Arvind Kejriwal: सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से किया गिरफ्तार, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब घोटाले में केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 10:40:42 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 10:40:42 PM (IST)

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोट)

एएनआई, नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब घोटाले में केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में किया जाएगा पेश

आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से पूछताछ की थी। इसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

जमानत के फैसले को हाईकोर्ट ने कर दिया रद्द

20 जून राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। इसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने 21 जून को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। HC ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी।

मंगलवार को हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट में दलीलों पर बहस अच्छे से नहीं हुई है। इसलिए हम फैसले को रद्द करते हैं।

खबर अपडेट की जा रही है।

Share This Post

Post Comment