Retro Box Office Collection Day 1: साल 2024 में मच अवेटेड फिल्म कंगुवा लेकर आए थे साउथ के सिंघम यानी सूर्या. बढ़िया ओपनिंग मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई क्योंकि इसका बजट ही करीब 350 करोड़ रुपये था. अब साल 2025 में सूर्या फिर से आ चुके हैं और इस बार उन्होंने ऐसी फिल्म चुनी है जिसका बजट इतना कम है कि इसका एक बहुत बड़ा हिस्सा फिल्म पहले वीकेंड में ही निकाल लेगी. सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही बज था. इस तमिल फिल्म के साथ तेलुगु में नानी की हिट द थर्ड केस और हिंदी में अजय देवगन की रेड 2 भी रिलीज हुई हैं. ऐसे में भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर बढ़िया कलेक्शन किया है. यहां जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है. रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन में बनी रेट्रो ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 4:20 बजे तक 11.77 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. 2025 में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली टॉप फिल्मों में शामिल हुई रेट्रो साल 2025 में आई तमिल फिल्मों में सबसे बढ़िया ओपनिंग लेने वाली टॉप फिल्मों में अजित कुमार की दो फिल्में शामिल हैं. पहले नंबर पर जाट के साथ रिलीज हुई गुड बैड अग्ली है जिसने ओपनिंग डे पर 29.25 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे नंबर पर विदामुयार्ची 27 करोड़, तीसरे नंबर पर ड्रैगन है जिसने 5.4 करोड़ रुपये कमाए हैं. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, अब रेट्रो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. फाइनल डेटा आने के बाद पता चलेगा कि फिल्म ने टॉप 3 में ही रहेगी या फिर अजित कुमार की दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी. हिंदी में नहीं मिले ज्यादा शो: रेड 2 से पहुंच रहा नुकसान? साउथ फिल्मों की कमाई का बड़ा हिस्सा हाल-फिलहाल में हिंदी बेल्ट के दर्शकों की जेब से भी जाता है. हालांकि, रेड 2 की रिलीज की वजह से और जाट-केसरी 2 के पहले से सिनेमाघरों में होने की वजह से रेट्रो और नानी की हिट द थर्ड केस दोनों को हिंदी में ज्यादा शोज नहीं मिले हैं और जो मिले भी हैं वो सिंगल स्क्रीन्स में ही मिले हैं. यानी अब सिंगल स्क्रीन के दर्शकों पर डिपेंड करता है कि फिल्म की हिंदी से कमाई आने वाली दिनों में कितनी होती है. खैर इसके बावजूद रेट्रो का ओपनिंग डे कलेक्शन अजय देवगन की रेड 2 से ज्यादा है. रेट्रो का बजट और स्टारकास्ट रेट्रो का बजट बहुत ज्यादा नहीं है. इंडिया टाइम्स के मुताबिक, इसे सिर्फ 60 करोड़ में बनाया गया है. जिसका एक बहुत बड़ा हिस्सा फिल्म ने पहले ही दिन निकाल लिया है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला वियजन के मुताबिक, फिल्म अगर 120 करोड़ रुपये कमा लेती है तो ये हिट साबित हो जाएगी. ऐसे में अगले दो दिनों में अगर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है तो फिल्म के बिजनेस के लिए ये बेहतर हो सकता है. रेट्रो के बारे में रेट्रो को जिगरथंडा और पेट्टा जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्ट कार्तिक सु्ब्बाराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सूर्या के साथ पूज हेगड़े ने भी अहम रोल निभाया है. इसके अलावा, फिल्म में प्रकाश राज, जयराम और नासर भी हैं. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बीवी से प्रॉमिस करने के बाद शांति से जिंदगी बिताना चाहता है.
Day: May 1, 2025
रेलवे में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, आवेदन की तारीख नजदीक, पढ़ें डिटेल्स
अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR), आरआरसी नागपुर डिवीजन ने अप्रेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मई 2025 तक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख निकल जाने के बाद कैंडिडेट्स को अप्लाई करने का मौका नहीं मिलेगा. ये है रिक्ति विवरण इस भर्ती के तहत SECR की तरफ से कुल 1007 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली गई है. इनमें से 919 पद नागपुर डिवीजन में और 88 पद वर्कशॉप मोतीबाग के लिए आरक्षित हैं. क्या है जरूरी योग्यता इस भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (50% अंकों के साथ) की हो. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट भी जरूरी है. आयु सीमा अधिसूचना के अनुसार न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष (5 अप्रैल 2025 के आधार पर). आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकार के नियम के अनुसार छूट मिलेगी. SC/ST कैंडिडेट्स को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष और PWD कैंडिडेट्स को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. इतना देना होगा आवेदन शुल्क भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.जनरल/OBC/EWS कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि SC/ST/PWD उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. स्टाइपेंड कितना 2 साल के ITI कोर्स वाले: 8050 रुपये प्रतिमाह 1 साल के ITI कोर्स वाले: 7700 रुपये प्रतिमाह यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह? ऐसे करें आवेदन कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक साइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं. इसके बाद नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें. फिर आवेदन फॉर्म में जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. अब आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें. इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सेव रखें. यह भी पढे़ं: देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI
वैभव सूर्यवंशी के दम पर प्लेऑफ में पहुंचेगी राजस्थान या मुंबई के रोहित शर्मा पड़ेंगे हावी?
RR vs MI Playing XI Match Update: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच में जहां RR प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहने के लिए उतरेगी, वहीं MI आज का मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी. इस मैच में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि पिछले मैच के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी, दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में से एक जसप्रीत बुमराह के सामने कैसा परफॉर्म करते हैं. वहीं धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा भी लगातार दो मैचों में फिफ्टी लगा चुके हैं. मुंबई और राजस्थान के बीच ये मुकाबला जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां? राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. राजस्थान 10 मैच खुल चुकी है, जिनमें इस टीम को केवल 3 मैचों में जीत हासिल हुई है और 7 मुकाबलों में RR को हार का सामना करना पड़ा है. वैभव सूर्यवंशी की धाकड़ पारी की बदौलत पिछला मुकाबला राजस्थान जीती थी, जिससे टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अभी भी बरकरार है. मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. मुंबई की टीम लगातार पांच जीतकर राजस्थान के सामने आ रही है. MI अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीती है और 4 हारी है. मुंबई 12 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ये मैच जीतकर 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी. राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा. इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश मधवाल या शिवम दुबे. मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह. इम्पैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा. यह भी पढ़ें रोहित भी ले चुके हैं IPL में हैट्रिक, सिर्फ 3 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने 2 बार किया ये कारनामा, जानिए उनके नाम
भारत से खौफ खा रहे पाकिस्तानी! गूगल पर इंडिया के इस महाविनाशक हथियार के बारे में कर रहे सर्च
<p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर के <a title="पहलगाम" href=" data-type="interlinkingkeywords">पहलगाम</a> में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में जबरदस्त तनाव देखने को मिल रहा है. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे और भारत ने इसके पीछे सीधे तौर पर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है. </p> <p style="text-align: justify;">जवाबी कार्रवाई के संकेत देते हुए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं. इसी बीच एक और बात ने पाकिस्तान को और ज्यादा बेचैन कर दिया है. और वह हो भारतीय वायुसेना का ‘राफेल’ लड़ाकू विमान.</p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तानी मीडिया हो या वहां की आम जनता, हर जगह इन दिनों एक ही चर्चा हो रही है कि भारत के राफेल विमान कितने खतरनाक हैं और अगर भारत हमला करता है तो पाकिस्तान की क्या हालत होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> गूगल पर छाए भारत और राफेल से जुड़े सवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तानी यूजर्स इन दिनों गूगल पर भारत के पास कितने राफेल हैं?, राफेल कितना तेज उड़ता है, भारत और पाकिस्तान में युद्ध हो तो कौन जीतेगा जैसे सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कर रहा है. जो यह साफ दिखाता है कि राफेल की मौजूदगी ने पाकिस्तान में खौफ का माहौल बना दिया है. सोशल मीडिया पर Rafale और IndianAirForce जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, तो वहीं व्हाट्सएप ग्रुप्स में लोग युद्ध की अटकलें लगा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान में राफेल की गश्त की खबरों से मचा बवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में यह दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना के राफेल जेट्स रात के अंधेरे में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास उड़ान भरते देखे गए. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उनकी वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारत ने इस खबर को साफ तौर पर ‘झूठा और बेबुनियाद’ बताया.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बावजूद पाकिस्तान में डर का माहौल कम नहीं हुआ. कई पाकिस्तानी पत्रकारों और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने यहां तक कहा कि ‘अगर भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जनरल मुनीर के भागने की अफवाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तानी सूचना मंत्री की एक रात दो बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने आग में घी डालने का काम किया, जिसमें कहा गया कि भारत अगले 24-36 घंटों में बड़ा कदम उठा सकता है. इसके बाद अफवाहें उड़ने लगीं कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर देश छोड़कर भाग गए हैं या फिर रावलपिंडी के किसी बंकर में छिपे हैं. सरकार को उनके फोटो जारी करने पड़े, लेकिन लोगों को अब भी शक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ आसमान का नहीं, समंदर का भी शेर</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत ने हाल ही में फ्रांस से 26 राफेल-एम (मरीन वर्जन) विमान खरीदने की डील की है, जो भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोतों से उड़ान भर सकते हैं. INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर इनकी तैनाती होगी. इससे भारत की समुद्री ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">ये वही नौसेना है जिसने 1971 में कराची बंदरगाह को ध्वस्त कर दिया था. अब राफेल-एम के आने से पाकिस्तान की नेवी के लिए खतरा और बढ़ गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों राफेल बना पाकिस्तान के लिए सिरदर्द?</strong></p> <p style="text-align: justify;">राफेल की स्पीड 2200 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ता है, जो पाकिस्तानी JF-17 से तेज है यह 300 किमी रेंज की मेट्योर मिसाइल है, जो पाकिस्तानी विमानों के पास नहीं है. साथ ही इसमें मौजूद AESA रडार, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम और स्टील्थ डिजाइन इसे खतरनाक बनाते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"> </p>
