Seema Haider Viral Video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है. भारत ने पाकिस्तान के साथ न सिर्फ सिंधु जल समझौता रोक दिया और पाकिस्तान सेलिब्रिटीज के अकाउंट और यूट्यूब चैनल्स को बैन किया है. बल्कि भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का फरमान भी जारी कर दिया है.
सभी के वीजा कैंसिल कर दिए गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सीमा पार कर आई सीमा हैदर को लेकर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है. कई लोग कह रहे हैं कि सीमा हैदर पाकिस्तान आर्मी की जासूस है. अब इस पर खुद सीमा हैदर का जवाब आया है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सीमा हैदर का यह वीडियो
पाकिस्तानी आर्मी की जासूस कहे जाने पर सीमा हैदर का जवाब
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोग सीमा हैदर को पाकिस्तान आर्मी की जासूस बता रहे हैं. कई लोग सीमा हैदर और सचिन मीणा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर मैसेज कर रहे हैं. और वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. अब इस बीच खुद सीमा हैदर ने जवाब दिया है. सीमा हैदर ने अपने और सचिन मीणा के इंस्टाग्राम अकाउंट @seema____sachin10 से इस वीडियो को पोस्ट किया है.
यह भी पढ़ें: गोरा समझकर ठग लिया! लोकल नाई ने विदेशी शख्स से बाल कटवाने के मांग लिए 1800 रुपये
सीमा हैदर वीडियो में कह रही हैं. “तो ऐसा हम कभी सोच भी नहीं सकते नहीं ना ऐसा पॉसिबल भी है. जो लोग आरोप लगा रहे हैं. जो लोग झूठ बोल रहे हैं. उनको थोड़ा सोचना चाहिए. कुछ भी कुछ भी मतलब कुछ भी. जिसको जो करना है कर लीजिए. कोई बात नहीं देखते हैं होता है क्या. भगवान गॉड इस ग्रेट.”
यह भी पढ़ें: किसी अपने का चले जाना… पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता का दर्द सुन बिलख पड़े यूजर्स
लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं
सीमा हैदर के इस वीडियो पर लोगों के भी काफ़ी कमेंट आ रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है “सीमा का सच्चा प्यार है यहाँ की बहू है और बहू को पूरा सम्मान मिलना चाहिए हमारी भाभी है.” एक और यूजर ने कमेंट किया है “अगर सीमा तू गलती से भी पाकिस्तान चली गई तो तेरा क्या होगा तू सोच भी नहीं सकती.” तो एक और यूजर ने लिखा है “आपकी ख़ूबसूरती देख कर गद्दारी माफ़ कर देनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर नहीं सीमा मीणा कहो…नाम लेते ही भड़क गए वकील एपी सिंह, वीडियो हो रहा वायरल