Ambikapur Information : उच्च न्यायालय के आदेश पर दो भाइयों का ढहाया गया पीएम आवास

ग्रामीणों के विरोध के कारण मामला शांत हो गया और बेदखली की कार्रवाई करने पहुंचे राजस्व अमले को बैरंग लौटना पड़ा था।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Fri, 21 Jun 2024 11:45:54 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 21 Jun 2024 11:45:54 PM (IST)

HighLights

  1. कल्याणपुर में राजस्व टीम ने की कार्रवाई, शासकीय जमीन पर बना था पीएम आवास

नईदुनिया न्यूज, बिश्रामपुर : हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए राजस्व महकमे की टीम ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ लटोरी चौकी इलाके के कल्याणपुर पहुंचकर शासकीय भूमि पर वर्षों से बने दो सगे भाइयों के एक साथ सटे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों को एक्सीवेटर के जरिए ढहा दिया। तोड़फोड़ के दौरान ग्रामीणों की राजस्व टीम ने नोकझोक भी हुई।

बता दें कि लटोरी तहसील के ग्राम कल्याणपुर हरिजनपारा में शिवकुमार व धनकुमार हरिजन नामक दो सगे भाइयों का साल 2017 – 18 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृत हुआ था। दोनो भाईयों ने गांव की शासकीय भूमि पर एक साथ पीएम आवास बना लिया था। उसके बाद आवास के पीछे अपने स्वामित्व की भूमि पर मकान बनाकर रह रहे ग्रामीण ने उक्ताशय की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एक बार प्रशासन ने उक्त दोनों भाईयों के साथ बने पीएम आवास को तोड़ने की कोशिश भी की थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण मामला शांत हो गया और बेदखली की कार्रवाई करने पहुंचे राजस्व अमले को बैरंग लौटना पड़ा था।

शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए शासकीय भूमि पर बने उक्त दोनों पीएम आवास को ध्वस्त करने सूरजपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा राजस्व व पुलिस महकमें की टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध के बावजूद उक्त दोनों पीएम आवासों को एक्सीवेटर मशीन से जमीदोज कर दिया। इस दौरान एसडीओपी नन्दनी ठाकुर, जयनगर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, लटोरी चौकी प्रभारी विराट बीसी समेत लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, नायब तहसीलदार सुशील शुक्ला के अलावा बड़ी संख्या में राजस्व व पुलिस टीम मौजूद रही।

Share This Post

Post Comment