भारत-पाकिस्तान के बीच डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में लगातार उतार-चढ़ाव


Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव बढ़ने के साथ ही अब निवेशकों की नजर डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स पर टिकी हुई हैं. मंगलवार को पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) सहित अन्य कंपनियों के शेयरों में इस उम्मीद के साथ उछाल देखने को मिला सरकार का आगे आने वाले समय में डिफेंस सेक्टर पर खर्च बढ़ सकता है. 

डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में दिखी तेजी

30 अप्रैल को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड को लेकर कंपनी के बोर्ड की बैठक से पहले ही पारस डिफेंस के शेयर की कीमत 7.46 परसेंट की उछाल के साथ 1,227.65 रुपये पर पहुंच गया. डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड 5.55 परसेंट बढ़कर 2,358.05 रुपये पर पहुंच गया. बीईएल 3.95 परसेंट की तेजी के साथ 317.25 रुपये पर पहुंच गया. बीडीएल 2.63 परसेंट बढ़कर 1,527 रुपये पर पहुंच गया. एचएएल के शेयर 2 की तेजी के साथ 4,517 रुपये पर पहुंच गए. 

शिपिंग शेयरों में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) के शेयर 4.63 परसेंट की उछाल के साथ 2,358.05 रुपये पर पहुंच गए. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 3.69 परसेंट बढ़कर 2890 रुपये पर पहुंच गया. कोचीन शिपयार्ड 2.07 परसेंट बढ़कर 1,533.45 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, बुधवार, 30 अप्रैल को डिफेंस सेक्टर की इन बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. 

उछाल के बाद आज धड़ाम से गिरे शेयर

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई), डेटा पैटर्न, कोचीन शिपयार्ड और दूसरे के शेयरों में कारोबारी सेशन के दौरान 5.2 परसेंट तक की गिरावट आई. जीआरएसई के शेयरों में सबसे अधिक 5.2 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई, उसके बाद डेटा पैटर्न (-4.5 परसेंट) और एचएएल (-3.1 परसेंट) का नंबर रहा.

कोचीन शिपयार्ड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में 1 परसेंट से 3 परसेंट तक की गिरावट आई. हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल लेवल पर जियोपॉलिटिकल हालात जिस तरह से बदल रहे हैं और डिफेंस पर सरकार के बढ़ते खर्च को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत का डिफेंस सेक्टर तेजी से उड़ान भर सकता है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

हर महीने 307 करोड़ का झटका: पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने से भारत की विमान कंपनियों पर असर

Share This Post

Post Comment