Live: राजस्थान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, क्या रोहित शर्मा को रोक पाएगी RR?


RR vs MI Live Match: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच में देखना होगा कि राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज मुंबई के धुरंधर गेंदबाजों के आगे कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं.

पॉइंट्स टेबल में कौन आगे?

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत हुई थी, लेकिन अब MI ने लगातार पांच जीत दर्ज करके टीम को पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर ला दिया है. मुंबई अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें टीम को 6 मैचों में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. MI ने छह मैच जीतकर 12 अंक हासिल कर लिए हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. टीम का प्रदर्शन इस बार कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में मिली जीत से RR की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. राजस्थान अब तक 10 मैच खेली है, जिसमें 3 मुकाबले जीती है और 6 मैच हारी है. अब तक राजस्थान 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है.

हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम जब भी आमने-सामने आई हैं, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. मुंबई और राजस्थान एक-दूसरे से अब तक 29 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें 15 मुकाबले जीती है तो 14 में राजस्थान ने जीत का स्वाद चखा है. देखना होगा इस मुकाबले में किस टीम की जीत होगी.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश मधवाल या शिवम दुबे.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

इम्पैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा.

Share This Post

Post Comment