व्यापार को लेकर अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कम किया टैरिफ, ट्रंप का दावा


India Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार, 7 मार्च को एक बड़ा दावा करते हुए यह कहा कि भारत टैरिफ कम करने पर सहमत हो गया है. ट्रंप का बयान भारत की ट्रेड पॉलिसी को लेकर आया है. ओवल ऑफिस में बोलते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते हैं. हालांकि, अब भारत ने टैरिफ कम करने की बात मान ली है. `

भारत के हाई टैरिफ पर ट्रंप पहले भी कर चुके बात

पिछले महीने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा था कि भारत टैरिफ लगाने के मामले में सबसे ऊपर है. ट्रंप ने कहा था कि भारत में टैक्स अधिक होने के चलते हार्ले डेविडसन मोटरबाइक नहीं बेच रहा था. उन्होंने टेस्ला के लिए भी टैरिफ कम करने की वकालत की है. बता दें कि भारत पहले ही ऑटो मोबाइल पर टैरिफ 110 परसेंट से 70 परसेंट कर चुका है और EV इम्पोर्ट करने के लिए भी एक अलग से पॉलिसी बनाई गई है. इतना ही नहीं, हाल ही में भारत सरकार ने शराब के आयात पर भी टैक्स कम कर दिया है. सबसे ज्यादा हिव्स्की के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी पर कटौती की है. इसे 50 परसेंट तक घटा दिया गया है. 

पीयूष गोयल ने की अमेरिकी वाणिज्य सचिव से मुलाकात

भारत के टैरिफ कम करने के इस कदम को व्यापार में आ रही बाधाओं को कम करने और अमेरिका सहित अपने वैश्विक भागीदारों के साथ संबंध बेहतर बनाने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. पिछले महीने ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक के बाद दोनों देशों ने टैरिफ विवादों को हल करने और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा. देश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी सोमवार से अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक से मुलाकात की. 

 

ये भी पढ़ें:

अमेरिका में अंडे पर छिड़ी सियासत! सड़क पर उतरे डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक, न्याय विभाग करेगी जांच



Share This Post

Post Comment