गोरा समझकर ठग लिया! लोकल नाई ने विदेशी शख्स से बाल कटवाने के मांग लिए 1800 रुपये


Barber Charges 1800 To A Foreigner Viral Video: भारत में हर साल लाखों-करोड़ों की संख्या में विदेशी टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. भारत में अलग-अलग जगह पर टूरिस्ट घूमने जाते हैं. तो इसके अलावा कुछ टूरिस्ट जहां घूमने जाते हैं. वहां की लोकल जगह को भी एक्सप्लोरर करते हैं. वहां एक्टिविटीज करते हैं,  सामान खरीदते हैं. भारत में सदियों से अतिथि देवो भव की परंपरा चली आ रही है.

यानी मेहमान भगवान के समान होता है. और विदेशी टूरिस्ट भी भारत में आया हुआ एक मेहमान होता है. जिसके साथ सभी भारतीयों को अच्छा बर्ताव करना जरूरी होता है. लेकिन कई बार कुछ लोग अपने लालच में इस तरह की हरकतें कर देते हैं. जो पूरे देश का नाम खराब कर देती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक विदेशी पर्यटक को लोकल बार्बर ने ठग लिया है.

लोकल नाई ने बाल काटने के विदेशी से मांगे 1800 रुपये

आप सामान्य तौर पर अपने बाल कटवाते हैं. तो उसके लिए कितना रुपए पे करते हैं.  नॉर्मली अगर आप ज्यादा हाई-फाई सैलून पर नहीं जाते. तो आप 100 रुपये तक में अपने बाल कटवा सकते हैं. वहीं अगर सैलून थोड़ा अच्छा है. तो आपको 500 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है.

उसमें एक विदेशी पर्यटक भारत में लोकल नाई की दुकान पर जाता है. तो वह बाल काटने के उस 1800 रुपये मांगता है. जब वह थोड़ा कम करने के लिए कहता है. तो नाई 1200 रुपये में ही मान जाता है. इस पूरे वाकये का वीडियो विदेशी टूरिस्ट ने अपने फोन में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


 

 

यह भी पढ़ें: चार बेगमों के बाद भी जन्नत की हूरों की तलाश है? पाकिस्तानी टीवी चैनल की ये क्लिप हुई वायरल, माथा पकड़ लेंगे आप

टूरिस्ट ने जाहिर की नाराजगी

वायरल हो रहे इस वीडियो को विदेशी टूरिस्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @georgebxckley से पोस्ट किया है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है “मैं टिप देने वाला था लेकिन उसने सब बर्बाद कर दिया। एशिया की यात्रा के काफी अनुभव के बाद आप समझ सकते हैं कि कब आपसे ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं और यह निश्चित रूप से उन मोमेंट्स में से एक था! मैं उस सैलून वालों टिप देने की सोच रहा था। लेकिन ईमानदारी पहले आती है. उम्मीद है कि वह किसी दूसरे यात्री पर यह चाल नहीं आजमाएगा। बाल कटवाने का अंत थोड़ा कड़वा था लेकिन फिर भी एक दिलचस्प अनुभव था!”

यह भी पढ़ें: ‘मेरे सामने वाली खिड़की’ गाने पर शख्स ने बेटी के साथ बनाई रील, वायरल हो गया वीडियो

लोग कर रहे हैं कमेंट

इस वीडियो को एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ” तुमसे ज्यादा पैसे वसूले गए हैं. हेड मसाज और हेयर कट के 300 से 400 रुपये ही होते हैं.”  एक और यूजर ने लिखा है “तुम तुम इस ट्रिप के बाद बहुत कुछ सीखोगे, तुमने उसके साथ काफी अच्छा बर्ताव किया.” एक और यूजर ने लिखा है “हमेशा बाल कटवाने से पहले प्राइस पूछना.”

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर नहीं सीमा मीणा कहो…नाम लेते ही भड़क गए वकील एपी सिंह, वीडियो हो रहा वायरल



Share This Post

Post Comment