भारतीय रेलवे अक्सर लोगों को रेलवे ट्रैक या रेलवे स्टेशन पार करते वक्त सावधानी बरतने के लिए सलाह देता है. हालांकि, ऐसे मामले भी होते हैं जब उन सावधानियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में ऐसा ही कुछ दिखाया गया है. इसमें एक शख्स को अपने कंधों पर बाइक उठाए हुए एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए दिखाया गया है. जहां वो अपनी ताकत का इस तरह से प्रदर्शन कर रहा है कि हर कोई बस देखता रह गया.
रेलवे क्रॉसिंग पर शख्स बना बाहुबली
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड किया गया है, यूजर ने वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है, “एक व्यक्ति ने रेलवे बैरियर को पार करने के लिए अपनी बाइक को अपने कंधों पर उठा लिया.” वीडियो में वह शख्स बंद क्रॉसिंग गेट के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है. लेकिन, इंतजार करने के बजाय वह अपनी बाइक से उतर जाता है और उसे अपने कंधे पर उठा कर बैलेंस कर लेता है. जब वह रेलवे ट्रैक पार करता है तो गेट पर इंतजार कर रहे लोग उसे हैरान भरी निगाहों से देखने लगते हैं.
A guy Lifted his bike on his shoulders to Cross the Railway barrier: pic.twitter.com/ki4dx5BmZZ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 6, 2025
इससे पहले भी वायरल हुआ है वीडियो
2021 में, एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स अपने सिर पर बाइक उठाकर ले जा रहा था. 40 सेकंड के इस वीडियो में दर्शक एक दिहाड़ी मजदूर की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें सही संतुलन के साथ, श्रमिक सीढ़ी पर चढ़ता है, जबकि बस यात्री अपनी खिड़कियों से हैरान होकर उसे देखते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को सोशल मीडिया पर Ghar ka kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..जहां चाह वहां राह, मेहनत कश को कोई नहीं रोक सकता. एक और यूजर ने लिखा…देश में मूर्खों की कमी नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बाहुबली 2.O.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर