लंदन और न्यूयॉर्क से भी सुरक्षित है लाहौर! पाकिस्तान की इस रिपोर्ट पर हंसते-हंसते आपके पेट में


Pakistan Crime Report: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अक्सर ऐसी हरकतें कर देता है, जिससे पूरी दुनिया में उसका मजाक बनता है. एक तरफ पाकिस्तान के लोग खुद सोशल मीडिया पर अपने देश में हो रहे क्राइम पर सरकार को घेरते हैं तो दूसरी तरफ शहबाज सरकार खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है. पाकिस्तान ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें लाहौर को न्यूयॉर्क, लंदन और पेरिस से भी सुरक्षित शहर करार दिया गया है.

न्यूयॉर्क, लंदन से ज्यादा सेफ है लाहौर- रिपोर्ट

पाकिस्तानी वेबसाइट एआरवाई के मुताबिक पाकिस्तानी एजेंसी न्यूमबेओ की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2025 में कौन-कौन सा शहर ज्यादा सुरक्षित है. इस रिपोर्ट के अनुसार लाहौर ने सुरक्षा के मामले में दुनिया के प्रमुख शहरों न्यूयॉर्क, लंदन और पेरिस को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट में लाहौर के क्राइम इंडेक्स में सुधार पर प्रकाश डाला गया है. इसमें कहा गया है कि ग्लोबल क्राइम इंडेक्स में लाहौर 37वें नंबर पर है. रिपोर्ट के अनुसार 249 सबसे सुरक्षित अंतर्राष्ट्रीय शहरी क्षेत्रों में लाहौर का 63वें स्थान पर है.

चोरी-स्नेचिंग में आई कमी- रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में लाहौर को सुरक्षित बताने का श्रेय सख्त जवाबदेही और पुलिस की ओर से लिए गए एक्शन को दिया गया है. इसमें बताया गया है कि शहर के इतिहास में पहली बार अपराध में इतनी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. पाकिस्तानी एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2023 और अप्रैल 2024 के बीच दर्ज अपराधों में 50 फीसदी की गिरावट आई है. इसके कहा गया है कि डकैती और हत्या में 64 फीसदी की कमी दर्ज की गई. 

रिपोर्ट के अनुसार सामान्य डकैती में 55 फीसदी की कमी, मोटरसाइकिल चोरी में 33 फीसदी की कमी, स्नेचिंग में 42 फीसदी की कमी, कार चोरी में 33 फीसदी की कमी और अन्य वाहन की चोरी में 39 फीसदी की कमी आई है. इस रिपोर्ट में फर्जी पार्किंग को खत्म करने और रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों पर कर्रवाई का भी जिक्र किया गया है.

ये भी पढ़ें :  सिंधु में खून बहाने और न्यूक्लियर अटैक की धमकी देने वाले बिलावल भुट्टो की निकल गई हेकड़ी, शहबाज शरीफ के फैसले पर ही उठा दिया सवाल

Share This Post

Post Comment