Russia ukraine war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात दुनियाभर की सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों के बीच हुई गरमा गरम वाली बहस ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. कई देश ऐसे हैं जो ट्रंप का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ जेलेंस्की और यूक्रेन के साथ खड़े हैं. आज से तीन साल पहले शुरू हुई रूस और यूक्रेन के बीच जंग में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को अरबों डॉलर की मदद दी थी. ट्रंप ने भी जेलेंस्की के साथ बातचीत में यह बोला है कि अगर अमेरिका सहायता न करता तो यूक्रेन 2 हफ्ते भी टिक नहीं पाता.
चलिए आपको बताते हैं कि अमेरिका ने रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को कौन-कौन से हथियार दिए थे.
मिसाइलों से लेकर लैंडमाइंस तक
अमेरिका ने यूक्रेन को सिर्फ आर्थिक मदद ही नहीं की बल्कि उसको वो सभी हथियार दिए जो युद्ध के दौरान रूस को भारी नुकसान पहुंचा सकते थे और यूक्रेन की मदद कर सकते थे.
ATACMS मिसाइलें
अमेरिका ने यूक्रेन को लड़ने के लिए टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम दी है. ये मिसाइलें 300 किलोमीटर के आसपास के ठिकानों को आसानी और सटीकता से निशाना बना सकती हैं. यह छोटी रेंज वाली मिसाइल है जिसका उपयोग यूक्रेन ने रूसी सेना के खिलाफ हमलों में इस्तेमाल किया गया था.
पैट्रियट मिसाइल
अमेरिका ने यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलों की सप्लाई भी की थी जो 100 किलोमीटर तक की रेंज में दुश्मनों को धूल चटाने में माहिर है. इन मिसाइलों को आपरेट करना काफी मंहगा पड़ता है सिर्फ एक पैट्रियट मिसाइल के लिए 30 लाख डॉलर खर्च करने पड़ते हैं.
नैसेम्स मिसाइलें
अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को नैसेम्स मिसाइलें यानी शनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम भी दिया है. नैसेम्स मिसाइलों ने रूस की तरफ से यूक्रेन में किए जा रहे हवाई हमलों से यूक्रेन को सेफ किया था. यह हवाई हमलों को निष्क्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
रॉकेट लॉन्चर
अमेरिका ने रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन को अलग अलग तरह के रॉकेट लॉन्चर दिए थे. जिसमें एम142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम HIMARS रॉकेट सिस्टम शामिल है. हिमार्स ने रूस को यूक्रेन से पीछे हटने के लिए मजबूर किया था. हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) एक मोबाइल रॉकेट लॉन्चर है जो तेजी से दुश्मनों के ठिकानों पर हमला करने के लिए जाना जाता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह गोला-बारूद के हिसाब से अपनी रेंज को चेंज कर देता है.
एम 777 होवित्जर तोप
अमेरिका उन देशों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने यूक्रेन को एम 777 होवित्जर तोप और इसमें उपयोग होने वाले गोले और बारूद को भेजा है. मेरिका ने यूक्रेन को M777 होवित्जर तोपों की आपूर्ति के साथ-साथ यूक्रेनी सैनिकों को इनके संचालन का प्रशिक्षण भी प्रदान किया है. M777 तोप 24 से 40 किलोमीटर तक की दूरी पर लक्ष्य भेदने में सक्षम है, जो इसे लंबी दूरी की गोलाबारी के लिए उपयुक्त बनाती है.
लैंडमाइंस
अमेरिका ने पिछले साल ही यूक्रेन को एंटीपर्सनल माइंस भेजने का फैसला किया था. ये बैटरी से चलने वाली माइंस हैं जिसमें एक बार बैटरी खत्म होने पर उनमें विस्फोट नहीं होगा. इनकी सबसे खास बात यह है कि ये वजन पड़ते ही तुरंत फट जाती हैं 4 घंटे से लेकर दो हफ्ते तक वह कहीं भी इस तरह की माइंस खुद ही निष्क्रिय हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत के इस बड़े वकील से दाऊद इब्राहिम ने कही थी सरेंडर करने की बात, बेहद दिलचस्प है किस्सा