दिल्ली यूनिवर्सिटी का UG एडमिशन इंफर्मेशन बुलेटिन लॉन्च, किए गए दो बड़े बदलाव,


DU Admission 2025-26: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अपना एडमिशन इंफर्मेशन बुलेटिन लॉन्च कर दिया गया है. इस बार अंडरग्रैजुएड कोर्सेस में दाखिले के नियमों में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यूजी कोर्सेस के लिए एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के नंबरों के आधार पर ही होंगे. 

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यूनिवर्सिटी की एडमिशन वेबसाइट admission.uod.ac.in पर इंफर्मेशन बुलेटिन को अपलोड कर दिया गया है, इसमें डीयू के हर कोर्स में दाखिले के लिए योग्यता, सीटों की संख्या और अन्य दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई है. छात्रों से अपील है कि एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले वे इन दिशानिर्देशों को एक बार पूरा पढ़ लें. इसके बाद ही एनटीए सीयूईटी यूजी फॉर्म भरें. बता दें, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 मार्च है. 

12वीं क्लास में पढ़े सब्जेक्ट का सीयूईटी देना जरूरी

डीयू प्रशासन ने बताया है कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए छात्रों को उन सब्जेक्ट्स का सीयूईटी देना जरूरी है, जो उन्होंने 12वीं क्लास में पढ़े हैं या फिर उनसे मिलते जुलते सब्जेक्ट हों. बता दें, सीयूईटी अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है. इस बार फॉर्म भरने वाले छात्रों के लिए फॉर्म में डीयू को चुनना जरूरी है. 

किए गए ये दो बड़े बदलाव

अधिकारियों ने बताया कि ह्यूमैनिटीज के प्रोग्राम में योग्यता अब तक केवल एक लैंग्वेज और तीन सब्जेक्ट थी. इसमें बदलाव किया गया है. अब दो लैंग्वेज सब्जेक्ट चुनने का ऑप्शन छात्रों को दे दिया गया है. इसके अलावा साइंस सब्जेक्ट में योग्यता PCM (फिजिक्स, कमेस्ट्री, मैथ) या PCB (फिजिक्स, कमेस्ट्री, बायोलॉजी) के साथ सीयूईटी में लैंग्वेज में 30 फीसदी मार्क्स आने की अनिवार्यता को हटा दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इन दो बड़े बदलावों के साथ एडमिशन प्रोसेस को सरल बनाया गया है. बता दें, डीयू के 68 कॉलेज के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्थ्नेशन की करीब 71 हजार सीटों के लिए इस साल दाखिले होंगे. 

यह भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें अप्लाई करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Share This Post

Post Comment