दिल्ली-NCR में तूफानी बारिश! तेज रफ्तार से चल रही हवाएं, रेड अलर्ट, 100 फ्लाइट्स डिले


Delhi Ncr Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह भयंकर बारिश हुई. बारिश के साथ तेज हवा की वजह से मौसम का हाल बिगाड़ दिया. खराब मौसम की वजह से 100 फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट और इसके आसपास सड़क पर पानी भी भर गया है. भयंकर बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में भयंकर बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. इसकी वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई जगह जाम जैसी स्थिति भी बन गई है. बारिश ने फ्लाइट्स को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. दिल्ली से आने और जाने वाली करीब 100 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. शुक्रवार सुबह भयंकर बारिश हुई. इसके साथ करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली.

खराब मौसम की वजह से दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स हुईं डायवर्ट

दिल्ली-एनसीआर के खराब मौसम ने यात्रियों की दिक्कत बढ़ा दी है. दिल्ली की ओर आने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट किया गया है. वहीं दो फ्लाइट्स को जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया है. कई फ्लाइट्स देरी से भी पहुंचेंगी.

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे संबंधित एयरलाइन से संपर्क करके फ्लाइट का अपडेट ले लें. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि ऑन-ग्राउंड टीम यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी मेहनत से काम कर रही है.

यह भी पढ़ें : Weather Forecast: भारी बारिश संग हुई दिल्ली-NCR की सुबह! आंधी-तूफान करेगा परेशान, यूपी-बिहार समेत जानें देश का मौसम



Share This Post

Post Comment