एयरपोर्ट पर सोना तस्करी करती पकड़ी गई एक्ट्रेस, इस मामले में कितने साल की होती है जेल?


Law For Gold Smuggling Case: एयरप्लेन में सोने की तस्करी को लेकर कुछ वक्त पहले एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था ‘क्रू.’ इस फिल्म में एयरलाइन कंपनी का मालिक सोने का बड़ा तस्कर होता है और फिर उसकी कंपनी में काम करने वाली तीन एयर होस्टेस सैलरी न मिलने से परेशान होकर यही काम करने लग जाती है. हालांकि वो तो एक फिल्म थी, लेकिन हाल ही में जो खबर सामने आई है, वो ये है कि बेंगलुरु के राजस्व खुफिया निदेशालय ने कन्नड़ एक्ट्रेय रान्या राव को सोना तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके कब्जे से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है. जब वो गिरफ्तार हुईं तो दुबई की फ्लाइट लेकर बेंगलुरु पहुंची थीं. 

सोना तस्करी के मामले में क्या है सजा

रान्या को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. लेकिन क्या वो सिर्फ जुर्माना देकर छूट जाएंगी या फिर उनको सलाखों के पीछे लंबा समय गुजारना पड़ सकता है. क्योंकि रान्या के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय ने कस्टम एक्टर की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया है. इस धारा के तहत जेल और जुर्माने दोनों का प्रावधान है. इस प्रावधान के तहत आरोपी को जब्त किए गए सोने से तीन गुना ज्यादा का जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके अलावा तीन साल की सजा भी हो सकती है. अगर मामला ज्यादा गंभीर है तो जेल और जुर्माना दोनों देना पड़ सकता है. 

कितने दिन की जेल और जुर्माना

राजस्व खुफिया निदेशालय के सीनियर ऑफिसर की मानें तो किस आरोपी को कितनी सजा देनी है ये अधिकार पूरी तरह से कोर्ट के पास सुरक्षित रहता है. लेकिन पिछले कुछ केस में कार्रवाई को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि जिन मामलों में सोने की क्वांटिटी ज्यादा रही है, उनमें आरोपी को जेल और जुर्माना दोनों देना पड़ा है. अगर पुराने केस के आधार पर देखा जाए तो एक्ट्रेस सिर्फ जुर्माना देकर बच नहीं सकती हैं, उनको सलाखों के पीछे भी जाना पड़ सकता है. 

कितने किलो सोने के साथ हुई गिरफ्तार

रान्या राव पर आरोप है कि वो दुबई से भारत 14.8 किलोग्राम सोना लेकर आ रही थीं. एक्ट्रेस पुलिस महानिदेश रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. वो पिछले कुछ समय से लगातार दुबई की यात्रा कर रही थीं, इसी वजह से जांच एजेंसियों की रडार पर थीं. अधिकारियों की मानें तो पिछले 15 दिनों में वो करीब चार बार दुबई गईं, जिससे उनके खिलाफ शक बढ़ गया था. इसी के बाद से उनके खिलाफ गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया गया और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अरेस्ट कर लिया गया.

Share This Post

Post Comment