UK supports India against Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनिया के कई देशों ने आतंकवाद के खिलाफ अपना समर्थन जताया है. इस कड़ी में दुनिया में सुपर पावर कहा जाने वाले देश अमेरिका ने भी आतंकवाद के खिलाफ भारत के समर्थन का घोषणा की थी. वहीं, भारत के मित्र राष्ट्र इजरायल में इस हमले को लेकर आतंकवाद के प्रति अपना रुख स्पष्ट कर दिया और भारत के समर्थन की घोषणा की. वहीं अब दुनिया के एक और शक्तिशाली देश यूनाइटेड किंगडम ने भारत के लिए समर्थन का ऐलान किया है. यूके का इस ऐलान पाकिस्तान को काफी बड़ा झटका लगा है.
ब्रिटेन की सरकार ने देश की संसद में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में हम भारत के साथ हैं. ब्रिटिश सरकार ने कहा, “आतंकी हमले के अपराधियों को पकड़ने में भारत को हमारा पूरा समर्थन है.” सरकार ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए ब्रिटेन अपनी पूरी राजनयिक भूमिका निभाना चाहता है.
UK Parliament discusses Pahalgam terror attack. The discussion lasted over 45 minutes. UK Govt states it stance as several MPs asked questions on the terror attack. pic.twitter.com/QfEH3dfw1B
— Sidhant Sibal (@sidhant) April 30, 2025
यूके के हाउस ऑफ कॉमन्स में विदेश कार्यालय के मंत्री हैमिश फाल्कनर ने संसद में कहा, “यह जरूरी है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस मामले की ठीक से जांच करें और अपराधियों पर फोकस करें.” विदेश कार्यालय के मंत्री हैमिश फाल्कनर ने लेबर पार्टी के सांसद गुरिंदर सिंह जोसन के एक सवाल के बाद बहस के दौरान बयान दिया. फाल्कनर ने कहा, “दोनों देश आपस में बात कर रहे हैं, जो अच्छी बात है. भारत की अपनी सुरक्षा की चिंता होना स्वाभाविक है, क्योंकि यह एक भयानक घटना है. भारत इस घटना के तथ्यों को साबित करने की पूरी कर रहा है और उसे इसमें ब्रिटेन का समर्थन मिलेगा.”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लंदन की सड़कों पर दिखा तनाव का असर
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमलों के बाद इसका असर लंदन की सड़कों पर भी देखने को मिला है. लंदन में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के काफी लोग रहते हैं. इस हमले के बाद दोनों देश के नागरिक बार-बार पाकिस्तान की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.