क्या होता है Self-KYC जिसे DoT ने तुरंत रोकने के दिए आदेश? जानिए सिम कार्ड से जुड़ा ये नया नियम
Day: May 2, 2025
अब अमेरिकियों की जेब में होगा मेड इन इंडिया फोन! ट्रंप के टैरिफ से भारत की बल्ले-बल्ले
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ और उसके बाद वाशिंगटन और बीजिंग के बीच छिड़े ट्रेड वॉर का सीधा फायदा भारत को मिलता हुआ दिख रहा है. अब जल्द ही आपको अमेरिका में लोगों के हाथों में अधिकतर फोन मेड इन इंडिया का बना दिखेगा. इसकी वजह है एपल अब अपना अधिकतर फोन भारत में ही बनाएगा और उसके बाद अमेरिका में उसका आयात किया जाएगा. शुक्रवार को एक शीर्ष अधिकारी ने टैरिफ पर बोलते हुए कहा कि चीन अब अन्य देशों के लिए अपने डिवाइस को तैयार करेगा. कंपनी की दूसरी तिमाही की कमाई को लेकर बोलते हुए एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले सभी तरह के आईपैड, मैक, एपल वॉच और एयरपॉड्स प्रोडक्ट्स को वियतनाम से आयात किया जाएगा. टीम कुक ने कहा- जून तिमाही के दौरान हम ये उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी बाजार में ज्यादा बिकने वाले आईफोन भारत में बने होंगे. हालांकि, चीन में जो प्रोडक्ट्स बनेंगे उसे ज्यादातर अमेरिका के बाहर दूसरे देशों में बेचा जाएगा. उन्होंने कहा कि एपल के प्रोडक्ट्स पर टैरिफ 20 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा, जो चीन के आयात करने पर लगाया जाता है. इसके अलावा, अप्रैल में जो एलान किया गया है, उसके बाद से कुछ निश्चित तरह के प्रोडक्ट्स पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा. ऐसे में चीन से आयात करने पर एपल के कुछ सामानों पर कम से कम 145 प्रतिशत का टैरिफ देना होगा. एपल सीईओ ने आगे कहा कि वर्तमान वैश्विक टैरिफ और नीतियों को कंपनियों की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है. जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में वे 5 प्रतिशत इजाफे का अनुमान लगाते हैं जो बढ़कर 95.35 बिलियन डॉलर रहेगा. एक साल पहले इसी दौरान कंपनी का मुनाफा 90.75 बिलियन डॉलर था. गौरतलब है कि 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से दुनियाभर के देशों पर भारी भरकम टैरिफ का एलान किया गया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने 90 दिनों के लिए उस टैरिफ पर ब्रेक लगाने का एलान किया, लेकिन चीन के ऊपर टैरिफ की दरों को और बढ़ा दिया. इसके बाद से दुनिया की दो आर्थिक महाशक्ति के बीच ट्रेड वॉर छिड़ा हुआ है. हालांकि, ट्रंप ने चीन के साथ बातचीत के संकेत देकर तनाव को कम करने का प्रयास किया है. ये भी पढ़ें: भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में शानदार ग्रोथ, अप्रैल में 10 महीने के उच्चतम स्तर पर PMI, IIP में भी तेजी
NEET 2025 से पहले NTA की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक! 122 फर्जी सोशल मीडिया चैनल्स पर कसा शिकंजा
देशभर के लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2025 से पहले पेपर लीक की फर्जी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर लीक से जुड़े संदिग्ध दावों को लेकर NTA ने न केवल सतर्कता दिखाई, बल्कि इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की दिशा में भी काम शुरू कर दिया है. 1500 से ज्यादा संदिग्ध दावों की रिपोर्टिंग इस बार NTA ने एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जहां अभी तक 1,500 से ज्यादा फर्जी पेपर लीक दावों की रिपोर्ट मिल चुकी है. चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से ज्यादातर दावे टेलीग्राम चैनलों के जरिए सामने आए हैं, जो मेडिकल परीक्षा की तैयारियों में लगे छात्रों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं. 122 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक NTA ने 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है जो झूठे दावे कर रहे थे. इन मामलों में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (Home Ministry के अंतर्गत) को जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया है. साथ ही टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन चैनलों को हटाने और उनके एडमिन की जानकारी साझा करने को भी कहा गया है. टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा अफवाहें NEET (UG) 2025 की परीक्षा 4 मई को आयोजित होने जा रही है. पिछले साल परीक्षा के दौरान पेपर लीक और सेंटरों पर गड़बड़ी को लेकर काफी विवाद हुआ था. इस बार शिक्षा मंत्रालय ने एक हाई लेवल कमेटी बनाकर परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उपाय किए हैं. बावजूद इसके टेलीग्राम पर झूठे पेपर लीक दावे किए जा रहे हैं. यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह? उम्मीदवारों को अलर्ट रहने की सलाह NTA ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाजों से दूर रहें, जो पैसों के लालच में छात्रों को फंसा रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे ग्रुप्स और अकाउंट्स की रिपोर्टिंग के लिए पर एक विशेष रिपोर्टिंग पोर्टल भी उपलब्ध है, जो 4 मई 2025 को शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. ये तीन श्रेणियों में करें रिपोर्ट जो वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट्स पेपर लीक का दावा करते हैं.जो लोग खुद को परीक्षा सामग्री तक पहुंच रखने वाला बताते हैं.जो खुद को NTA या सरकारी अधिकारी बताते हैं और फर्जीवाड़ा करते हैं. यह भी पढे़ं: बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI
पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी के आरोपों पर सीमा हैदर का जवाब, कहा- जिसको जो करना है…
Seema Haider Viral Video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है. भारत ने पाकिस्तान के साथ न सिर्फ सिंधु जल समझौता रोक दिया और पाकिस्तान सेलिब्रिटीज के अकाउंट और यूट्यूब चैनल्स को बैन किया है. बल्कि भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का फरमान भी जारी कर दिया है. सभी के वीजा कैंसिल कर दिए गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सीमा पार कर आई सीमा हैदर को लेकर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है. कई लोग कह रहे हैं कि सीमा हैदर पाकिस्तान आर्मी की जासूस है. अब इस पर खुद सीमा हैदर का जवाब आया है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सीमा हैदर का यह वीडियो पाकिस्तानी आर्मी की जासूस कहे जाने पर सीमा हैदर का जवाब पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोग सीमा हैदर को पाकिस्तान आर्मी की जासूस बता रहे हैं. कई लोग सीमा हैदर और सचिन मीणा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर मैसेज कर रहे हैं. और वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. अब इस बीच खुद सीमा हैदर ने जवाब दिया है. सीमा हैदर ने अपने और सचिन मीणा के इंस्टाग्राम अकाउंट @seema____sachin10 से इस वीडियो को पोस्ट किया है. यह भी पढ़ें: गोरा समझकर ठग लिया! लोकल नाई ने विदेशी शख्स से बाल कटवाने के मांग लिए 1800 रुपये सीमा हैदर वीडियो में कह रही हैं. “तो ऐसा हम कभी सोच भी नहीं सकते नहीं ना ऐसा पॉसिबल भी है. जो लोग आरोप लगा रहे हैं. जो लोग झूठ बोल रहे हैं. उनको थोड़ा सोचना चाहिए. कुछ भी कुछ भी मतलब कुछ भी. जिसको जो करना है कर लीजिए. कोई बात नहीं देखते हैं होता है क्या. भगवान गॉड इस ग्रेट.” यह भी पढ़ें: किसी अपने का चले जाना… पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता का दर्द सुन बिलख पड़े यूजर्स लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं सीमा हैदर के इस वीडियो पर लोगों के भी काफ़ी कमेंट आ रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है “सीमा का सच्चा प्यार है यहाँ की बहू है और बहू को पूरा सम्मान मिलना चाहिए हमारी भाभी है.” एक और यूजर ने कमेंट किया है “अगर सीमा तू गलती से भी पाकिस्तान चली गई तो तेरा क्या होगा तू सोच भी नहीं सकती.” तो एक और यूजर ने लिखा है “आपकी ख़ूबसूरती देख कर गद्दारी माफ़ कर देनी चाहिए.” यह भी पढ़ें: सीमा हैदर नहीं सीमा मीणा कहो…नाम लेते ही भड़क गए वकील एपी सिंह, वीडियो हो रहा वायरल
ये है दुनिया का सबसे छोटा युद्ध, महज इतने मिनट बाद खत्म हो गई थी वॉर
Shortest War In History: ये है दुनिया का सबसे छोटा युद्ध, महज इतने मिनट बाद खत्म हो गई थी वॉर
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुले, विधि-विधान से पूजा के बाद दर्शन शुरू
Kedarnath Dham: तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुले, विधि-विधान से पूजा के बाद दर्शन शुरू
Kal Ka Rashifal 3 May 2025: मेष से मीन सहित 12 राशियों का पढ़ें 3 मई का, कल का राशिफल
Kal Ka Rashifal, 3 May 2025: कल का राशिफल, मेष, सिंह तुला, कुंभ राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. कल यानि 3 मई 2025 का दिन मेष राशि वालों को कल अपनी मेहनत और प्रयास से बढ़कर भाग्य लाभ दिलाएगा, वृषभ राशि वालों को कल लापरवाही से बचना चाहिए, सभी 12 राशियों का विस्तार से जानते हैं कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)– मेष राशि, कल का राशिफलमेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन काम और कमाई के लिहाज से लाभकारी रहेगा. आपको कल अपनी मेहनत और प्रयास से बढ़कर भाग्य लाभ दिलाएगा. आपने पूर्व में जो प्रयास किया है या निवेश किया है उसका भी आपको कल फायदा मिल सकता है. आपको कल नौकरी में अपने अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा. सामाजिक क्षेत्रों में कल आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा. कार्यस्थल पर आपको कल कुछ नया और रुचि के अनुसार काम करने का मौका मिल सकता है. आप धार्मिक आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे, जिससे आपकी छवि और भी निखरेगी. पार्टनरशिप में कोई भी काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा. वृषभ राशि, कल का राशिफल कल अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. आपको कल अपने काम पर भी पूरा ध्यान देना होगा साथ ही काम की प्राथमिकता तय करके काम करना होगा क्योंकि कुछ जरूरी काम छूट जाने या अटक जाने का अंदेशा है. कल आपके सितारे कहते हैं कि कागजातों के मामले में आपको कल लापरवाही से बचना चाहिए, किसी कागजात पर बिना पढे आपको हस्ताक्षर करने से कल बचना चाहिए. इतना ही नहीं कल आपको जोखिम भरे काम में हाथ कलमाने से बचना चाहिए. वैसे आपके लिए अच्छी बात यह है कि कल आपको फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलेगा और बुद्धि कुशलता से चुनौतियों का सामना करने में आप सक्षम होंगे. मिथुन राशि, कल का राशिफल आपके लिए कल का दिन महत्वपूर्ण रहेगा. किसी भी काम में आगे बढ़ने से पहले कल आपको उसके तमाम पक्षों को समझना होगा. कल आप घर की व्यवस्था और रखरखाव पर धन खर्च करेंगे. अपनी व्यावसायिक योजनाओं को बहुत सावधानी से क्रियान्वित करना होगा नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है. परिवार में किसी विशेष अवसर के कारण खुशियां आएंगी. आप सभी का सम्मान बनाए रखेंगे और लोगों से आपको सहयोग मिलेगा. आपके लिए सलाह है कि कल आप जो भी काम करें उस पर मन को केंद्रित करके रखें कई तरह के विचारों और काम में हाथ डालने से आपको कल नुकसान हो सकता है. कर्क राशि, कल का राशिफल कल का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए थकान और परिश्रम भरा रहेगा. आपके ऊपर कल काम की जिम्मेदारी रहेगी. आर्थिक मामलों में कल आपको संभलकर चलना होगा. आपको कल उधार लेन देन से भी बचना होगा. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को कल कार्यक्षेत्र में अधिक सतर्क रहना होगा और वरिष्ठजनों से तालमेल बनाकर रखना होगा. छात्रों को अपने प्रयासों के अनुरूप परिणाम मिलने से प्रसन्नता होगी. कल आपकी मुलाकात नए लोगों से हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी. वैवाहिक जीवन के मामले में दिन सामान्य रहेगा लेकिन जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा. सिंह राशि, कल का राशिफल सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन सकारात्मक रहेगा. आपको अपनी कार्य योजनाओं में कल सफलता मिलेगी. जो लोग किसी योजना पर काम शुरू करने की सोच रहे हैं उनके लिए भी कल का दिन अनुकूल रहेगा. लेकिन आपके लिए यह जरूरी है कि कार्यस्थल पर आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें. वैसे कल आप कोई ऐसा काम निपटा सकते हैं जो लंबे समय से अटका हुआ था. आप परिवार में कल तालमेल बनाए रख पाने में कल सफल होंगे. वैवाहिक जीवन में आपको कल जीवनसाथी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा. कन्या राशि, कल का राशिफल आपके कामकाज में कल प्रगति होगी और आपको सुख साधनों की भी प्राप्ति होगी. आपको कल भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति हो सकती है, जो लोग वाहन खरीदने के लिए प्रयासरत हैं उनकी कोशिश सफल हो सकती है. आप कल सरकारी क्षेत्र के काम को पूरा करने में सफल हो सकते हैं. कई अटके काम भी कल आपके पूर्ण होंगे. पारिवारिक जीवन में कल बच्चों की ओर से आपको खुशी मिलेगी. वैवाहिक जीवन कल आपका अनुकूल और सुखद रहेगा. आपको कल रोमांचक काम करने का भी मौका मिलेगा. छात्र कल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. तुला राशि, कल का राशिफल आपके अंदर कल साहस और उत्साह का संचार बना रहेगा. आप कल जोखिम लेकर भी सफलता पाने के लिए प्रयास कर सकते हैं. कल आप अपने साहस और पराक्रम में वृद्धि का अनुभव करेंगे. सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका मिलने से आपका प्रभाव बढेगा. किसी मानसिक दुविधा और चिंता से भी कल आपको राहत मिलने वाली है. कल आप सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेकर अच्छा खासा लाभ कमाने में सफल होंगे. परिवार के किसी सदस्य से आपको सुखद समाचार मिल सकता है. कारोबार में आपके कल तेजी की स्थिति बनी रहेगी लेकिन आपके लिए सलाह है कि अपने काम पर ध्यान दें, दूसरों के मामलों से दूरी बनाए रखें. वृश्चिक राशि, कल का राशिफल कल का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिलाजुला परिणाम लेकर आया है. परिवार के किसी सदस्य की शादी की बात चल रही है तो बात कल पक्की हो सकती है. आपको कल परिवार के साथ मनोरंजक पल बिताने का मौका मिलेगा. किसी पड़ोसी अथवा मित्र का आपके घर आना जाना हो सकता है. आपको कोई कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती है. आप अपने मूल्यों और परंपराओं को प्राथमिकता देंगे और बाहरी पक्षों के साथ तालमेल बढ़ाने में सफल होंगे. आपके लिए सलाह है कि किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आपको आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए. संतान के स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ चिंतित रह सकते हैं. धनु राशि, कल का राशिफल कल आप रचनात्मक कार्यों में गहरी रुचि दिखाएंगे और आपके कलात्मक कौशल में निखार आएगा. आपके सहकर्मी आपको कल कार्यक्षेत्र में सहयोग प्रदान करेंगे. आपको व्यक्तित्व और व्यवहार आपको सम्मान दिलाएगा. आप वरिष्ठ सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और आपको अधिकारी वर्ग से प्रोत्साहन प्राप्त होगा. आपने किसी से कोई वादा किया है, तो उसे सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे. कारोबार…
प्लेऑफ की रेस से बाहर होते ही राजस्थान रॉयल्स के फिल्डिंग कोच याग्निक ने दिया बड़ा बयान, हर तरफ
Rajasthan Royals Out From Playoff Race: राजस्थान रॉयल्स की इस सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें समाप्त हो गई है लेकिन उसके क्षेत्ररक्षण कोच दिशांत याग्निक ने कहा कि मेगा नीलामी से पहले जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट जैसे सुपरस्टार को रिलीज करने की आलोचना के बावजूद उनकी टीम युवाओं का समर्थन करना जारी रखेगी. राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में केवल छह अंक हैं और वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को उसे यहां 100 रन से हराया. रॉयल्स की टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जिनमें आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं, लेकिन उसे इंग्लैंड के सीमित ओवरों के पूर्व कप्तान बटलर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट की बड़ी कमी खल रही है. याग्निक से जब पिछले साल की टीम और इस साल की टीम के बीच अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘स्टार (खिलाड़ियों) के बारे में आपके प्रश्न में एक बड़ा मुद्दा है. जब भी कोई नया खिलाड़ी आता है, तो वह स्टार नहीं होता है, लेकिन उसे स्टार बनाया जाता है.’’ उन्होंने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले साल हमारे पास जो खिलाड़ी थे, जब वे टीम में आए तो वे स्टार नहीं थे, लेकिन वे स्टार बन गए और अब जो खिलाड़ी हमारी टीम में हैं, हम उन्हें स्टार बनाएंगे. हम सुपरस्टार खरीदते नहीं हैं, हम सुपरस्टार बनाते हैं और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है.’’ रॉयल्स पिछले साल 14 मैचों में 17 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ सलामी बल्लेबाज सूर्यवंशी खाता भी नहीं खोल पाए जबकि जायसवाल ने 13 रन बनाए.रॉयल्स की टीम 218 रन का पीछा करते हुए 117 रन पर आउट हो गई. याग्निक ने कहा, ‘‘वैभव सूर्यवंशी को देखिए, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे (गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की पारी के दौरान) तो हर कोई खुश था. दर्शक खुश थे और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी स्टार बन जाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘समय आ गया है कि आप इससे आगे की सोचें. जब आपके पास (स्टार खिलाड़ी) नहीं है, तो आपको इसे भूल जाना होगा और आगे बढ़ना होगा. हमारे पास वैभव, यशस्वी जायसवाल हैं। संजू सैमसन हमारे कप्तान हैं. हम इस टीम के साथ आगे बढ़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे.’’ इस बीच मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने स्वीकार किया कि जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करने से उनका काम आसान हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप विश्व स्तरीय गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो आपके लिए काम आसान हो जाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विश्व स्तरीय गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करने से मुझे मदद मिल रही है और जब आप एक इकाई के रूप में गेंदबाजी करते हैं, तो दूसरी टीम के लिए भी यह मुश्किल हो जाता है.”
‘जब भी मिलेगा उसे थप्पड़ जरुर मारुंगा,’ एक्टर पर भड़के मीका सिंह
Mika Singh On KRK: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो कोई भी बात करते हुए सोचते नहीं हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने केआरके के दुबई वाले घर पर जाने के बारे में बात की थी. उसके बाद केआरके ने एक वीडियो शेयर करके मीका को उल्टी सीधी बात कही थी. अब इसका मीका ने जवाब दिया है साथ ही उन्होंने सोनू निगम की उन्हें दी गई रेटिंग के बारे में बात की. मीका सिंह ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें कीं. उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर भी कई बात की. जब शुभांकर ने मीका सिंह से केआरके के बयान के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि वो केआरके को एक थप्पड़ जरुर मारेंगे. केआरके को जरूर मारूंगा थप्पड़ मीका से कहा- केआरके वाला कांड हुआ था तो उन्होंने आपके एजुकेशन का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि मीका एक गधा है. वो अनपढ़ है बदतमीज़ है. फिर भी वो खुद को सिंगर कहता है. उसने मेरे साथ बदतमीजी की. अगले दिन क्या हुआ उसे याद नहीं है. वो मुझसे दुबई मिला था और कई दिनों तक मुझे फोन करता रहा. इसलिए मैंने उसे घर बुलाया था. इसके जवाब में मीका ने कहा- ‘केआरके मुझे बहुत अच्छा लगता है जो उसका शो आता है. वो गालियां देता है लेकिन आजकल वो चीज आम हो गई. कहीं ना कहीं वो अपना शो बहुत अच्छा चलाता है और 70% उसकी बातें कई बार सही हो जाती है.’ उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने उसे मैसेज में कहा था- ‘तू जब भी मुझे मिलेगा भाई एक मेरा ड्यू है, और मैं चाहे मीडिया के सामने मारूं या अकेले भी मारूं. बट एक स्लैप तो मैं जरूर मारूंगा. वो तेरी गलती क्या है? तुझे मिलकर बताऊंगा.’ सोनू निगम ने फील कराया छोटा जब मीका से पूछा गया कि क्या आपको किसी ने छोटा फील कराया है? इस पर मीका ने कहा- एक बार सोनू भाई ने एक टॉप 10 लिस्ट बनाई थी कि सबसे बढ़िया कौन गाता है? जो बढ़िया गाता है उनको वो 10 नंबर देंगे. उन्होंने रहमान सर को दो नंबर दिए. मीका सिंह वो एक नंबर. मुझे अच्छा मुझे लगा कि उन्होंने मेरी तारीफ. मैंने ट्वीट किया कि थैंक यू, थैंक यू भाई, आपने मुझे नंबर वन सिंगर बोला. उसके बाद मेरी टीम ने बोला कि नहीं-नहीं नहीं वो कुछ और बोल रहे हैं. मैंने कहा कि पर नंबर वन तो है ना यार. वो अगर 10 बोलते तब भी मैं वन पे था, और वन पे बना दिया. तो मैं इतना उसको वो गुस्से में नहीं लेता कभी. ये भी पढ़ें: स्माइल के साथ फूलो संग दिए पोज, सादगी के साथ अनुष्का शर्मा ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, तस्वीर में दिखाई झलक
Zomato से अब नहीं मंगवा पाएंगे 15 मिनट में खाना, कंपनी ने ऐप से हटाया‘क्विक सर्विस’ का ऑप्शन
<p style="text-align: justify;">अगर आप भी जोमैटो ऐप पर झटपट खाना मंगाने की सोच रहे थे, तो यह खबर आपके लिए है. जोमैटो ने हाल ही में बिना कोई शोर-शराबा किए अपनी 15 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस ‘क्विक’ को ऐप से हटा दिया है. यानी अब जोमैटो से फटाफट खाना मंगाने का ऑप्शन मौजूद नहीं है. यह सर्विस सिर्फ कुछ ही महीनों पहले लॉन्च की गई थी, लेकिन अब इसका नामोनिशान ऐप में नहीं दिख रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है ‘क्विक’ सर्विस?</strong></p> <p style="text-align: justify;">जोमैटो ने ‘क्विक’ के नाम से एक ऐसी सर्विस शुरू की थी, जिसमें ग्राहकों को 15 मिनट में खाना मिल जाने का वादा किया गया था. इसे खास तौर पर बड़े शहरों जैसे बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम में लॉन्च किया गया था. यह सर्विस जोमैटो की ‘एवरीडे’ कैटेगरी का हिस्सा थी, जिसमें किफायती और घरेलू खाने का दावा किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अचानक क्यों हटाई गई?</strong></p> <p style="text-align: justify;">जोमैटो ने अब तक इस फैसले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने इस तरह की सर्विस को अचानक बंद किया हो. इससे पहले 2022 में भी जोमैटो ने ‘इंस्टेंट’ डिलीवरी सर्विस शुरू की थी, जिसमें सिर्फ 10 मिनट में खाना देने का वादा था, लेकिन वह प्लान ज्यादा दिन नहीं टिक पाया और 2023 की शुरुआत में बंद कर दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां थी मुश्किल?</strong></p> <p style="text-align: justify;">जल्दी खाना डिलीवर करने के आइडिया में दिखने वाला जोश ज़मीनी हकीकत में काफी चुनौतीभरा साबित होता है। रेस्तरां पार्टनर्स को तैयार करना सबसे बड़ी मुश्किल होती है, क्योंकि उन्हें पहले से ही बहुत सारे ऑर्डर मिलते रहते हैं. ऊपर से हर ऑर्डर को क्वालिटी बनाए रखते हुए कुछ ही मिनटों में तैयार करना और फिर डिलीवरी करना, एक बहुत ही टफ प्रोसेस है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्लिंकिट बना जोमैटो की उम्मीद की किरण</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, ग्रॉसरी डिलीवरी में जोमैटो को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ग्रोफर्स को खरीदकर बनाए गए ‘ब्लिंकिट’ प्लेटफॉर्म के जरिए जोमैटो ने 10 मिनट में किराना पहुंचाने का जो मॉडल अपनाया, वो सफल रहा है. अब ब्लिंकिट के जरिए ही ‘बिस्ट्रो बाय ब्लिंकिट’ जैसी नई पहलें भी की जा रही हैं, जिनमें छोटे-छोटे खाने के आइटम्स को तेजी से डिलीवर किया जाता है. लेकिन यह अभी बहुत सीमित स्तर पर उपलब्ध है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या फास्ट फूड डिलीवरी का आइडिया फेल है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐसा नहीं है कि फास्ट फूड डिलीवरी का आइडिया खराब है, लेकिन इसे लागू करना इतना आसान भी नहीं. जब बात फ्रेश और गर्म खाने की हो, तो 15 मिनट में हर चीज़ को परफेक्ट करना बहुत मुश्किल हो जाता है. शायद यही वजह है कि जोमैटो ने इस रास्ते से पीछे हटने का फैसला लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आगे क्या?</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल तो जोमैटो की ‘क्विक’ सर्विस ऐप से हट चुकी है और कंपनी ने इससे जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन इससे इतना जरूर साफ है कि तेजी से खाना पहुंचाने के प्लान को सफल बनाना आसान नहीं है, खासकर तब जब क्वालिटी से समझौता न किया जाए.</p>