रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि भारत काे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है। हम भारतीय रक्षा उपकरण के एक्सपोर्ट का लक्ष्य 50 हजार करोड़ रुपये पर ले जाना चाहते हैं।
By Bharat Mandhanya
Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 01:31:01 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 13 Jun 2024 01:46:49 PM (IST)
HighLights
- मंत्रालय संभालने के बाद बोले राजनाथ सिंह
- भारत को आत्मनिर्भर बनाना, हमारा उद्देश्य
- 21 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन किए एक्सपोर्ट
Rajnath Singh एजेंसी, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को मंत्रालय में कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने भविष्य की योजनाएं भी बताई।
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से मुझे रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। हम चाहते हैं कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो। रक्षा उत्पादन में हम आत्मनिर्भर बनें, यह हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है।
राजनाथ सिंह ने कहा, हमने 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा उपकरण एक्सपोर्ट किया है। हमारा लक्ष्य अगले 5 सालों में इस आंकड़े को 50 हजार करोड़ रुपये तक ले जाना है। हमें अपनी तीनों सेनाओं-भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना पर गर्व है।
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh says “PM Modi has given me the accountability of the Defence Ministry once more. Our priorities would be the similar, the safety of the nation. We need to develop a robust and ‘Aatmanirbhar’ Bharat. We need to develop into self-reliant on… pic.twitter.com/jmwSrglJWE
— ANI (@ANI) June 13, 2024
लगातार दूसरी बार बने रक्षा मंत्री
बता दें कि राजनाथ सिंह लगातार दूसरी बार भारत के रक्षा मंत्री बने हैं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं दूसरे कार्यकाल में उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कोई बदलाव न करते हुए उन्हें दोबारा रक्षा मंत्री बनाया गया है।