Grah Gochar April 2025: अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है. ग्रह-नक्षत्रों के गोचर को लेकर भी यह महीना खास रहने वाला है. समय-समय पर सभी ग्रह गोचर या राशि परिवर्तन करते हैं. कई बार ग्रहों के गोचर से युति का निर्माण होता है, जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव राशियों पर पड़ता है. अप्रैल महीने में भी ग्रहों के गोचर के बाद 3 खतरनाक योग बनेंगे, जिससे कुछ राशियों को संभलने की जरूरत है.
- शनि-बुध की युति: शनि फिलहाल पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में हैं. 3 अप्रैल 2025 को इसी नक्षत्र में बुध भी आ जाएंगे, जिससे शनि और बुध की युति बनेगी.
किन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव- बुध-शनि की युति मीन में बनने से सिंह, वृश्चिक और मकर राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी. - सूर्य-शनि युति: 14 मार्च से सूर्य मीन राशि में हैं और 29 मार्च को गोचर के बाद शनि भी इस राशि में आ चुखे हैं. ऐसे में 14 अप्रैल तक सूर्य और शनि की युति मीन राशि में बनी हुई है. सूर्य और शनि की युति से ग्रहण योग का निर्माण हुआ है. जोकि कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं रहेगा.
किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत– पित-पुत्र की मीन राशि मे युति होने से मेष, सिंह, कन्या, धनु और मीन राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. इस राशियों को इस समय परिवार, करियर और आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. - सूर्य-शुक्र-शनि युति: अप्रैल के महीने में सूर्य, शुक्र और शनि की युति मीन राशि में बन रही है. शुक्र, शनि और सूर्य की मीन राशि में युति 14 अप्रैल तक रहेगी. 14 अप्रैल को सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष में चले जाएंगे. मीन राशि में सूर्य-शुक्र और शनि की युति से त्रिग्रही योग बना है.
किन राशियों को रहना होगा सतर्क- तीन ग्रहों की युति को ज्योतिष में प्रतिकूल माना जाता है. सूर्य, शनि और शुक्र के एक साथ रहने पर शारीरिक समस्याएं पैदा होगी. वैवाहिक जीवन अशांत रहता है और नैतिकता में कमी आती है. सूर्य, शुक्र और शनि की युति के कारण 14 अप्रैल तक मीन,तुला और धनु राशि वालों को सतर्क रहने की जरूर रहेगी. - शुक्र-मंगल युति: शुक्र मीन राशि में 31 मई तक रहेंगे. वहीं 29 जून तक मंगल भी इसी राशि में रहने वाले हैं. ऐसे में इस समय मीन राशि में शुक्र-मंगल का ग्रहीय संयोग बना है.
ये भी पढ़ें: Rashifal 1 April 2025: आज का दिन किन राशियों के लिए रहेगा लकी, पढ़ें 1 अप्रैल का लकी राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.