शख्स की आइसक्रीम से निकला सांप! तस्वीरें देख मुंह को आ जाएगा कलेजा, जानें पूरा मामला


फर्ज करें कि भरी गर्मी में आप दुकान से आइसक्रीम खरीद कर लाएं और उसे जैसे ही पैकेट के बाहर निकालें तो उसमें सांप जमा हुआ आपको दिख जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर है नजारा सोचकर ही आपकी रूह कांप गई होगी. कई बार कंपनी की लापरवाही की वजह से लोगों के खाने के सामानों में इस तरह की खतरनाक चीजें देखने को मिल जाती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी ही घटना का जिक्र लोग कर रहे हैं, जिसमें एक शख्स के होश उस वक्त उड़ गए जब उसकी आइसक्रीम में सांप निकल आया.

आइसक्रीम में निकला सांप

घटना थाइलैंड की बताई जा रही है, जहां एक शख्स को आइसक्रीम खाने के दौरान एक मरा हुआ सांप दिखाई दिया, जिसके बाद उसकी हालत पतली हो गई और वो घबरा गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना थाईलैंड के मुएंग रत्चबुरी क्षेत्र की है, यहां रेबन नक्लेनगबून नाम के एक शख्स ने जब आइसक्रीम खरीदी तो उसे उसमें एक काले और पीले रंग का सांप दिखाई दिया. यह सांप जहरीला था और शख्स ने आइसक्रीम खाने से पहले ही इसे देख लिया था. घबराए शख्स ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गई.

जहरीला था सांप!

वायरल तस्वीरों में आप देख पा रहे होंगे कि आइसक्रीम के अंदर काले और पीले रंग का सांप दिखाई दे रहा है. जो कि करैत प्रजाति का मालूम होता है. करैत सांप बेहद जहरीले और जानलेवा होते हैं. हालांकि सांप मरा हुआ था, लेकिन अगर शख्स इसे गलती से खा लेता तो उसकी हालत बिगड़ सकती थी. भारत में इससे पहले ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जहां खाने के सामानों में कभी छिपकली तो कभी मेंढक की टांग निकल आई थी.

यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो

घबरा गए यूजर्स

पोस्ट को เรย์แบน นักเลงบุญ ปากท่อ เมืองราชรี नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई बाल-बाल बच गया. एक और यूजर ने लिखा..भाई पैकेट पर स्नैक आइसक्रीम तो नहीं लिखा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अरे बाप रे, मै तो डर गया.

यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर

Share This Post

Post Comment