Parliament Session 2024 Day-2: ओम बिरला होंगे NDA के लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार, समर्थन के बदले विपक्ष ने मांगा डिप्टी स्पीकर पद

संसद सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी के साथ ही मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने सांसद के रूप में शपथ ली। दूसरे दिन राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत अन्य सदस्य शपथ लेंगे। लोकसभा स्पीकर का चुनाव होने के बाद गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 09:47:27 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 11:17:17 AM (IST)

संसद सत्र के दौरान लोकसभा में भाजपा के बड़े नेता। (फोटो- ANI)

HighLights

  1. 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन
  2. विपक्ष चाहता है कि डिप्टी सीएम पद उन्हें मिले
  3. सरकार अपने पास रखना चाहती है दोनों पद

एजेंसी, नई दिल्ली (Parliament Session 2024 Day 2 LIVE Updates)। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी नए सदस्यों का शपथ ग्रहण जारी है। वहीं, लोकसभा स्पीकर के चुनाव के लिए आज का दिन अहम होने जा रहा है। इस मुद्दे पर सुबह से हलचल तेज है।

LIVE Updates: स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पर घमासान

पिछली लोकसभा में स्पीकर रहे ओम बिरला थोड़ी देर में नामांकन दाखिल करेंगे। ओम बिरला एनडीए के उम्मीदवार होंगे। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से संकेत दिए हैं कि कांग्रेस भी सहमति दे सकती है।

इस बीच, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष स्पीकर पद पर समर्थन करने के लिए तैयार है, लेकिन डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष का होना चाहिए। यही बात अखिलेश यादव ने भी दोहराई।

#WATCH | Delhi: Congress MP Rahul Gandhi says “In the present day it’s written within the newspaper that PM Modi has mentioned that the Opposition ought to cooperate with the Govt constructively. Rajnath Singh referred to as Mallikarjun Kharge and he requested him to increase help to the Speaker. Your entire… pic.twitter.com/yR5CzlagEx

— ANI (@ANI) June 25, 2024

वहीं, सरकार स्पीकर और डिप्टी स्पीकर, दोनों पद अपने पास रखना चाहती है। चूंकि सरकार के पास बहुमत है, इसलिए वह वोटिंग की नौबत तक जा सकती है।

सबकुछ ठीक रहा, तो सर्वसम्मति से लोकसभा स्पीकर का चयन हो जाएगा, लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ और चुनाव की नौबत आई, तो देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा।

आम सहमति बनाने में जुटी सरकार

इससे पहले समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आम सहमति बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी नेताओं से बात कर रहे हैं। संसदीय कार्य मंत्री भी इस मिशन में जुटे हैं।

वहीं, कांग्रेस सूत्रों के हवाले से भी ANI ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की और स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से कराने की अपील की। राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्विरोध चुने जाने की परंपरा कायम रहनी चाहिए। अभी नाम का खुलासा नहीं किया गया है। नाम सामने आने के बाद खरगे इंडिया अलायंस के बाकी दलों से बात करेंगे। स्पीकर के निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है।

लोकसभा स्पीकर के लिए इन नामों पर चर्चा

  • ओम बिरला (पिछली लोकसभा में स्पीकर थे)
  • डी पुरंदेश्वरी (आंध्र प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष)
  • राधामोहन सिंह (भाजपा के वरिष्ठ सांसद)
  • भर्तृहरि महताब (प्रोटेम स्पीकर)

naidunia_image

लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पर विपक्ष का मंथन

लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पर विपक्ष भी मंथन कर रहा है। मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत अन्य दलों की बैठक होगी।

नई लोकसभा अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। आम जनता सदन में ठोस काम चाहती है, सिर्फ नखरे और नाटकबाजी नहीं चाहती। – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (संसद सत्र के पहले दिन)

naidunia_image

राज्यसभा में नेता सदन बनाए गए जेपी नड्डा

इस बीच, सोमवार को भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया। वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव जीता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं।

Share This Post

Post Comment