Trending Video: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह कोई तकनीकी खराबी या भीड़ भाड़ नहीं, बल्कि एक ‘कम ऑन कम ऑन’ चिल्लाता हुआ शख्स है. जिसने यात्रियों के सामने न सिर्फ अपनी शर्ट उतार दी, बल्कि अंग्रेजी में बहस करते हुए खुलेआम लड़ाई के लिए ललकार भी दी. घटना मेट्रो की बोगी में उस समय घटी, जब एक शख्स किसी अन्य यात्री से बहस करने लगा. शुरुआत में मामला सिर्फ तकरार तक सीमित था, लेकिन जल्द ही उस शख्स ने अपने कपड़े ऊपर से उतारने शुरू कर दिए और बार-बार अंग्रेजी में चिल्लाने लगा “Come on! Come on!” उसके आक्रामक तेवरों और बॉडी लैंग्वेज से साफ लग रहा था कि वह फिजिकल फाइट को लेकर पूरी तरह तैयार है.
दिल्ली मेट्रो में कपड़े उतार अंग्रेजी में बहस करने लगा शख्स
बाकी यात्री स्थिति को भांपते हुए समझदारी से उस उत्तेजित शख्स को शांत करने की कोशिश करने लगे. मेट्रो में मौजूद लोग उस शख्स को शांत कराने में जुटे रहे, जबकि बहस का शिकार बना यात्री शांत खड़ा रहा और उसका समर्थन भी अन्य यात्रियों से मिला. इस बीच मेट्रो अगले स्टेशन पर रुकने वाली थी, तभी ‘कम ऑन मैन’ कहता हुआ वह शख्स उस यात्री को धमकाता है कि “बाहर मिल” और मेट्रो से पहले अपने कपड़े पहनता है, फिर प्लेटफॉर्म पर उतर जाता है.
दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है pic.twitter.com/yYR8fVgJds
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) April 16, 2025
बाहर निकलकर लड़ने को कहने लगा शख्स
वीडियो में लंबी चौड़ी बहस बाजी दिखाई गई है. हालांकि जिस शख्स को ललकारा जा रहा है वो लंबा चौड़ा और दमदार है जबकि ललकार रहा शख्स एक दम दुबला पतला है. फिर भी उसका आत्मविश्वास देख आपको भी हैरानी होगी. हालांकि मेट्रो के रुकते ही दोनों यात्री मेट्रो से बाहर उतर गए. इस झगड़े में एक महिला साथी भी अपने दोस्त का साथ दे रही थी जिसे फाइट के लिए ललकारा जा रहा था.
यह भी पढ़ें: ‘यमराज के साथ उठना-बैठना है…’ नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही इसे लाखों लोगों ने देखा तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई जिसे तू ललकार रहा है उसका शरीर देख, तुझे डर नहीं? एक और यूजर ने लिखा..दिल्ली मेट्रो को अपना किराया बढ़ा देना चाहिए, यात्रा के साथ मनोरंजन भी हो रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों पर मेट्रो में आजीवन बैन लगा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन