Brain-Typing AI: इस डिजिटल दुनिया में लोग नए-नए तकनीकों से घिरे हुए हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा ही कि आप जो सोचें वह अपने आप टाइप हो जाए. जी हां, दरअसल 2017 में Facebook ने एक अनोखा विचार पेश किया था. कंपनी के मुताबिक, एक ऐसा ब्रेन-रीडिंग सिस्टम होना चाहिए जो सिर्फ सोचने भर से टाइप कर सके. कई वर्षों के शोध के बाद, कंपनी ने इस दिशा में प्रगति की है. हालांकि अभी यह तकनीक आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. कैसे काम करता है Meta का ब्रेन-टाइपिंग AI Meta की यह तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और न्यूरोसाइंस के जरिए ब्रेन की एक्टिविटीज का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाती है कि व्यक्ति कौन-सा अक्षर टाइप कर रहा है. लेकिन इसमें एक समस्या भी है. दरअसल, यह पूरा सिस्टम एक बड़े और महंगे उपकरण पर निर्भर करती है. साथ ही इसे सिर्फ एक कंट्रोल्ड एक्सपेरिमेंट रूम में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. MIT Technology Review के अनुसार, यह तकनीक मैग्नेटोएन्सेफलोग्राफी (MEG) मशीन का उपयोग करती है, जो ब्रेन की छोटी से छोटी एक्टिविटीज को मैग्नेटिक संकेतों ते तहत मशीन को भेजती है. यह मशीन बेहद ही संवेदनशील होती है. अभी आम लोगों के लिए नहीं है उपलब्ध भले ही यह तकनीक वैज्ञानिक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इसे एक प्रोडक्ट बनने में अभी लंबा समय लगेगा. इसके पीछे कई कारण शामिल हैं. MEG मशीन आधा टन वजनी है और इसकी कीमत करीब $2 मिलियन (16 करोड़ रुपये) है. इसीलिए यह भी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं की जा सकती है. इसके अलावा, इस मशीन के इस्तेमाल के लिए व्यक्ति को बिल्कुल स्थिर बैठना होता है, क्योंकि हल्की सी हरकत भी ब्रेन मैसेज को गलत बना सकती है. Meta के शोधकर्ता Jean-Rémi King और उनकी टीम इस तकनीक को प्रोडक्ट के रूप में विकसित करने के बजाय ब्रेन में भाषा की प्रोसेस को बेहतर तरीके से समझने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: iPhone से लेकर Vivo V50 तक, अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये Smartphone, देखें पूरी लिस्ट
Day: March 9, 2025
तिरुमाला मंदिर में लगेगा दुनिया का पहला सोने और चांदी का पेंडेंट एटीएम
Gold Pendant ATM: अब तक आप एटीएम से केवल नोट निकालते रहे हैं. लेकिन जल्द ही एटीएम से आप सोने और चांदी के पेंडेट भी हासिल कर सकेंगे. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) तिरुमाला मंदिर में दुनिया का पहला सोने और चांदी का पेंडेंट एटीएम शुरू करने जा रहा है. भगवान वेंकटेश्वर और देवी लक्ष्मी देवी की तस्वीर वाले पेंडेंट इन एटीएम मशीनों से खरीदा जा सकेगा जिसकी बदौलत आस्था को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जा सकेगा. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव के पहल पर तिरुमाला मंदिर, तिरुपति में गोविंदराज मंदिर और तिरुचनूर में पद्मावती अम्मावरी मंदिर में डिजिटल ट्रांसफॉरर्मेशन को अंजाम दिया जा रहा है. जे श्यामला राव ने दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बकाया कि, इस एटीएम मशीन के लिए सॉफ्टवेयर को डिजाइन किया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति कैश एटीएम के मुकाबले एक या दो ज्यादा स्टेप्स में इस एटीएम को ऑपरेट कर सोने और चांदी का पेंडेट हासिल कर सकेगा. हालांकि, उन्होंने ये साफ किया कि प्रोजेक्ट तभी आगे बढ़ेगी जब यह पवित्र शास्त्रों और आगमों के साथ मंदिर की परंपराओं के पालन को सुनिश्चित करेगा. यूएई में कमर्शियल सोने के एटीएम से अलग, सोने और चांदी का पेंडेट वाले एटीएम में बैंकिंग एटीएम के समान एआई-सक्षम इंटरफेस है, जिसके लिए न्यूनतम अतिरिक्त चरणों की आवश्यकता होती है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम टेक्नोलॉजी को अंतिम रूप देने के लिए सॉफ्टवेयर फर्मों और एआई स्टार्टअप के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रहा है. कई कंपनियों प्रस्ताव पेश करने और मशीन प्रोटोटाइप का प्रदर्शन करने की योजना बना रही हैं. गोल्ड और सिल्वर पेंडेंट एटीएम 2 ग्राम, 5 ग्राम, और 10 ग्राम वैरिएंट में पेंडेंट प्रदान करेंगे. मानवीय हस्तक्षेप के बिना खरीदारी को अंजाम दिया जा सकेगा. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में पले से ही दान कियोस्क चल रहा है जो बेहद सफल रहा है. इसमें भक्तों को यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से योगदान करने की इजाजत देता है. ये कियोस्क अन्नाप्रसादम कैंटीन, वकाउला मठ मंदिर और तिरुचनूर मंदिर में चालू हैं और इसे और भी विस्तार देने की योजना पर काम चल रहा है. ये भी पढ़ें GST Rate Cut: इनकम टैक्स के बाद अब जीएसटी रेट में होगी कटौती, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए संकेत
‘हम इधर उधर मिलते रहते हैं’, एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर को स्टेज पर गले लगाने के बाद बोले शाहिद
IIFA Award 2025: IIFA अवॉर्ड चर्चा में बना हुआ है. इस दौरान शाहिद कपूर और करीना कपूर की सबसे ज्यादा चर्चा हुई. एक्स कपल ने एक दूसरे को स्टेज पर गले लगाया और खूब सारी बातें की. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. शाहिद और करीना को साथ बात करते देख फैंस काफी खुश नजर आए. इस मुलाकात के बाद शाहिद कपूर ने इसे लेकर रिएक्ट किया. शाहिद कपूर ने कहा कि वो और करीना मिलते जुलते रहते हैं. करीना कपूर से मुलाकात पर शाहिद ने किया रिएक्टIIFA Digital Award के ग्रीन कारपेट पर मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने कहा, ‘हमारे लिए ये कोई नई बात नहीं है. आज स्टेज पे मिले और हम लोग इधर उधर मिलते रहते हैं.’ ये पहली बार नहीं है जब शाहिद और करीना पब्लिक में टकराए. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 में भी दोनों टकराए थे. लेकिन उस वक्त करीना ने शाहिद को इग्नोर किया और कोई बातचीत नहीं की. रिलेशनशिप में रहे थे करीना और शाहिद बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर का रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था. दोनों 2007 में अलग हो गए थे. उन्होंने साथ में चुप चुप के, फिदा, 36 चाइना टाउन, मिलेंगे मिलेंगे, जब वी मेट जैसी फिल्में की हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. करीना और शाहिद का लव अफेयर काफी चर्चा में रहा था. हालांकि, ब्रेकअप के बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मूवऑन कर गए थे. करीना कपूर ने सैफ अली खान संग शादी की. सैफ और करीना के दो बेटे तैमूर और जेह हैं. वहीं शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग शादी की. शाहिद और मीरा के भी दो बच्चे हैं. एक बेटी और बेटा मीशा और जैन. ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor New Show: ऑनस्क्रीन सास और जमाई का रोमांस शुरू, हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी के प्रोमो शूट से वीडियो लीक
इन तीन देशों के पास है परमाणु बम बनाने का जखीरा, फिर भी नहीं बना पाए ये हथियार
Nuclear Bomb Making Material: परमाणु हमला जिसका नाम सुनते ही कोई भी देश सकते में आ सकता है. ये परमाणु हथियार कितने खतरनाक होते हैं, ये तो उस वक्त देखा जा चुका है जब हिरोशिमा और नागासाकी पर इनको गिराया गया था. इस हमले के बाद सदियों तक इसका असर वहां पर देखने को मिला है. इस वक्त दुनिया में सिर्फ 9 देशों के पास परणाणु हथियार हैं. ये देश हैं अमेरिका, रूस, भारत, चीन, पाकिस्तान, इंग्लैंड फ्रांस, उत्तर कोरिया और इजराइल. इसमें परमाणु हथियारों के मामले में सबसे ज्यादा ताकतवर रूस है. रूस के पास इस वक्त 5580 परमाणु बमों का जखीरा है. इसके बाद यूएसए के पा 5044 परमाणु बम हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में तीन देशों के पास परमाणु बमों के सामान का पूरा जखीरा है, लेकिन अभी तक वो इसे बना नहीं पाए हैं. कैसे बनती है परमाणु ऊर्जा परमाणु ऊर्जा का उत्पादन यूरेनियम के संवर्धन से शुरू होता है. यूरेनियम का संवर्धन आम तौर पर गैस सेंट्रीफ्यूज में होता है. जब यूरेनियम को गैस में बदल दिया जाता है, तब इसमें सेंट्रीफ्यूज डाला जाता है, जो कि इसमें हाई स्पीड से घूमते हैं, जिससे कि थोड़े भारी U-238 को U-235 से अलग किया जा सके. सेंट्रीफ्यूज जैसे-जैसे घूमता है तो नमूने में से U-238 के रेश्यू को कम करता जाता है और U-235 को बढ़ाता रहता है. यूरेनियम के अलग-अलग लेवल तक बेहतर किया जाता है, जो कि दो कैटेगरी में होते हैं. इनमें पहली कैटेगरी होती है HEU जिसमें 20% या इससे ज्यादा U-235 होता है. इसका मेन इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है. जैसे कि न्यूक्लियर बन बनाने के लिए, परमाणु उर्जा के द्वारा चलने वाली सबमरीन के लिए. इसके अलावा किसी भी स्तर के HEU का इस्तेमाल हथियारों के लिए हो सकता है. किन देशों के पास है परमाणु बम बनाने का जखीरा परमाणु बम के लिए सबसे ज्यादा यूरेनियम का इस्तेमाल होता है. वैसे तो ये पूरी दुनिया में पाया जाता है, लेकिन पांच देशों में ये सबसे ज्यादा होता है, जिनमें कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, कनाडा और रूस शामिल हैं. यहां दुनिया का दो तिहाई यूरेनियम पाया जाता है. कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में यूरेनियम का पूरा जखीरा होने के बाद भी ये तीनों देश अभी तक परमाणु बम नहीं बना सके हैं.
2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ शव ही शव… इस मुस्लिम देश में क्यों शुरू हुआ खूनी खेल?
