इंसान मंदिर में भक्ति में लीन होने और भगवान के दर्शन करने जाता है. तो वहीं सुबह-सुबह बुजुर्ग लोग पार्क और मंदिर में मॉर्निंग वॉक करते हैं, कुछ एक्सरसाइज़, कुछ हनुमान चालीसा करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो कैमरा जूम करके अपनी “तपस्या” में लीन रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक चाचा मंदिर के आंगन में अकेले बैठे थे. न मोबाइल में कॉल थी, न कोई गेम चल रहा था, लेकिन उंगलियां तेजी से स्क्रीन पर एक्टिव थीं. सामने एक लड़की बेंच पर बैठी थी और चाचा उसके पैरों की तस्वीरें खींचने में मशगूल थे. लड़की ने लेटेस्ट डिजाइन वाली घुटनों से फटी जींस पहनी हुई थी, जिसमें से उसकी टांगे साफ दिखाई पड़ रही थी.
लड़की की टांगों की तस्वीर खींचने लगे बूढ़े चाचा
अब चाचा शायद भूल गए थे कि अब लड़कियां सिर्फ पोज नहीं देतीं, एक्सपोज भी कर देती हैं और वो भी कैमरे पर नहीं, रियल टाइम में. लड़की ने एक झटके में उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर जो क्लास लगी, वो किसी सरकारी स्कूल की गणित की क्लास से भी ज्यादा कठिन थी. लड़की चाचा के पास आई और उनसे मोबाइल अनलॉक करने को कहा, इसके बाद गैलरी जब लड़की ने चेक की तो उसके होश उड़ गए. चाचा की फोटो गैलरी में लड़की की टांगों की तस्वीरें थीं. जिसके बाद लड़की गुस्से से आग बबूला हो गई और उसने चाचा को खरी खोटी सुना डाली.
This Uncle was clicking picture of a girl legs while sitting in the temple. She caught him red handed but he’s still denying any wrongdoing, Such a Perv 😭
pic.twitter.com/eOo1H1LUmH
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 15, 2025
रंगे हाथों पकड़ लगा दी फटकार
इसके बाद जब चाचा से इसका कारण पूछा गया और कहा गया कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो चाचा बेशर्मी से मुस्कुराए और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. वहां मौजूद लोग भी एक एक करके जुट गए और चाचा की चोरी और सीनाजोरी दोनों की पोल खुल गई. लड़की ने बिना डरे न सिर्फ उन्हें फटकार लगाई बल्कि मोबाइल चेक कर सबूत भी इकट्ठे किए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘यमराज के साथ उठना-बैठना है…’ नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इसे एक नहीं छप्पन लगाने चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…बूड्ढा हो गया पर हरकतें नहीं गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मंदिर को तो छोड़ देते चाचा.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन