Trending Video: बच्चे जब फेल हो जाते हैं तो अक्सर मां बाप की मार और डांट से सहम जाते हैं तो वहीं दोस्तों से मजाक भी बनता है. इसकी बराबर हिस्सेदारी मां बाप के खाते में भी आती है, क्योंकि बच्चों के फेल होने पर उन्हें भी रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों के ताने सुनने पड़ते हैं.
ऐसा ही कुछ हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रही महिला के साथ, जहां तीन साल से लगातार फेल हो रही उसकी बेटी को लेकर मोहल्ले वाले उसे ताने मारा करते थे, लेकिन जब उसकी बेटी पास हुई तो महिला ने मोहल्ले वालों से अनोखे तरीके से बदला लिया जो कि अब वायरल हो रहा है.
लगातार तीन साल फेल होने के बाद पास हुई बेटी!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां ढोल बजाते हुए मोहल्ले में जश्न मना रही है. वजह? उसकी बेटी तीन साल तक फेल होने के बाद आखिरकार पास हो गई है. लेकिन इस जश्न के पीछे छिपी है एक मां की वह तकलीफ जो उसने सालों तक मोहल्ले वालों के तानों के रूप में झेली. वीडियो कहां का है इसकी प्रमाणिकता फिलहाल नहीं मिल पाई है, लेकिन वीडियो में महिला शायद बंगाली भाषा का इस्तेमाल करती दिख रही है.
महिला की बेटी पिछले तीन सालों से लगातार फेल हो रही थी, जिससे मोहल्ले की महिलाएं उसे ताने मारती थीं. कोई कहता “बेटी को स्कूल भेजकर क्या होगा”, तो कोई पीठ पीछे कहता “इसकी बेटी तो नाम काटवा देगी स्कूल से.” लेकिन जब इस बार लड़की पास हुई, तो मां ने ठान लिया कि अब चुप नहीं बैठना.
मोहल्ले में ढोल लेकर निकली महिला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ढोल लेकर मोहल्ले की गलियों में घूम रही है और बड़ी-बड़ी मुस्कान के साथ पड़ोस की औरतों को उल्टा ताना दे रही है, ठीक उसी अंदाज में, जिस अंदाज में सालों तक उसे ताने सुनने पड़े थे. साथ में उसकी बेटी भी है, जो उसे रोकने की कोशिश कर रही है. बेटी बार-बार अपनी मां को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन मां अपने जश्न से पीछे हटने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें: स्पीड बोट पर मस्ती कर रहे थे पर्यटक, तभी पानी में कूद पड़ा भालू… वायरल वीडियो ने उड़ाए होश!
यूजर्स कर रहे तारीफ
इस जज्बे से भरी मां का यह वीडियो अब लाखों लोगों तक पहुंच चुका है. कई लोग इसे “साल की मां” का खिताब दे रहे हैं तो कई इसे समाज के मुंह पर करारा जवाब बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया… “मां हो तो ऐसी, जो अपनी बेटी की हार में भी साथ खड़ी रहे और जीत में ढोल लेकर निकल पड़े.” वीडियो को A.K. Azad Badar नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू मेट्रो में खाया खाना तो 500 रुपये लगा जुर्माना, यूजर्स बोले- दिल्ली आकर देख लो यहां कुछ भी कर सकते हो