Syria Revenge Killing: सीरिया में बीते दो दिनों से जारी हिंसा में हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. गुरुवार (6 मार्च, 2025) को सरकारी बलों और राष्ट्रपति बशर असद के समर्थकों के बीच यह हिंसा भड़की. ये हिंसा देश में बीते 14 साल से चल रहे संघर्ष में अब तक की सबसे घातक घटनाओं में से एक है. एसोसिएट प्रेस (एपी) की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध निगरानी समूह ने इस बात की जानकारी दी कि इस हिंसा में 1000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मरने वालों में 745 नागरिक शामिल हैं, जिनमें से ज्यादातर नज़दीक से मारे गए, साथ ही 125 सरकारी सुरक्षाकर्मी और असद से जुड़े 148 आतंकवादी भी शामिल हैं. घात लगाकर किया था हमाल ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, गुरुवार को उस समय लड़ाई शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने जबलेह के पास एक व्यक्ति को हिरासत में लेने का प्रयास किया, लेकिन बशर असद के लोगों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया. खास बात ये है कि लताकिया प्रांत के बड़े हिस्से में बिजली और पीने का पानी भी रोक दी गई है. अलावी समुदायों को बनाया निशाना इसके बाद शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को बदला लेने के लिए हमले और बढ़ गए. सरकार के प्रति वफादार सुन्नी मुसलमान बंदूकधारियों ने असद के अल्पसंख्यक संप्रदाय अलावी को निशाना बनाया. यह हिंसा हयात तहरीर अल-शाम के लिए एक बड़ी चुनौती है. वह समूह, जिसने असद को उखाड़ फेंकने में मदद की थी. गांवों में रहने वालों की भी हत्या निवासियों ने अलावी गांवों में भी हत्याओं के बारे में बताया गया. बनियास के 57 वर्षीय अली शेहा ने कहा, “सड़कों पर लाशें पड़ी थीं. बंदूकधारी 100 मीटर से भी कम दूरी पर थे, घरों और निवासियों पर गोलीबारी कर रहे थे. हमलावरों ने लोगों की हत्या करने से पहले उनके संप्रदाय की पुष्टि करने के लिए उनके पहचान पत्र की जांच भी की. फ्रांस ने की निंदा सीरिया की सरकार ने कहा कि उसने असद के वफादारों की ओर से कब्जा किए गए अधिकांश क्षेत्रों को वापस पा लिया है. वहीं फ्रांस ने हिंसा की निंदा की. विदेश मंत्रालय ने कहा, “पेरिस धार्मिक आधार पर नागरिकों के खिलाफ किए गए अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा करता है.” इस बीच, हज़ारों अलावी भाग गए हैं, जिनमें से कई रूस के हमीमिम एयरबेस में शरण लिए हुए हैं. लेबनानी विधायक हैदर नासर ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अलावी लोगों की रक्षा करनी चाहिए, जो अपने देश के प्रति वफ़ादार सीरियाई नागरिक हैं.” यह भी पढ़ें- ‘ये चूहे-बिल्ली का गेम है, चलता रहेगा… उनसे आगे निकलना होगा’; एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने किसके लिए कही ये बात?
पाकिस्तान- व्हाट्सएप ग्रुप से निकालने पर पेशावर में शख्स ने एडमिन को मारी गोली, मौत! जानिए पूरा मामला
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, व्हाट्सएप ग्रुप विवाद पर हत्या 7 मार्च को रेजी सफेद सांग इलाके में हुई. इस घटना ने अब इंटरनेट पर भी लोगों को हैरान कर दिया है. हत्या के आरोपी अशफाक को उसके एडमिन मुश्ताक अहमद ने वॉट्सऐप ग्रुप से क्यों हटाया, इसकी साफ वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. लेकिन कहा जा रहा है कि इन दोनों के बीच कोई पुरानी दुश्मनी या विवाद हो सकता है. भारत में भी व्हाट्सएप ग्रुप विवादों को लेकर हमले हुए हैं. 2023 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गुड़गांव में एक व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को तीन लोगों ने गोली मार दी थी, जिन्हें उसने ग्रुप से हटा दिया था. पेशावर मामले में पीड़ित के भाई हुमायूं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पाकिस्तानी समाचार मीडिया संस्था डायलॉग पाकिस्तान के अनुसार पुलिस जांच जारी है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई मुश्ताक एक व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था और ग्रुप से उसे हटाने को लेकर उसका अशफाक से विवाद हुआ था. अब इस मामले पर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पाकिस्तान में कम नमूने नहीं है. एक और यूजर ने लिखा…मैं अभी अपने एडमिन पद से इस्तिफा देता हूं. Published at : 09 Mar 2025 08:55 AM (IST) ट्रेंडिंग फोटो गैलरी ट्रेंडिंग वेब स्टोरीज
