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है. UN के विभिन्न कार्यक्रम दुनिया भर में चलाए जाते हैं, जिनका लाभ लाखों लोगों को मिलता है, विशेषकर भारत में. इसीलिए, कई भारतीय यह जानने के इच्छुक हैं कि वे इस प्रतिष्ठित संगठन में कैसे काम कर सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय विश्व के कई हिस्सों में हैं स्थित संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है, लेकिन इसके कार्यालय विश्व के विभिन्न हिस्सों में भी स्थित हैं, जहां लोगों को नौकरी पर रखा जाता है. UN में सबसे अधिक लोकप्रिय विकल्पों में कंसल्टेंसी, इंटर्नशिप और वॉलंटियरिंग शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र को वॉलंटियर की आवश्यकता होती है और इसके लिए वह नियमित रूप से ऑनलाइन वैकेंसी जारी करता है. एक अच्छी बात यह है कि वॉलंटियरिंग का काम घर से भी किया जा सकता है. फ्री में आप कर सकते हैं आवेदन संयुक्त राष्ट्र के ऑनलाइन वॉलंटियर प्रोग्राम का एक बड़ा लाभ यह है कि आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता. इसका मतलब है कि आप बिना किसी खर्च के वॉलंटियर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आप चयनित होते हैं, तो आपको विभिन्न संगठनों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा और आप बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकेंगे. ऑनलाइन वॉलंटियरिंग का काम लचीला होता है, जो आपके व्यक्तिगत शेड्यूल में समाहित किया जा सकता है. यह आपको अपनी क्षमताओं को सुधारने और अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने का भी मौका देता है. कई संगठन हैं संयुक्त राष्ट्र में शामिल संयुक्त राष्ट्र के कई संगठनों में शामिल हैं, जैसे UNESCO, WHO, UNICEF, और WFP. यदि आप ऑनलाइन वॉलंटियर बनना चाहते हैं, तो आपको app.unv.org पर जाकर आवेदन करना होगा. यहां आपको विभिन्न संगठनों में उपलब्ध वॉलंटियर पदों की जानकारी मिलेगी. आवेदन करते समय यह सुनिश्चित करें कि आप ऑनलाइन वॉलंटियरिंग का विकल्प चुनें और आवश्यक योग्यता की जांच अवश्य करें. कुछ वॉलंटियर प्रोग्राम में आपको वित्तीय सहायता भी मिल सकती है. यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड में सूखा मिटाने में इस यूनिवर्सिटी का रहा है अहम योगदान, जानिए कैसे होता है एडमिशन? Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI
कितने दिन में होती है हवाई जहाज की सर्विसिंग, इसमें कितना खर्चा आता है
<div id=":ma" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":vo" aria-controls=":vo" aria-expanded="false"> <p>दुनिया में लगभग हर घर में आपको एक गाड़ी दिख ही जाएगी. फिर चाहे वो बाइक हो या फिर कार. सभी अपनी सहूलियत के हिसाब से गाड़ियां खरीदते हैं. इन सभी वाहनों के लिए आपको समय समय पर सर्विस करानी पड़ती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि हवाई जहाज की सर्विस कैसे की जाती है और इसका खर्च कितना आता है. आपके इसी सवाल का आज हम आपको उत्तर देंगे जिसे जानने के बाद आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. जी हां, हवाई जहाज को रखना और उस पर खर्च करना हर किसी के बस की बात नहीं है. जब तक विमान आपको पैसे कमा कर नहीं दे रहा तब तक वो किसी काम का नहीं है.</p> <h3><strong>हवाई जहाज की सर्विसिंग कहां होती है?</strong></h3> <p><span style="text-align: justify;">हवाई जहाज की सर्विसिंग एयरलाइन के मेंटेनेंस हैंगर पर होती है. आपको बता दें कि बड़े एयरपोर्ट्स पर एयरलाइंस के अपने हैंगर होते हैं, जहां जहाजों की नियमित जांच और रिपेयरिंग की जाती है. इसके अलावा MRO (Maintenance, Repair & Overhaul) फैसिलिटी भी हवाई जहाज की सर्विस के लिए होती है. ये स्पेशल मेंटेनेंस सेंटर होते हैं, जहां एयरक्राफ्ट की डीप इंस्पेक्शन और रिपेयर किए जाते हैं. भारत में बड़े MRO हब मुंबई, हैदराबाद, नागपुर और बेंगलुरु में हैं. इसके अलावा लाइन मेंटेनेंस स्टेशन भी होते हैं यह एयरपोर्ट पर रनवे के पास छोटे मेंटेनेंस स्टेशन होते हैं, जहां उड़ान से पहले छोटी-मोटी चेकिंग और रिपेयर होती है.</span></p> <h3><strong>कितना आता है खर्च</strong></h3> <div style="text-align: justify;">सर्विसिंग का खर्च जहाज के साइज, फ्लाइट ऑवर और सर्विस टाइप पर निर्भर करता है. एयरोप्लेन की सर्विस में A Check, C Check और D Check होते हैं जो एक वक्त के अंतराल में किए जाते हैं. A Check से पहले एक छोटी जांच भी की जाती है जिसका खर्च 5 से 10 लाख रुपये प्रति उड़ान आता है. इसके अलावा A Check हर 500 से 800 घंटे के बीच होता है जिसमें 20 से 50 लाख रुपये तक का खर्च आता है. इसके अलावा C Check विमान के हर 18 से 24 महीने में किया जाता है जिस पर 2 से 5 करोड़ रुपये का खर्च आता है. वहीं अगर बात की जाए D check की तो यह 6 से 10 साल में होता है जिसमें पूरा जहाज खोलना पड़ता है. इसमें 15 से 50 करोड़ रुपये तक का खर्च आ सकता है.</div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href=" ने रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को दिए थे कौन-कौन से हथियार, ये कितने खतरनाक? </a></strong></div> </div>
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया; जानें मुकाबले की A टू Z डिटेल्स
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज का सफर टॉप पर रहकर खत्म किया. इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Champions Trophy Semi Final) के साथ तय हो गया है. यहां हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं, जैसे ये मैच कब होगा? किस समय पर शुरू होगा और मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी. इस मैच के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच किस तरह की रहने वाली है. सेमीफाइनल मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है? साथ में जानिए कि भारत ऑस्ट्रेलिया के वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भारत ने बांग्लादेश को हराने के साथ की थी. 6 विकेट से हराने के बाद रोहित शर्मा एंड टीम ने पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हराया. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में उसने 44 रनों से जीत दर्ज की. अच्छी बात ये हैं कि टीम इंडिया ने अभी तक खेले सभी मैचों में आसानी से जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने तीनों मैच में टॉस हारा लेकिन सभी मैचों में उसने आसानी से जीत दर्ज कर ली. शुरुआती दोनों मैच उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की. अब उसका सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. भारत अपने ग्रुप की टॉप टीम रही तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रही. कब खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, टॉस 2 बजे होगा. कहां पर होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल? भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच भी दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. IND vs AUS सेमीफाइनल के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच धीमी रहने की उम्मीद है. यहां बल्लेबाजों रन बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. जिस टीम का मिडिल आर्डर अच्छा करेगा, उसके जीतने की संभावना अधिक रहेगी. यहां ओस नहीं रहती, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना अच्छा रहेगा. जैसा अभी तक देखने को मिला है, तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को यहां अधिक मदद मिलेगी. IND vs AUS सेमीफाइनल की संभावित प्लेइंग 11 भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती. ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड टू हेड आंकड़े भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में एक दूसरे के खिलाफ 151 मैच खेले हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. उसने 84 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. 10 मैच बेनतीजा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में कहां होगा? भारत में इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर होगा. IND vs AUS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. टॉस 2 बजे हो जाएगा, मैच की पहली गेंद 2:30 बजे डाली जाएगी.
Meen Rashi 03 March 2025: मीन राशि वाले गलत संगत से रहें दूर, पढ़ें सोमवार का राशिफल
Meen Rashi 03 March 2025: मीन राशिफल 03 मार्च 2025, सोमवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. मीन राशि के स्वामी गुरु देव बृहस्पति हैं. ज्योतिष ग्रंथों में गुरु ग्रह बृहस्पति को ज्ञान का कारक माना जाता है. आइए जानते हैं कि आज के दिन आपकी मीन राशि क्या कहती है. मीन राशि जॉब राशिफल (Pisces Job Horoscope)- मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मकता से भरा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपके कार्य क्षेत्र में आपकी क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. आज आपके सहकर्मी और आपके परिवार के सदस्य आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करेंगे. मीन राशि हेल्थ राशिफल (Pisces Health Horoscope)- आपकी सेहत की बात करें तो आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा, परंतु आपको मानसिक तनाव को कम करने के लिए योगासन और ध्यान करें तो अच्छा रहेगा. मीन राशि बिजनेस राशिफल (Pisces Business Horoscope)- व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने व्यापार से संबंधित किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं तो उसके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यावसायिक मोर्चे पर आपको टीम के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है, जिससे आप अपने सभी कार्यों को समय से निपटा सकते हैं. आज आप सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम रहेंगे. आप अपनी भावनाओं को संतुलित रखने की कोशिश करें. आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपको एक नई दुनिया से परिचित कराएगी. आज का दिन आपके लिए खुशियों और सकारात्मकता से भरा रहेगा. Pisces Monthly Horoscope March 2025: मीन राशि के लिए अच्छे-बुरे के साथ मिला हुआ रहेगा महीना, पढ़ें मार्च राशिफल Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
भारत के मेडिकल टूरिज्म को झटका, वीजा प्रतिबंध के कारण बांग्लादेश से मरीजों की संख्या घटी
India Medical Tourism: तनावपूर्ण रिश्ते और वीजा प्रतिबंध के चलते भारत में बांग्लादेश से आने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. पर्यटन मंत्रालय की एक नई डेटा के अनुसार, , नवंबर 2024 में भारत का मेडिकल वैल्यू टूरिज्म (MVT) में साल-दर-साल (YoY) 43 परसेंट और दिसंबर 2024 में 59 परसेंट की कमी आई है, जो पिछले साल के अपने सबसे निचले मासिक स्तर 30,800 पर पहुंच गई है. MVT सुधरने में लगेगा वक्त बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, BNP परिबास सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एनालिस्ट तौसिफ शेख ने कहा, हमने जितना सोचा था उतनी ही गिरावट आई है. उन्होंने अपने फर्म के पल्स फ्रॉम द ग्राउंड: अनपैकिंग द बांग्लादेश क्राइसिस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, नौ महीने के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच ट्रेन सेवा शुरू होना एक पॉजिटिव संकेत है, लेकिन MVT में पूरी तरह से सुधार होने में अभी वक्त लगेगा. तौसिफ ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में भी इसी तरह का रुझान जारी रहने का अनुमान लगाया है. नए वीजा के लिए एप्लीकेशन भी सीमित तौसिफ शेख ने आगे कहा, स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है क्योंकि भारत ने बांग्लादेश के लिए वीजा ऑपरेशन कम कर दिया है और फ्लीट ऑपरेटर्स ने सीमित क्षमता के साथ काम करना जारी रखा है. वर्तमान समय में ट्रैवल कर रहे कई मरीजों ने संकट गहराने से पहले ही वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था और उन्हें वीजा मिल भी गया, लेकिन नए एप्लीकेशन सीमित हैं. इन अस्पतालों पर सबसे ज्यादा असर MVT में गिरावट का असर उन अस्पतालों पर ज्यादा पड़ा है, जो अंतर्राष्ट्रीय मरीजों पर ज्यादा निर्भर हैं, खासकर कोलकाता और पूर्वोत्तर राज्यों में. BNP Paribas द्वारा कवर किए जाने वाले हॉस्पिटल चेन में अपोलो हॉस्पिटल्स (एपीएचएस) पर अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना है, जबकि एस्टर डीएम हेल्थकेयर (एएसटीईआरडीएम) और फोर्टिस हेल्थकेयर (एफओआरएच) पर कम प्रभाव पड़ने की संभावना है. 2022 में ICRIER की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मेडिकल टूरिस्ट में 69 परसेंट बांग्लादेश से आए हुए थे. भारत के MVT में बांग्लादेश का 70 परसेंट योगदान है. ये भी पढ़ें: तेजी से आगे बढ़ रहा भारत का रिटेल मार्केट, 2034 तक 190 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद