Trending Video: हाल ही में देश के मशहूर मंदिर बांके बिहारे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी जहां श्रद्धालुओं से सेवादारों ने मारपीट की थी. मुंबई से आए इस ग्रुप की किसी बात को लेकर वहां के सेवादारों से बहस हो गई थी जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई थी. लेकिन अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो इसी कहानी के इर्द गिर्द घूम रहा है, लेकिन इस बार मामला बरसाना के राधा रानी मंदिर का है जहां सुरक्षा में मौजूद गार्डों ने वहां की महिला श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी. इंटरनेट पर वीडियो आया तो यूजर्स में भी हड़कंप मच गया.
राधा रानी मंदिर नें महिला श्रद्धालुओं के साथ हुई बदसलूकी
देश के मशहूर बरसाना के राधा रानी मंदिर का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दर्शन करने आई महिला श्रद्धालुओं के साथ वहां की महिला गार्ड और पुरुष गार्ड बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुष और महिला गार्ड श्रद्धालुओं को बुरी तरह से धक्का दे रहे हैं. इतना ही नहीं एक महिला श्रद्धालु तो इस धक्का मुक्की में नीचे भी गिर गई, हालांकि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई. महिला पंजाब से बरसाना दर्शन करने आई थी. वीडियो जैसे ही वायरल हुआ यूजर्स ने मंदिर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. फिलहाल किसी श्रद्धालु के शिकायत दर्ज कराने की जानकारी सामने नहीं आई है.
ये काफी सही है धर्म को धंधा बना दिया गया है
बरसाना के राधारानी मन्दिर में सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं से मारपीट की।।जब यह सुरक्षाकर्मी आस्थावान श्रद्धालुओं को मार रहे थे तब धर्म का धंधा करके सरकार चलाने वाली पार्टी की पुलिस कहाँ थी।। pic.twitter.com/cAoxzqdKs3
— Sanju Singh (@sanju_singh24) April 15, 2025
इससे पहले लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में भी चले थे लात घूंसे
श्रद्धालुओं से मारपीट और बदसलूकी का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी लखनऊ के बख्शी तालाब थाना क्षेत्र में मौजूद चंद्रिका देवी मंदिर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया था जब प्रसाद को लेकर वहां दुकानदार और ग्राहकों में लाठी भाटा जंग हो गई थी. आरोप है कि दुकानदारों ने पहले श्रद्धालुओं पर जबरन प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया और जब प्रसाद खरीदने से मना कर दिया तो महिलाओं समेत सभी श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने मारपीट शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: ‘यमराज के साथ उठना-बैठना है…’ नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
यूजर्स ने की सख्त कार्रवाई की मांग
वीडियो को @sanju_singh24 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…राधा रानी मंदिर में महिलाओं की ये दशा है, सोचिए शर्म कीजिए. एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ऐसे लोगों को तुरंत सेवा से बाहर कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन