IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान शादी के 8 साल बाद पिता बने हैं. उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है. जहीर खान और सागरिका की शादी 23 नवंबर, 2017 में हुई थी. जहीर खान के बेटे का नाम फतेहसिंह खान (Fatehsinh Khan) रखा है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी.
जहीर खान बीते कुछ दिनों से आईपीएल में व्यस्त हैं, वह इस बार लखनऊ टीम के मेंटर के रूप में कार्य कर रहे हैं. इस बीच वह अपने घर लौटे, जहां से उन्होंने अपने बेटे और पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए ये खुशखबरी फैंस को सुनाई. जहीर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं.”
बधाई देने वालों का लगा तांता
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिल वाले इमोजी भेजकर इस जोड़े को बधाई दी. सारा तेंदुलकर ने ‘बेस्ट न्यूज’ लिखकर दिल वाले इमोजी शेयर किए. सुरेश रैना ने भी जहीर खान और सागरिका को बधाई दी. आकाश चोपड़ा ने लिखा, आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई, बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद. सूर्यकुमार यादव की पत्नी ने दिल वाले इमोजी भेजकर बधाई दी.
46 वर्षीय जहीर खान ने 24 अप्रैल 2017 को सागरिका घाटगे से सगाई की थी. सागरिका एक्ट्रेस हैं, वह चक दे इंडिया फिल्म में नजर आई थीं. 23 नवंबर 2017 को दोनों शादी के बंधन में बंधे. दोनों अलग अलग धर्म के हैं, सागरिका हिन्दू धर्म से हैं तो वहीं जहीर खान मुस्लिम धर्म के हैं.
जहीर खान क्रिकेट करियर
तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने क्रमश 311, 282 और 17 विकेट चटकाए हैं. वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं. वह अभी IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर हैं.