Trending Video: शादियों में कुछ अलग करने की होड़ अब इस कदर बढ़ गई है कि लोग अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं. लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो इस रेस में सबसे आगे निकल गया है. इस शादी में दुल्हन ने स्टेज पर पार्वती माता के रूप में एंट्री ली, तो वहीं दूल्हा पूरे ठाठ के साथ भगवान शिव के गेटअप में नजर आया और फिर जो हुआ, उसने सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा छेड़ दी. ये सिर्फ एक शादी नहीं बल्कि एक ‘भक्ति भाव से लबालब शो’ बन गया. जी हां, वायरल वीडियो में जो शादी दिखाई गई है उसमें दूल्हा दुल्हन अपनी शादी में शिव विवाह रचाते दिखाई दे रहे हैं.
दूल्हा बना शिव तो दुल्हन ने लिया माता पार्वती का गेटअप!
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ने पारंपरिक लहंगे की जगह देवी पार्वती जैसा शाही श्रृंगार किया हुआ है. सिर पर मुकुट, कंधों पर पारंपरिक आभूषण, और खूबसूरत लहंगा पहने वो जैसे ही स्टेज की ओर बढ़ती है, देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाती है. इस तरह का अद्भुत विवाह करने का आजतक किसी ने न सोचा होगा और न देखा होगा. शिव विवाह रचाती नाटक मंडली तो आपको खूब दिखा जाएंगी, लेकिन अपने असल विवाह में शिव विवाह रचाने वाले कपल का शायद आप पहला वीडियो देखेंगे.
हाथ में त्रिशूल और माथे पर नाग देवता का मुकुट
दूसरी ओर, दूल्हे का अंदाज भी कम नहीं था. दूल्हे ने भी भगवान शिव का रूप धारण किया हुआ है. जटाजूट, रुद्राक्ष की मालाएं, गले में सांप की आकृति और माथे पर चंदन वाला तिलक. तो वहीं सिर पर नाग वाला ताज दूल्हे की शोभा में चार चांद लगा रहा था. दूल्हे के हाथ में डमरू और त्रिशूल भी है जिसे वो दुल्हन के आने पर अपने साथी को थमा देता है. इस अनोखे विवाह को लोग ‘शिव विवाह’ की आधुनिक प्रस्तुति बता रहे हैं. स्टेज पर दोनों एक दूसरे के गले लगते हैं जिससे वहां मौजूद लोग भक्तिमय हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘यमराज के साथ उठना-बैठना है…’ नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को luckyrajput6749 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भई सच में इन तमाशों की अब कोई हद नहीं रह गई पता नहीं कहां जाकर रुकेंगे. एक और यूजर ने लिखा…दुल्हन सच में देवी का रूप लग रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सनातन धर्म का लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन