‘जाट’ ने 7 दिन में बनाए 46 रिकॉर्ड, जल्द ही ‘गदर’ भी हो जाएगी पीछे!

‘जाट’ ने 7 दिन में बनाए 46 रिकॉर्ड, जल्द ही ‘गदर’ भी हो जाएगी पीछे!


Jaat Box Offce Collection Day 7: सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से ही हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बना रही है या फिर तोड़ रही है. साउथ स्टाइल में बनाई गई इस बॉलीवुड फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं. इसीलिए फिल्म को वर्किंग डेज में भी ठीकठाक दर्शक देखने भी जा रहे हैं.

फिल्म को रिलीज हुए आज एक हफ्ते पूरा हो चुका है और फिल्म की आज की कमाई यानी 7वें दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है और टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि फिल्म ने आज कौन से रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं.

जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की 6 दिन की ऑफिशियल कमाई बताते हुए ये भी बताया है कि फिल्म को मास सर्किट में पसंद किया जा रहा है और ये बड़ी बात है कि वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म बढ़िया कमाई कर रही है. नीचे टेबल में आप फिल्म की हर दिन की कमाई अलग-अलग देख सकते हैं. बता दें कि आज की कमाई से जुड़े आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और 5:25 बजे तक के हैं. फाइनल आंकड़े अपडेट होने के बाद इनमें बदलाव हो सकता है.












दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 9.62
दूसरा दिन 7
तीसरा दिन 9.95
चौथा दिन 14.05
पांचवां दिन 7.30
छठवां दिन 6
सातवां दिन 1.7
टोटल 55.62

सनी देओल की जाट के नाम इतने सारे रिकॉर्ड

  • सनी देओल की जाट ने पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये कमाते हुए 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गई.
  • इसके अलावा, फिल्म ने सनी देओल के करियर की बड़ी ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का लाइफटाइम कलेक्शन (39.46 करोड़ रुपये) पार कर लिया. 
  • सनी देओल की फिल्म यहीं नहीं रुकी. इसने छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स को छोड़कर साल 2025 में रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है.
  • फिल्म ने इस साल रिलीज हुई जिन बॉलीवुड फिल्मों को पीछे किया है उनमें आजाद, लवयापा, इमरजेंसी, क्रेजी, बैडऐस रविकुमार, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, द डिप्लोमैट, देवा, फतेह और मेरे हस्बैंड की बीवी को मिलाकर कुल 10 फिल्में शामिल हैं.

जाट बनी सनी देओल के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

साल 2001 में आई गदर (76.88 करोड़ रुपये) और साल 2023 में आई गदर 2 (525.45 करोड़ रुपये) के बाद 2011 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना (55.28 करोड़ रुपये), ये तीनों फिल्मों सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में थीं. आज जाट ने यमला पगला दीवाना को पीछे छोड़ते हुए सनी पाजी की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड बना दिया है.

सनी देओल के पिछले 25 सालों के सारे रिकॉर्ड टूटे

सनी देओल के खाते में 2001 से लेकर 2025 तक टोटल जाट को हटाकर टोटल 35 फिल्में आईं. और सनी पाजी ने आज इनमें से सिर्फ दो फिल्मों गदर और गदर 2 को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. यानी सनी देओल ने अपनी ही 33 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं.

अब इन 33 फिल्मों के रिकॉर्ड, साल 2025 की 10 फिल्मों के रिकॉर्ड के साथ ऊपर बताए गए बाकी रिकॉर्ड मिला दें तो उनकी फिल्म ने 7 दिनों में टोटल 46 रिकॉर्ड बनाए हैं.


जाट की स्टार कास्ट और बजट

सनी देओल की लीड भूमिका वाली जाट को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. पुष्पा 2 के मेकर्स यानी मैथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म में 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. विक्की कौशल की छावा में अहम किरदार निभा चुके विनीत कुमार सिंह और स्वातंत्र्य वीर सावरकर जैसी फिल्म कर चुके रणदीप हुड्डा भी फिल्म में अहम रोल में हैं. उनके अलावा, साउथ एक्टर जगपति बाबू, रेजिना कैसेंड्रा और राम्या कृष्णनन के साथ सैयामी खेर भी फिल्म में हैं.

(नोट: सनी देओल की बाकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक हैं.)