देश में जब कभी भी टॉप सर्विसेज की बात होती है तो सबसे ऊपर आईएएस का नाम जरूर आता है. हर साल लाखों कैंडिडेट्स यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से चंद ही उम्मीदवार इस एग्जाम में सफल होते हैं. सफल उम्मीदवारों में से कुछ आईएएस, कुछ आईपीएस तो कुछ आईएफएस या अन्य किसी सेवा में जाते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि देश कि सबसे टॉप मानी जाने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में ट्रांसफर को लेकर क्या प्रावधान है. किस हिसाब से अफसरों का तबादला किया जाता है. तबादला कब और क्यों? सामान्य तौर पर एक IAS अधिकारी को किसी जिले में कम से कम दो साल तक सेवा देने का मौका दिया जाता है. मगर किसी विशेष परिस्थिति जैसे कानून-व्यवस्था का बिगड़ना, प्रशासनिक असहमति या फिर राजनीतिक कारणों से अधिकारी का तबादला उससे पहले भी किया जा सकता है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training – DoPT) के अनुसार आईएएस के ट्रांसफर की प्रक्रिया केंद्रीय एवं राज्य सरकारों की सहमति से होती है. आमतौर पर ट्रांसफर राज्य सरकार ही करती है लेकिन अगर मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हो तो अंतिम निर्णय केंद्र से लिया जाता है. यह भी पढे़ं: सड़क किनारे बैठकर पंक्चर लगाते थे पिता, अब बेटे ने पास की UPSC परीक्षा- ऐसा रहा पूरा सफर कहां होती है ट्रेनिंग? बताते चलें कि यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास करने के बाद आईएएस कैंडिडेट्स को मसूरी में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. यहां ट्रेनिंग लेने के बाद आईएएस अधिकारी जब अपने कैडर स्टेट में पहुंचते हैं तो प्रोबेशन पीरियड सर्व करना होता है. जहां उन्हें कलेक्टर के अंडर में काम करना होता है. यह भी पढे़ं: अब मनमर्जी से नहीं बढ़ा सकेंगे फीस! जानिए कब और कैसे बढ़ेगी स्कूल फीस, किसकी लेनी होगी मंजूरी कितनी मिलती है सैलरी? प्रोबेशन का समय पूरा हो जाने के बाद राज्य सरकार अफसर को जिलों में पोस्ट करती है. ऐसे में इन्हें जॉइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम जैसे पदों पर काम करना होता है. शुरुआत में आईएएस अफसर को 7वें वेतन आयोग के तहत 56,100 रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं. जिनमें डीए, एचआरए, टीए आदि शामिल हैं. यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह? Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI
Month: April 2025
Akshaya Tritiya 2025: निष्फल नहीं जाएगा अक्षय तृतीया पर किया दान, जानें राशि अनुसार क्या दें
Akshaya Tritiya 2025 Daan: वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है, जोकि आज 30 अप्रैल 2025 है. शास्त्रों में अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है. यानि इस दिन आप बिना मुहूर्त देखें सभी तरह के शुभ कार्य कर सकते हैं. इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी की खरीदारी, लक्ष्मी नारायण की पूजा और दान का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर दिया गए गए दान का पुण्यफल कभी समाप्त नहीं होता है. इस दिन आप कई तरह की चीजें अपने सामर्थ्यनुसार कर सकते हैं, लेकिन राशि अनुसार दान देने से आपकी हर समस्या का समाधान होगा और पुण्य फल का लाभ कमाएंगे. अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार क्या दान करें (Rashi Anusar Daan) मेष राशि (Aries): अक्षय तृतीया पर मेष राशि वाले जातक चावल का दान करें. इससे आर्थिक लाभ और समृद्धि मिलेगी. वृषभ (Taurus): अक्षय फल की प्राप्ति के लिए आज वृषभ राशि वाले मौसमी फलों का दान कर सकते हैं. मिथुन (Gemini): खीरे का दान करना मिथुन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इससे कामकाज में बढ़ोतरी होगी. कर्क (Cancer): कर्क राशि वाले गरीब और जरूरतमंदों में वस्त्र, फल या अनाज का दान कर सकते हैं. सिंह (Leo): सिंह राशि वालों के लिए आज गरीब या ब्राह्मणों को भोजन कराना शुभ रहेगा. कन्या (Virgo): कन्या राशि वाले आज अक्षय तृतीया पर छाया (पंखा) और जल का दान कर सकते हैं. इससे करियर में ग्रोथ आएगी. तुला (Libra): तुला राशि वाले आज आटा, दूध, दही आदि जैसी चीजों का दान करें, इससे जीवन में शीतलता आएगी. वृश्चिक (Scorpio): अक्षय तृतीया पर वृश्चिक राशि वाले जातक जल, अन्न और मिठाई का दान करें. धनु (Sagittarius): धनु राशि वाले आज अक्षय तृतीया पर जरूरतमंदों में मौसमी फल बांटे. मकर (Capricorn): आपके लिए आज मिठाई का दान करना शुभ रहेगा. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि वाले चना या फिर चने की सत्तू, सत्तू के शरबत आदि का दान करें. मीन (Pisces): अक्षय तृतीया पर पीली रंग की वस्तु का दान करना मीन राशि के लिए लाभकारी रहेगा. ये भी पढ़ें: Morning Lucky Sign: सुबह-सुबह इन 5 चीजों में हो जाए किसी एक के दर्शन तो समझ लें काम बन गयाDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ब्लड ग्रुप से लेकर पसीने तक, मच्छरों के काटने को लेकर ये बातें नहीं जानते होंगे आप
ब्लड ग्रुप से लेकर पसीने तक, मच्छरों के काटने को लेकर ये बातें नहीं जानते होंगे आप
“तीन साल ताने झेले, अब ढोल बजेगा” बेटी के पास होते ही मां ने मोहल्ले में बजाया जीत का नगाड़ा..
Trending Video: बच्चे जब फेल हो जाते हैं तो अक्सर मां बाप की मार और डांट से सहम जाते हैं तो वहीं दोस्तों से मजाक भी बनता है. इसकी बराबर हिस्सेदारी मां बाप के खाते में भी आती है, क्योंकि बच्चों के फेल होने पर उन्हें भी रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों के ताने सुनने पड़ते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रही महिला के साथ, जहां तीन साल से लगातार फेल हो रही उसकी बेटी को लेकर मोहल्ले वाले उसे ताने मारा करते थे, लेकिन जब उसकी बेटी पास हुई तो महिला ने मोहल्ले वालों से अनोखे तरीके से बदला लिया जो कि अब वायरल हो रहा है. लगातार तीन साल फेल होने के बाद पास हुई बेटी! सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां ढोल बजाते हुए मोहल्ले में जश्न मना रही है. वजह? उसकी बेटी तीन साल तक फेल होने के बाद आखिरकार पास हो गई है. लेकिन इस जश्न के पीछे छिपी है एक मां की वह तकलीफ जो उसने सालों तक मोहल्ले वालों के तानों के रूप में झेली. वीडियो कहां का है इसकी प्रमाणिकता फिलहाल नहीं मिल पाई है, लेकिन वीडियो में महिला शायद बंगाली भाषा का इस्तेमाल करती दिख रही है. महिला की बेटी पिछले तीन सालों से लगातार फेल हो रही थी, जिससे मोहल्ले की महिलाएं उसे ताने मारती थीं. कोई कहता “बेटी को स्कूल भेजकर क्या होगा”, तो कोई पीठ पीछे कहता “इसकी बेटी तो नाम काटवा देगी स्कूल से.” लेकिन जब इस बार लड़की पास हुई, तो मां ने ठान लिया कि अब चुप नहीं बैठना. मोहल्ले में ढोल लेकर निकली महिला वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ढोल लेकर मोहल्ले की गलियों में घूम रही है और बड़ी-बड़ी मुस्कान के साथ पड़ोस की औरतों को उल्टा ताना दे रही है, ठीक उसी अंदाज में, जिस अंदाज में सालों तक उसे ताने सुनने पड़े थे. साथ में उसकी बेटी भी है, जो उसे रोकने की कोशिश कर रही है. बेटी बार-बार अपनी मां को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन मां अपने जश्न से पीछे हटने को तैयार नहीं है. यह भी पढ़ें: स्पीड बोट पर मस्ती कर रहे थे पर्यटक, तभी पानी में कूद पड़ा भालू… वायरल वीडियो ने उड़ाए होश! यूजर्स कर रहे तारीफ इस जज्बे से भरी मां का यह वीडियो अब लाखों लोगों तक पहुंच चुका है. कई लोग इसे “साल की मां” का खिताब दे रहे हैं तो कई इसे समाज के मुंह पर करारा जवाब बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया… “मां हो तो ऐसी, जो अपनी बेटी की हार में भी साथ खड़ी रहे और जीत में ढोल लेकर निकल पड़े.” वीडियो को A.K. Azad Badar नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यह भी पढ़ें: बेंगलुरू मेट्रो में खाया खाना तो 500 रुपये लगा जुर्माना, यूजर्स बोले- दिल्ली आकर देख लो यहां कुछ भी कर सकते हो
जेल में बैठकर जहर उगल रहे इमरान खान, भारत को दी धमकी, बोले- ‘मैंने भविष्यवाणी की थी कि…’
