Kesari 2 Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी 2 को फैंस अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. अब फिल्म ने 70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. आइए जानते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
दूसरे मंगलवार को केसरी 2 का ऐसा रहा कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 12 वें दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, फिल्म के 12वें दिन के बिजनेस के आंकड़े अभी ऑफिशियली नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म ने दूसरे मंगलवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का अभी टोटल कलेक्शन 70.65 करोड़ हो गया है.
केसरी 2 ने 7.75 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 9.75 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट हुई. फिल्म ने 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवे दिन फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया. छठवें दिन फिल्म ने 3.6 करोड़ का कलेक्शन किया. सातवें दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ कमाए. पहले हफ्ते में फिल्म का टोटल कलेक्शन 46.1 करोड़ हुआ.
इसके बाद आठवें दिन फिल्म ने 4.05 करोड़ कमाए. नौवें दिन फिल्म के कल्केशन में बढ़त दिखी. फिल्म ने 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया. दसवें दिन फिल्म ने 8.1 करोड़ काशानदार बिजनेस किया. 11वें दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ कमाए. अब फिल्म के फैंस 100 करोड़ कमाने की उम्मीद कर रहे हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार
बता दें कि वर्क फ्रंट पर अक्षय कुमार के हाथ में कई सारी फिल्में हैं. वो हाउसफुल 5, Kannappa, जॉली एलएलबी 3, भूत बंगला, वेलकम टू जंगल, हेरी फेरी 3 और Vedat Marathe Veer Daudle Saat में नजर आएंगे. Vedat Marathe Veer Daudle Saat मराठी और हिंदी में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग वेकेशन पर Kiara Advani, बाथरोब पहने रिलैक्स आईं नजर, फ्लॉन्ट किया प्रेग्नेंसी ग्लो