Russain Attack on Ukraine : एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार (8 मार्च) को बताया कि रूस ने शुक्रवार (7 मार्च) की रात को यूक्रेन के डोनेत्स्क इलाके के डोब्रोपिल्या के सेंटर पर दो बैलिस्टिक मिसाइलों से भयानक हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल भी हुए हैं, जिसमें 5 पांच बच्चे भी शामिल हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने शनिवार (8 मार्च) की सुबह में टेलीग्राम के माध्यम से बयान जारी कर कहा, “कल रात, रूसी सेना ने डोनेत्स्क इलाके के डोब्रोपिल्या के सेंटर पर 2 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. इस हमले के बाद जब हमारे आपातकालीन सेवाओं के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब जानबूझकर निशाने लगाकर एक और हमला किया. डराने और धमकाने के लिए अपनाया गया यह तरीका बेहद घिनौना और अमानवीय है, जिसे अक्सर रूस की ओर अपनाया जाता है.”
जेलेंस्की ने की 11 लोगों की मौत की पुष्टि
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने बयान में इस हमले में मारे गए लोगों की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि रूस के इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई. मैं हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “इस हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल है. इसके अलावा एक 85-स्टोरी अपार्टमेंट बिल्डिंग, एक प्रशासनिक भवन और एक फायर ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गए.”
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आपात सेवा कर्मियों को किया धन्यवाद
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा, “मैं सभी आपातकालीन सेवा कर्मियों, पुलिस, एसईएस कर्मी और उन सभी डॉक्टरों और मेडिकलकर्मियों को धन्यवाद देता हूं, जो रूस की ओर से लगातार हो रहे हमलों में बिना अपनी जान की परवाह किए लोगों को इस आतंक से बचाने में लगे हुए हैं. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं.”
रूस को लेकर क्या बोले जेलेंस्की?
जेलेंस्की ने रूसी हमलों पर कहा, “ऐसे हमले दिखाते हैं कि रूस के उद्देश्य में कोई बदलाव नहीं आया है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि हम लोगों की जान बचाने, हमारे एयर डिफेंस को मजबूत करने और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों में बढ़ोत्तरी करने की पूरी कोशिश करते रहें. जिस भी तरह से राष्ट्रपति पुतिन को वित्तीय मदद मिल रही है, वे सभी नष्ट होने चाहिए.”
यह भी पढ़ेंः अवैध रूप से जॉर्डन-इजरायल बॉर्डर पार करने की कोशिश में गई एक भारतीय की जान, सुरक्षा बलों ने मारी गोली