Imran Khan On Phalgam Terror Attack: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को ‘बेहद परेशान करने वाला और दुखद’ बताते हुए कहा कि भारत को जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है. पूर्व पीएम खान ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम घटना में लोगों की जान जाना बेहद परेशान करने वाला और दुखद है. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’ पहलगाम की घटना के बाद फिर से वही हो रहा उन्होंने कहा, ‘जब पुलवामा की घटना हुई तो हमने भारत को हरसंभव सहयोग देने की पेशकश की थी, लेकिन भारत कोई ठोस सबूत पेश करने में विफल रहा. जैसा कि मैंने 2019 में भविष्यवाणी की थी, पहलगाम की घटना के बाद फिर से वही हो रहा है. आत्मनिरीक्षण और जांच के बजाय, मोदी सरकार फिर से पाकिस्तान पर दोष मढ़ रही है.’ ‘शांति को कायरता नहीं समझा जाना चाहिए’ उन्होंने कहा कि 1.5 अरब लोगों का देश होने के नाते भारत को खिलवाड़ करने की बजाय जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है. खान ने कहा, ‘शांति हमारी प्राथमिकता है, लेकिन इसे कायरता नहीं समझा जाना चाहिए. ‘पाकिस्तान के पास जवाब देने की पूरी ताकत’ पाकिस्तान के पास किसी भी भारतीय दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी क्षमता है, जैसा कि पूरे देश के समर्थन वाली मेरी सरकार ने 2019 में किया था. मैंने हमेशा कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के महत्व पर जोर दिया है, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों द्वारा गारंटी दी गई है.’ RSS को लेकर ये क्या बोल गए इमरान खान? PAK पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि वह इस तथ्य को भी उजागर करते रहे हैं कि ‘आरएसएस की विचारधारा के नेतृत्व वाला भारत न केवल क्षेत्र के लिए बल्कि उससे परे भी एक गंभीर खतरा है’.
‘घबराने की जरूरत नहीं, पाकिस्तान के पास परमाणु बम’, नवाज शरीफ की बेटी मरियम की गीदड़ भभकी
Pahalgam Terror Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद अभी भी तनाव बना हुआ है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान कई बार परमाणु बम की धमकी दे चुका है. अब पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भी परमाणु बम को लेकर बयान दिया है. मरियम का कहना है कि पाकिस्तान पर कोई भी हमला नहीं कर सकता है. एएनआई के मुताबिक मरियम नवाज ने कहा, ”आज इंडिया पाकिस्तान के बॉर्डर पर टेंशन है. एक खतरा मंडरा रहा है, लेकिन फिक्र करने की जरुरत नहीं है. अल्लाह ने पाकिस्तान की सेना को इतनी ताकत दी है कि वह दुश्मन के हर वार का मुकाबला कर सकती है. मैं आपको कहना चाहती हूं कि आज पाकिस्तान का कोई भी दुश्मन हमला करते वक्त दस बार सोचेगा. इसकी वजह ये है कि अल्लाह के फजल से पाकिस्तान के पास एटम बम है.” मरियम ने की अपने पिता नवाज शरीफ की तारीफ – मरियम नवाज ने अपने पिता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तारीफ करते हुए कहा, पाकिस्तान को परमाणु ताकत बनाने में नवाज शरीफ की ऐतिहासिक भूमिका रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद भयंकर तनाव – पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. भारत ने इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि स्थगित कर दी. इसके साथ और भी फैसले लिए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. अब पाकिस्तान भारत को परमाणु बम की धमकी दे रहा है. हालांकि इसी बीच वह तुर्किए और रूस जैसे कई देशों के पास पहुंच चुका है. पाकिस्तान ने रूस से भारत को समझाने की अपील की थी. इनपुट – एएनआई यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: इधर पीएम मोदी ने दी आर्मी को खुली छूट उधर कांप गया PAK! सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार बोले- ‘अगले 24 घंटों में होगा अटैक’
केसरी 2 ने क्रॉस किया 70 करोड़ का आंकड़ा, दूसरे मंगलवार को हुआ इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Kesari 2 Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी 2 को फैंस अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. अब फिल्म ने 70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. आइए जानते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में. दूसरे मंगलवार को केसरी 2 का ऐसा रहा कलेक्शनSacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 12 वें दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, फिल्म के 12वें दिन के बिजनेस के आंकड़े अभी ऑफिशियली नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म ने दूसरे मंगलवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का अभी टोटल कलेक्शन 70.65 करोड़ हो गया है. केसरी 2 ने 7.75 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 9.75 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट हुई. फिल्म ने 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवे दिन फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया. छठवें दिन फिल्म ने 3.6 करोड़ का कलेक्शन किया. सातवें दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ कमाए. पहले हफ्ते में फिल्म का टोटल कलेक्शन 46.1 करोड़ हुआ. इसके बाद आठवें दिन फिल्म ने 4.05 करोड़ कमाए. नौवें दिन फिल्म के कल्केशन में बढ़त दिखी. फिल्म ने 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया. दसवें दिन फिल्म ने 8.1 करोड़ काशानदार बिजनेस किया. 11वें दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ कमाए. अब फिल्म के फैंस 100 करोड़ कमाने की उम्मीद कर रहे हैं. इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार बता दें कि वर्क फ्रंट पर अक्षय कुमार के हाथ में कई सारी फिल्में हैं. वो हाउसफुल 5, Kannappa, जॉली एलएलबी 3, भूत बंगला, वेलकम टू जंगल, हेरी फेरी 3 और Vedat Marathe Veer Daudle Saat में नजर आएंगे. Vedat Marathe Veer Daudle Saat मराठी और हिंदी में रिलीज होगी. ये भी पढ़ें- पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग वेकेशन पर Kiara Advani, बाथरोब पहने रिलैक्स आईं नजर, फ्लॉन्ट किया प्रेग्नेंसी ग्लो
इस खिलाड़ी को विराट से बड़ा बल्लेबाज कहा जाता था, लेकिन उम्र में धोखाधड़ी ने करियर किया बर्बाद
इस खिलाड़ी को विराट कोहली से बड़ा बल्लेबाज कहा जाता था, लेकिन उम्र में धोखाधड़ी ने करियर किया बर्बाद
पहलगाम हमले के बाद घटा कराची स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप, 70000 करोड़ का नुकसान
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के आज एक हफ्ते पूरे हो गए हैं. बीते मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस आतंकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों की मौत हो गई. इस घातक आतंकी हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए. भारत सरकार की तरफ से द्विपक्षीय व्यापार पर रोक और सिंधु जल संधि के निलंबन का पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ता दिख रहा है क्योंकि इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को KSE-100 इंडेक्स 1,405.45 अंक या 1.22 परसेंट की गिरावट के साथ 114,063.90 पर बंद हुआ. भारत के फैसले से हिला पाकिस्तानी शेयर बाजार मंगलवार को भी KSE-100 इंडेक्स में 1100 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. सरकार के सार्क वीजा छूट योजना को रद्द करने, पाकिस्तानी सैन्य सलाहकार (अताशे) को निष्कासित करने, पाकिस्तान में अपने राजनयिक स्टाफ की संख्या घटाने और अटारी बॉर्डर को बंद करने के फैसले ने पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट को हिलाकर रख दिया. 24 अप्रैल को कराची स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर 2,485 अंक टूट गया. दिन में थोड़ी रिकवरी हुई, लेकिन फिर बाद में 2,206 अंक गिरकर यह 115,019.81 पर बंद हुआ. आज भी दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर कराची स्टॉक एक्सचेंज 100 अंकों की गिरावट के साथ 114,007.40 अंकों पर कारोबार कर रहा था. पहलगाम हमले के बाद गंवाएं 70 हजार करोड़ बता दें कि 22 अप्रैल के बाद केएसई इंडेक्स में 5,494.78 अंक यानी 4.63 परसेंट की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जहां कराची स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 52.84 अरब डॉलर था, वहीं 29 अप्रैल को 100 अंकों की गिरावट के साथ यह 50.39 अरब