‘गेंद चीन के पाले में’, टैरिफ वॉर पर ट्रंप का बयान आया सामने, अब क्या करेंगे जिनपिंग?


Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है. दोनों देश अपनी-अपनी जगह अड़े हुए हैं और कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर टैरिफ पर कोई बातचीत होनी है तो इसकी शुरुआत चीन को करनी होगी.

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “बातचीत कब और कैसे होगी, ये चीन को तय करना है. हमें उनसे कोई डील करनी जरूरी नहीं है बल्कि उन्हें हमसे समझौता करना होगा. चीन और बाकी देशों में फर्क है.”