स्टार्टअप शुरू करने की कर रहे हैं प्लानिंग तो आपके लिए है मौका, सरकारी लाई है आपके लिए ये कोर्स
अगर आप खुद का स्टार्टअप शुरू करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. भारत सरकार की तरफ से Startup India पहल के तहत ऐसे लोगों के लिए 10 फ्री ऑनलाइन कोर्स (Free Online Courses) की सुविधा दी जा रही है. इन कोर्स को पूरा करने के बाद आप स्टार्टअप शुरू करने से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी और स्किल्स सीख सकते हैं. इन कोर्स के जरिए आपको बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिसिस और मैनेजेरियल स्किल्स जैसी चीजों को सीखने का बेहतरीन मौका मिलेगा. अगर आप भी बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको सही गाइडेंस नहीं मिल पा रही है, तो ये फ्री ऑनलाइन कोर्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे ये 10 फ्री ऑनलाइन कोर्स कौन-कौन से हैं और इन्हें कैसे किया जा सकता है. 1. डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन प्रैक्टिस: वर्चुअल कोलेबोरेशन टूल्स यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए अपने बिजनेस को ऑनलाइन या डिजिटल प्लेटफार्म पर लाना चाहते हैं. इस कोर्स में आपको वर्चुअल कोलेबोरेशन टूल्स, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म और डिजिटल कम्युनिकेशन के बारे में सिखाया जाएगा. इससे आप अपने बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं. 2. मास्टर की फाइनेंशियल एनालिस्ट स्किल्स अगर आप अपने स्टार्टअप के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग, इन्वेस्टमेंट और बिजनेस डेटा को एनालाइज करने के बारे में सीखना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए परफेक्ट है. इस कोर्स के जरिए आप फाइनेंस से जुड़े डेटा को समझना, बिजनेस की आर्थिक स्थिति का विश्लेषण करना और बिजनेस के लिए सही निर्णय लेना सीखेंगे. 3. डिजाइन थिंकिंग और पीपल-सेंटर्ड डिजाइन को समझना (IIT Kanpur) यह कोर्स खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो अपना स्टार्टअप इनोवेटिव आइडिया के साथ शुरू करना चाहते हैं. इस कोर्स में आपको डिजाइन थिंकिंग और पीपल-सेंटर्ड डिजाइन के बारे में सिखाया जाएगा ताकि आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ग्राहकों की जरूरत के अनुसार तैयार कर सकें. 4. मंदी या मुश्किल आर्थिक स्थिति में नौकरी कैसे पाएं? अगर आप स्टार्टअप शुरू करने से पहले नौकरी करना चाहते हैं और आर्थिक संकट के समय में नौकरी पाना मुश्किल हो रहा है तो यह कोर्स आपकी मदद कर सकता है. इस कोर्स के जरिए आपको रिज्यूमे अपडेट करना, वर्चुअल नेटवर्किंग करना और इंटरव्यू स्किल्स को सुधारने के तरीके सिखाए जाएंगे. 5. डेटा एनालिस्ट कैसे बनें? अगर आप अपने स्टार्टअप के लिए डेटा एनालिसिस सीखना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. इस कोर्स में आपको डेटा एनालिसिस टूल्स के बारे में सिखाया जाएगा जिससे आप अपने बिजनेस के डेटा को सही तरीके से एनालाइज कर सकते हैं और सही बिजनेस निर्णय ले सकते हैं. 6. मैनेजेरियल अकाउंटिंग (IIT Bombay) यह कोर्स स्टार्टअप के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें आपको फाइनेंशियल मैनेजमेंट, कॉस्ट मैनेजमेंट, बिजनेस रिपोर्टिंग और बजट प्लानिंग जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं. यह कोर्स खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो स्टार्टअप में फाइनेंस और अकाउंटिंग को सही तरीके से मैनेज करना चाहते हैं. 