रशियन लड़कियां भी हुईं डॉली चायवाले की फैन, वीडियो देख डिग्री जलाने के लिए तैयार हुए लोग
Dolly Chaiwala Viral Video: चाय बेचते-बेचते कौन आदमी क्या बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. नागपुर के डॉली चाय वाले को ही देख लीजिए. जो पतला सा लड़का कभी नागपुर की फुटपाथ पर अजीब तरह की हेयर स्टाइल और सनग्लासेस पहनकर चाय बनाता था. आज दुनिया भर में छा जाएगा किसे इस का अंदाजा था. आज डॉली चायवाला कभी बिल गेट्स को चाय पिलाता है. तो कभी दुबई में टी स्टाल खोलता है. अब उसके पास लोग आते हैं. चाय पीने नहीं बल्कि ब्रांड की डील करने. हाल ही में सोशल मीडिया पर डॉली चाय वाले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह किसी सेलिब्रिटी की तरह नजर आ रहा है और आसपास लड़कियां उसके साथ फोटो खिंचवा रही है. रशियन लड़कियां भी हुईं डॉली चायवाले की फैन डॉली चायवाला यानी सुनील पाटिल इन दिनों भारत में कम विदेश में ज्यादा घूमता हुआ नजर आता है. आए दिन उसके तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. हाल ही में उसका एक वीडियो दुबई से वायरल हो रहा है. जहां उसे चारों तरफ से लड़कियां घेरे हुए हैं. और वह उनके बीच किसी सेलिब्रिटी की तरह नजर आ रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है यह लड़कियां रूस की हैं. और डाॅली चाय वाले की फैन हैं. यह भी पढ़ें: क्लाइंट को गलती से बोल दिया I love You, फिर उसका जवाब हो गया वायरल यह सभी लड़कियां उसके साथ सेल्फी लेने के लिए खड़ी हुई है. डॉली चाय वाले का यह औरा देखकर एक बार सभी डिग्री धारी अपनी डिग्रियां जलाने की जरूर सोच रहे होंगे. लोग बहुत मेहनत करने के बाद भी इतना फेम हासिल नहीं कर पाते. जितना डाॅली चाय वाले ने अजीब तरीके से चाय बनाकर हासिल कर लिया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो. यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani Pet Dog: मुकेश अंबानी के पालतू कुत्ते Happy की मौत पर वायरल हो रहे ये इमोशनल पोस्ट, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट लोग कर रहे हें मजेदार कमेंट वायरल हो रहे इस वीडियो को डॉली चाय वाले ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट @dolly_ki_tapri_nagpur से पोस्ट किया है. इस वीडियो को कई मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं. तो वही 4 लाख के करीब लाइक मिल चुके हैं. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ” पैसे की ताकत.” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ” भाई ने सिखा दिया कि कामयाबी है तो सब है ” एक अन्य यूजर ने लिखा है “भाई असली जिंदगी तो तू ही जी रहा है.” यह भी पढ़ें: ‘मेरे सामने वाली खिड़की’ गाने पर शख्स ने बेटी के साथ बनाई रील, वायरल हो गया वीडियो
क्या टेस्ला से अब होने वाली है एलन मस्क की छुट्टी? हटाए जाने की रिपोर्ट पर जानें क्या दिया जवाब
Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया की सबसे बड़ी इलैक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अब इस पद के लिए किसी नए सीईओ की तलाश कर रही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट में दावा किया गया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने एलन मस्क की जगह अब नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी है. इस रिपोर्ट में आगे ये भी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एलन मस्क को पद से रिप्लेस करने के लिए कंपनी की तरफ से कई एग्जक्यूटिव सर्च फर्म्स से संपर्क साधा गया है. एलन मस्क को टेस्ला के सीईओ पद से हटाए जाने की खबर ऐसे वक्त पर आयी है जब उनकी व्हाइट हाउस में बढ़ती भागीदारी और टेस्ला के स्टॉक मूल्य में आ रही गिरावट कंपनी के सामने एक बड़ी चिंता है. गिरती बिक्री और मुनाफे के कारण टेस्ला के भीतर तनाव बढ़ रहा है. यह तनाव एलन मस्क की तरफ से वाशिंगटन, डी.सी. में अपना अधिकांश समय बिताने के कारण भी है. रिपोर्ट को मस्क ने बताया झूठ हालांकि, टेस्ला से खुद को हटाए जाने की मीडिया रिपोर्ट पर एलन मस्क ने खुद जवाब दिया है. मस्क ने सोशल मीडिया के अपने एकाउट एक्स पर लिखा- यह “नैतिकता का घोर उल्लंघन” है. इसके साथ ही, उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) को “जानबूझकर झूठा लेख प्रकाशित करने” के लिए आलोचना की और कहा कि टेस्ला के बोर्ड ने पहले लेख में किए गए दावों का खंडन किया था. टेस्ला के चेयरमैन Robyn Denholm ने एलन मस्क की बातों का पुरजोर समर्थन करते हुए मीडिया रिपोर्ट को गलत करार दिया है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के लिए एलन मस्क ने जोरदार कैंपेन किया था. इसके बाद उन्हें व्हाइट हाउस में विशेष भूमिका दी गई. कंपनी का लगातार गिर रहा मुनाफा Demholm ने कहा- इससे पहले आयी मीडिया रिपोर्ट्स में ये झूठा दावा किया गया कि टेस्ला बोर्ड ने रिक्रूटमेंट फर्म से संपर्क किया है ताकि कंपनी के नए सीईओ की खोज की जा सके. ये दावा पूरी तरह से गलत है और ये रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले ही मीडिया को बताया जा चुका है. उन्होंने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और कंपनी बोर्ड पूरी तरह से इस बात को लेकर आश्वस्त है कि ग्रोथ प्लान पर टेस्ला आगे बढ़ेगी. गौरतलब है कि मीडिया की ये रिपोर्ट ऐसे वक्त पर आयी है जब टेस्ला पर भारी दबाव है. ट्रंप प्रशासन में DOGE (यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) के हेड की भूमिका का लेकर विरोध के बीच साल दर साल मुनाफा 71 प्रतिशत तक कम हो गया है और पहली तिमाही में कमाई 9 फीसदी घट गई है. ये भी पढ़ें: तीन साल में पहली बार अमेरिकी इकॉनोमी का हुआ ये हाल, क्या आनेवाली है मंदी? टैरिफ के बीच बड़ा झटका
‘जिसको जो क्रेडिट लेना है वो ले लें…’, जातीय जनगणना पर RJD के दावे पर बोले चिराग पासवान
जातीय जनगणना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दावों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया और कहा, ‘जिसको जो क्रेडिट लेना है वो ले लें.’ जातीय जनगणना के ऐलान के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जश्न मनाया और कहा कि ये उनकी पार्टी और लालू यादव की जीत है और अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसका श्रेय लेगी. सियासी तनातनी के बीच चिराग पासवान ने आरजेडी पर पलटवार किया और कहा, ‘जो लोग केंद्र की मंशा पर शक कर रहे थे अब उनमें जातीय जनगणना का श्रेय लेने की होड़ लगी है.’ केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा)- रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने अगली जनगणना में जाति गणना को शामिल करने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की है. गुरुवार (1 मई, 2025) को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए यह कदम जरूरी था. चिराग पासवान ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार द्वारा लिया गया निर्णय भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा करेगा. चिराग ने जाति जनगणना का श्रेय लेने की कोशिश करने के लिए कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और अन्य विपक्षी दलों की आलोचना की. लोजपा (रामविलास) नेता ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल श्रेय लेने के लिए एक-दूसरे से होड़ कर रहे हैं जबकि उन्होंने सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं किया. लोजपा (रामविलास), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. चिराग पासवान ने कहा, ‘कल (बुधवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया. यह समय की मांग थी.’ चिराग पासवान ने कहा कि इससे समाज के उन वर्गों को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी, जिन्हें सरकारी योजनाओं या आरक्षण नीति का कोई लाभ नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय को और मजबूत करेगा. चिराग पासवान ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्र के फैसले का श्रेय लेना शुरू कर दिया, जबकि उन्होंने जाति जनगणना के मुद्दे को केवल वोट के लिए लोगों को गुमराह करने के ‘राजनीतिक हथियार’ के रूप में इस्तेमाल किया. चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की पार्टी आजादी के बाद कई दशकों तक केंद्र में सत्ता में रही, लेकिन उसने जाति जनगणना नहीं कराई. चिराग ने कहा, ‘सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ऐसा करने की इच्छा रखते हैं.’ उन्होंने कांग्रेस शासित कर्नाटक और तेलंगाना में कराए गए जाति सर्वेक्षणों को अपारदर्शी और राजनीति से प्रेरित बताया. चिराग पासवान ने विपक्ष के उस आरोप को खारिज कर दिया, जिसमें मोदी सरकार पर, खासकर बिहार में चुनाव को ध्यान में रखते हुए अगली जनगणना में जाति गणना को शामिल करने का फैसला करने का आरोप लगाया गया था. चिराग पासवान ने कहा, ‘अगर ऐसा होता तो हम 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह काम कर लेते.’ यह भी पढ़ें:-Caste Census: ‘राहुल गांधी को सीरियस मत लो, उन्हें सर्वे और सस्पेंस का अंतर नहीं पता’, जातीय जनगणना पर धर्मेंद्र प्रधान
भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ा माहौल, युद्ध को लेकर अमेरिका-चीन की क्या है राय
India Pakistan Nuclear War: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ तनाव अभी तक खत्म नहीं हो पाया है. भारत ने पाक के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह कई बार परमाणु बम की धमकी दे चुका है, लेकिन इस पर वैश्विक शक्तियां दोनों देशों से शांति ही चाहती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की चर्चा चल रही है. इन दोनों ही देशों के पास परमाणु हथियार है. भारत ने अभी तक एक बार भी परमाणु हथियार को लेकर बयान नहीं दिया, लेकिन पाकिस्तान कई बार इसका जिक्र कर चुका है. भारत-पाक तनाव के बीच विश्व के तमाम देश शांति चाहते हैं. इस क्षेत्र में चीन काफी अहम है. वह भी चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध न हो और मसला बातचीत से सुलझ जाए. भारत-पाक मसले पर क्या है अमेरिका की राय संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान से बातचीत की. उसने दोनों ही देशों को झगड़े को शांति से सुलझाने की अपील की. संयुक्त राष्ट्र चाहता है कि बात युद्ध तक न पहुंचे. अमेरिका विश्व के शक्तिशाली देशों में टॉप पर है. एपी की खबर के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि वे भारत और पाकिस्तान से संपर्क करेंगे और अन्य देशों से भी स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. भारत की परमाणु बम को लेकर क्या है नीति भारत ने 1974 में पहला परमाणु परीक्षण किया था. जबकि पाकिस्तान ने 1988 में पहला परमाणु परीक्षण किया था. थिंकटैंक्स का मानना है कि पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथिया है. जबकि भारत के 172 परमाणु हथिया है, लेकिन भारत का परमाणु बम को एक खास नियम है. वह कभी भी पहले किसी भी देश पर परमाणु हमला नहीं करेगा. भारत इसका आत्मरक्षा के लिए जरूर इस्तेमाल कर सकता है. यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: आतंकियों ने अटैक के लिए कश्मीर में चुनी थीं 3 जगह, फिर पहलगाम की बैसरन घाटी में क्यों किया हमला, खुला राज
ऐसे घर में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगाता है इजरायल, ये हैं रोंगटे खड़े कर देने वाले ऑपरेशन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश की नजर अभी भी इस पर टिकी हुई हैं कि आखिर भारत आतंकवाद के खिलाफ और कौन से कड़े कदम उठाने जा रहा है. पाकिस्तानियों को वापस उनके देश भेजना और सिंधु जल समझौता बंद करने जैसी कार्रवाई तो चुकी है, लेकिन देश की सेना आतंकियों के खिलाफ खतरनाक कार्रवाई कर सकती है. वहीं दुनिया में एक देश और है, जिसके सैन्य ऑपरेशन पर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं, लेकिन वो कभी इसकी परवाह नहीं करता और दुश्मन को उसके घर में ही मार गिराता है. भारत में इजराइल जैसी कार्रवाई कब भारत में आतंकवादियों के खिलाफ इजाइल जैसी कार्रवाई की मांग की जाती रही है. कहा जाता है कि जैसे अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को खत्म किया, जैसे इजराइल हमास लीडर के साथ पेश आया वैसे ही भारत में भी आतंक के खात्मे की जरूरत है. क्योंकि जम्मू कश्मीर में तो 25 साल पहले सिखों के नरसंहार के बाद आज भी आतंकी हमले नहीं रुक रहे. उरी से लेकर पहलगाम तक यह सिलसिला जारी है. लेकिन यह सब कब रुकेगा, ये सवाल कल भी था और आज भी है. आतंक के खिलाफ इजराइल के ऑपरेशन इजराइल का ऑपरेशन थंरबोल्ट सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है जब 1976 में इजराइल से उड़ान भरने वाले एक पैसेंजर प्लेन को हाईजैक कर लिया गया था और उसको युगांडा लेकर जाया गया था. प्लेन एक चरमपंथी संगठन ने हाईजैक किया था और वह इसके बदले में इजराइल की जेलों में बंद अपने साथियों को रिहा कराना चाहता था. लेकिन इजराइल ने किसी की नहीं सुनी और दुश्मन देश की धरती पर जाकर उन हाईजैकर्स को मार गिराया था और अपने देश के नागरिकों को छुड़ाया. 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकी हमले में 1200 से ज्यादा इजराइली लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा बंधक थे. फिर क्या था, इसके अगले ही दिन इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध का एलान करते हुए गाजा पट्टी में एक ऑपरेशन शुरू किया, जिसका नाम दिया गया ऑपरेशन आयरन स्वॉडर्स. इस कार्रवाई में तो इजराइल ने हमास को खत्म करके रख दिया था. इसके बाद 20 जुलाई 2024 को इजराइल ने हूती विद्रोहियों पर ड्रोन स्ट्राइक कर दी थी. दरअसल लेबनान के हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमला किया तो मिसाइल हमले में 12 बच्चे मारे गए. अब बारी थी हिजबुल्लाह के खात्मे की. इजराइल ने बेरुत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें हिजबुल्ला चीफ नसरुल्ला मारा गया था. इस ऑपरेशन का नाम न्यू ऑर्डर था. यह भी पढ़ें: बेहद खतरनाक है चीन को मिला S-400 मिसाइल सिस्टम, जानें कितना सटीक है निशाना
इन हैक्स से बिना एकस्ट्रा खर्च किए दोगुनी हो सकती है आपके इंटरनेट की स्पीड
<p style="text-align: justify;">आपने कभी सोचा है कि अगर आपके पास 1Gbps का Wi-Fi प्लान है, तो आपके इंटरनेट स्पीड महज 200-300 Mbps ही क्यों मिल रही है. अगर हां, तो ये समस्या केवल आपकी ही नहीं है बल्कि देश के 90% से ज्यादा लोग अपने Wi-Fi नेटवर्क को सही तरीके से सेट नहीं करते और स्पीड की शिकायत करते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा आसान लेकिन बेहद पावरफुल हैक बताएंगे जिससे आपके Wi-Fi की स्पीड हो दोगुनी हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. राउटर को घर के ‘सेंटर पॉइंट’ पर रखें</strong></p> <p style="text-align: justify;">जी हां! अगर आपने Wi-Fi राउटर को किसी कोने में रख छोड़ा है, तो तुरंत उसे घर के मोस्ट कॉमन सेंटर एरिया में शिफ्ट करें. ज्यादातर लोग राउटर को पावर सॉकेट के पास कोने में रखते हैं जिससे सिग्नल दीवारों और फर्नीचर से टकराकर कमजोर हो जाते हैं. लेकिन जब आप राउटर को घर के बीच वाले हिस्से (जैसे ड्रॉइंग रूम या हॉल के सेंटर) में रखते हैं, तो नेटवर्क चारों दिशाओं में बराबर फैलता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. सिंगल बैंड नहीं, ड्यूल बैंड राउटर खरीदें </strong></p> <p style="text-align: justify;">Wi-Fi राउटर दो बैंड्स पर काम करता है, 2.4 GHz (ज्यादा रेंज, कम स्पीड) और 5 GHz (कम रेंज, जबरदस्त स्पीड). इन दोनों के अलावा एक ड्यूल बैंड राउटर भी होता है जिसमें आप जरूरत के हिसाब से हाई-स्पीड 5GHz नेटवर्क पर स्विच कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. Mesh Technology से बढ़ाएं कवरेज</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में अगर आपका घर बड़ा है तो सिर्फ राउटर से काम नहीं चलेगा. Mesh Wi-Fi Extender लगाएं, जिससे पूरे घर में बराबर स्पीड मिलेगी चाहे आप छत पर हों या बेसमेंट में.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. राउटर को करें समय-समय पर रीस्टार्ट और क्लीन</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा आरको हर 3-4 दिन में राउटर को 5-10 मिनट के लिए बंद करना चाहिए. साथ ही धूल-मिट्टी से बचाने के लिए उसे साफ रखें, नहीं तो नेटवर्क की परफॉर्मेंस गिर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. WPS और WAN पोर्ट का सही इस्तेमाल करें</strong></p> <p style="text-align: justify;">राउटर के पीछे लगे WPS बटन से आप बिना पासवर्ड किसी गेस्ट डिवाइस को जोड़ सकते हैं, जबकि ब्लू कलर वाला WAN पोर्ट ही इंटरनेट का मुख्य दरवाजा होता है, इसे छेड़ें नहीं जब तक ज़रूरत न हो.</p>