डॉलर पर आ गया. यानी कि चंद दिनों में पाकिस्तानी शेयर मार्केट को 2.45 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचा है. इस हिसाब से पहलगाम हमले के बाद अब तक पाकिस्तानी शेयर बाजार को करीब 700000 करोड़ का नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान के सामने कई चुनौतियां शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के अलावा भी पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. मई 2023 में यहां महंगाई 38.5 परसेंट तक बढ़ गई. इकोनॉमिक ग्रोथ भी नेगेटिव में जा रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार घटकर सिर्फ 3.7 बिलियन डॉलर रह गया है, जिससे अब आयात करना मुश्किल हो गया है. ये भी पढ़ें: भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर अब पछता रहा पाकिस्तान, 5 महीने में किया 700 करोड़ का नुकसान
इंसानी सर्जनों की छुट्टी तय! Elon Musk ने किया सनसनीखेज खुलासा
Elon Musk: AI का युग अब केवल डेटा एनालिसिस और कोडिंग तक सीमित नहीं रहा है. अब यह तकनीक स्वास्थ्य सेवाओं जैसे ज्यादा विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों में भी दस्तक दे रही है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के दिग्गज एलन मस्क का मानना है कि आने वाले समय में रोबोट्स न केवल सर्जनों की मदद करेंगे बल्कि उन्हें पछाड़ भी देंगे. मस्क के अनुसार, अगले पांच वर्षों के भीतर रोबोट्स दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसानी सर्जनों से भी ज्यादा कुशल हो जाएंगे. X पर किया खुलासा एक्स (पहले ट्विटर) पर मारियो नाफल की एक पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने लिखा, “कुछ वर्षों में रोबोट अच्छे सर्जनों को और पांच साल में सर्वश्रेष्ठ सर्जनों को पीछे छोड़ देंगे.” यह टिप्पणी Medtronic की Hugo रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी (RAS) सिस्टम पर बेस्ड एक रिपोर्ट के संदर्भ में आई है. Hugo ने हाल ही में प्रोस्टेट, किडनी और ब्लैडर जैसी जटिल यूरीनरी सर्जरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 137 सफल ऑपरेशन किए. इन ऑपरेशनों में जटिलता का स्तर नॉर्मल सर्जरी के मुकाबले कहीं कम रहा. रिपोर्ट के अनुसार, Hugo ने 98.5% सफलता दर हासिल की जबकि शुरुआती लक्ष्य केवल 85% था. केवल दो मामलों में पारंपरिक सर्जरी का सहारा लेना पड़ा, एक बार मशीन में खराबी के कारण और दूसरी बार एक जटिल मरीज के केस में. Robots will surpass good human surgeons within a few years and the best human surgeons within ~5 years. @Neuralink had to use a robot for the brain-computer electrode insertion, as it was impossible for a human to achieve the required speed and precision. https://t.co/ipPhQK8z1j — Elon Musk (@elonmusk) April 27, 2025 हालांकि फिलहाल रोबोट्स पूरी तरह से सर्जनों की जगह नहीं ले रहे हैं लेकिन अब ऑपरेशन थियेटरों में इनकी मौजूदगी भरोसेमंद और आम होती जा रही है. मारियो नाफल ने अपने पोस्ट में कहा, “इसका मतलब यह नहीं कि कल से ही रोबोट सर्जन बन जाएंगे, लेकिन आपके अगले डॉक्टर के साथ रोबोट्स की मौजूदगी सहायक ज़रूर हो सकते हैं.” एलन मस्क की कंपनी कर रही काम एलन मस्क, इस बदलाव को और भी गहरे स्तर पर आते देख रहे हैं. अपनी कंपनी Neuralink के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस चिप को इंसानों में इम्प्लांट करने के लिए रोबोट्स का सहारा लिया. मस्क के मुताबिक, इतनी बारीक और तेज सर्जरी इंसानी हाथों से संभव नहीं थी. Neuralink फिलहाल लकवे से पीड़ित मरीजों पर R1 रोबोट के जरिए परीक्षण कर रही है. यह रोबोट मस्तिष्क में बेहद पतले 64 इलेक्ट्रोड थ्रेड्स को केवल 15 मिनट में बहुत ही सटीकता से समझ लेता है. ये थ्रेड्स इंसानी बाल से भी पतले होते हैं और ब्रेन सिग्नल को वायरलेस तरीके से रिकॉर्ड और ट्रांसमिट करने में मदद करते हैं. मस्क का कहना है कि इस तरह की सटीकता और गति इंसानी हाथों से संभव ही नहीं है. यह भी पढ़ें: अब Emojis नहीं, Stickers की चलेगी! WhatsApp का धमाकेदार अपडेट बदल देगा चैटिंग का अंदाज, जानिए कैसे करें अपडेट