7. सॉफ्ट स्किल्स और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट (IIT Kanpur) किसी भी स्टार्टअप के लिए लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत जरूरी होती हैं. इस कोर्स के जरिए आप अपनी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स, इमोशनल इंटेलिजेंस और प्रोफेशनल एटीकेट्स को बेहतर बना सकते हैं. इससे आप अपने टीम के साथ बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं. 8. डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट बनें अगर आप अपने स्टार्टअप के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग करना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बेहद जरूरी है. इस कोर्स में आपको SEO (Search Engine Optimization), सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग और डिजिटल एडवरटाइजिंग के बारे में सिखाया जाएगा. 9. कंज्यूमर बिहेवियर (IIT Kharagpur) अगर आप अपने स्टार्टअप के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए उपयोगी हो सकता है. इस कोर्स में आपको कस्टमर बिहेवियर, उनकी पसंद-नापसंद और खरीदारी करने के तरीके के बारे में सिखाया जाएगा ताकि आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को उसी अनुसार तैयार कर सकें. 10. मैनेजेरियल इकोनॉमिक्स (IIT Bombay) यह कोर्स खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो अपने स्टार्टअप के लिए बिजनेस मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स को समझना चाहते हैं. इस कोर्स के जरिए आपको बाजार की मांग, उपभोक्ता व्यवहार, कीमत निर्धारण, मार्केट स्ट्रेटजी और कॉस्ट एनालिसिस के बारे में सिखाया जाएगा. कैसे करें अप्लाई? अगर आप इन फ्री ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको Startup India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट लिंक: https://www.startupindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर Learning and Development सेक्शन में जाएं. वहां आपको Free Online Courses का ऑप्शन मिलेगा. अपनी पसंद का कोर्स चुनें और रजिस्ट्रेशन करें. कोर्स पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा. क्यों हैं ये कोर्स जरूरी? अगर आप सच में अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं तो यह 10 फ्री ऑनलाइन कोर्स आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. यह कोर्स आपको बिजनेस की हर छोटी-बड़ी जानकारी देने के साथ-साथ आपके स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए जरूरी स्किल्स भी सिखाएंगे. साथ ही, यह सरकारी योजना के तहत मुफ्त (Free) में उपलब्ध हैं, जिससे आपको कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: CISF में जॉब पाने का बेहतरीन मौका, 1161 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान में हुआ था आतंकी हमला, भारत-न्यूजीलैंड फाइनल से पहले दावा
Terror Incident During Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान ने की. हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेली. दरअसल, पाकिस्तान ने तकरीबन 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी की. भारतीय टीम सुरक्षा संबंधी कारणों से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई. वहीं, मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसके अलावा खराब मौसम ने हालात को पाकिस्तान में बद से बदतर बना दिया. लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि मुल्क में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन सफल रहा. साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले आतंकी हमला! वहीं, अब भारत-न्यूजीलैंड फाइनल से पहले क्रिकेट विशेषज्ञ और लेखक ओमर अल्वी ने बड़ा खुलासा किया है. ओमर अल्वी के मुताबिक, साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के बन्नू में आंतकी हमला हुआ. चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला गया. ओमर अल्वी ने कहा कि हमें खुश होना चाहिए कि हमने इतने बड़े इवेंट्स को बिना किसी अप्रिय घटना के होस्ट किया. ओमर अल्वी का कहना है कि साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले आंतकी घटना हुआ. पाकिस्तान में खिलाड़ियों को हुई परेशानी? चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के तीन शहरों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में किया गया. इस दौरान टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की सुरक्षा के लिए तकरीबन 16 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने अपना अनुभव साझा किया. इन तीनों कप्तानों ने बताया कि किस तरह पाकिस्तान की तुलना में दुबई में घूमना आसान था, लेकिन पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी कारणों से संघर्ष करना पड़ा. ये भी पढ़ें- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम को कितनी मिली थी प्राइज मनी, अब कितना आ गया फर्क
शार्क जैसे नुकीले होते हैं यहां की महिलाओं के दांत, बेहद अजीब है ये शौक
Teeth Chiseling For Females: शार्क जैसे नुकीले होते हैं यहां की महिलाओं के दांत, बेहद अजीब है ये शौक
महाराष्ट्र में गुलियन बैरे सिंड्रोम का कहर, अब तक 225 मामले; जानें क्या करें, क्या न करें
Guillain-Barré Syndrome: महाराष्ट्र में गुलियन बैरे सिंड्रोम ने कहर बरपा दिया है. हर दिन के साथ इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक ऐसे 225 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 197 लोगों के इस बीमारी से पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 28 लोग संदिग्ध हैं. पुणे शहर और इसके आसपास के इलाकों में हालत ज्यादा खराब है. 90% से ज्यादा मामले यहीं से सामने आए हैं. इसे देखते हुए पुणे हेल्थ डिपार्टमेंट कई कदम भी उठा रहा है. अब तक इस बीमारी के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से छह लोगों की मौत के पीछे इसी बीमारी की पुष्टि हो चुकी है, जबकि छह मौतें संदिग्ध हैं. जो 225 मामले सामने आए हैं, उनमें से 179 मरीजों ठीक हो चुके हैं और इन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 24 मरीज अभी भी ICU में हैं, वहीं 15 मरीजों की हालत ज्यादा खराब हैं और वे वेंटिलेटर पर हैं. पुणे में इस बीमारी का प्रकोप डराने वाला है. पुणे नगर निगम से अब तक 46, पुणे नगर निगम इलाके में जुड़े नए गांवों से 95, पुणे से सटे हुए पिंपरी चिंचवड़ से 33, पुणे ग्रामीण से 37 और अन्य जिलों से 14 मामले सामने आए हैं. बच्चे और बुजुर्ग सभी में यह बीमारी एक तरीके से फैल रही है. 0 से 9 साल की उम्र के 26 मामले सामने आए हैं तो 60 से 69 साल की उम्र वाले मीरजों की संख्या भी 21 है. सबसे ज्यादा शिकार युवा हो रहे हैं. 20 से 29 साल के 46 युवा इस बीमारी से पीड़ित हुए हैं. क्या है यह बीमारी?गुलियन बैरे सिंड्रोम एक ऑटो इम्यून डिसऑर्डर है, जिसमें हमारा इम्यून सिस्टम (रोग प्रतिरोधक प्रणाली) हमारे ही तंत्रिका तंत्र पर हमला करने लगता है. इसमें मांसपेशियों में कमजोरी आती है और लखवा तक हो जाता है. एक्शन में पुणे हेल्थ डिपार्टमेंटपुणे और इसके आसपास कि इलाकों से सामने आ रहे इस दुर्लभ बीमारी के कारण हेल्थ डिपार्टमेंट एक्शन में आ गया है. पुणे हेल्थ डिपार्टमेंट ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों से 7,262 पानी के नमूने पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी में भेजे गए. हाउस टू हाउस सर्विलांस एक्टिविटी शुरू की जा चुकी है. इसके तहत करीब 90 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है. निजी चिकित्सकों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध जीबीएस मामलों की सूचना सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों को जल्द से जल्द दें. इसके अलावा, लोगों से अपील की जा रही है कि शुद्ध पानी पिये और हो सके तो उबालकर पिये. लोगों को खाना भी ताजा खाने की सलाह दी जा रही है. अधपक्का खाने से परहेज करने को कहा जा रहा है, खासकर चिकन और मटन को पूरी तरह पकाकर खाने की सलाह दी गई है. यह भी पढ़ें… Manipur Violence: कुकी समुदाय को नहीं रास आया केंद्र का फैसला, सुरक्षाकर्मियों से भिड़े उपद्रवी; 67 घायल, 12 की हालत गंभीर