Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष इन राशियों के लिए ला रहा है खुशियों का खजाना


Hindu New Year 2025: साल 2025 में हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) की शुरूआत 30 मार्च, रविवार से हो रही है. यह दिन हिंदू धर्म के लिए बहुत मान्य रखता है. इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. इसी कारण इस दिन को हिंदू नववर्ष के रुप में मनाया जाता है.  चैत्र माह (Chaitra Month) से हिंदू नव वर्ष की शुरूआत होती है. यह विक्रम संवत (Vikram Samvat) 2082 होगा.

हिंदू नव वर्ष 2025 तिथि (Hindu Nav Varsh 2025 Tithi)

  • प्रतिपदा तिथि की शुरूआत 29 मार्च को  शाम 4.27 मिनट पर होगी.
  • वहीं प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को दोपहर 12.49 मिनट पर समाप्त होगी.

हिंदू नव वर्ष इन 3 राशियों के लिए खुशियों का खजाना लेकर आ रहा है. इन तीन राशियों की मुश्किलें आसान होंगी और तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे, जानते हैं कौन-सी हैं वो लकी राशियां.

वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए हिंदू नववर्ष खुशियां लेकर आएगा. इस साल आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे. आपके अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. परिवार में खुशियों का वास होगा. हेल्थ में पहले से बेहतर महसूस होगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए हिंदू नववर्ष खुशियां लेकर आएगा. नौकरी और करियर में तरक्की के योग बनेंगे. बिजनेस करने वालों को पार्टनरशिप में सफलता हाथ लगेगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. प्रॉपर्टी के विवाद इस वर्ष समाप्त हो सकते हैं.

धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए हिंदू नववर्ष उन्नति लेकर आएगा. इस साल कार्य में उत्पन्न हो रही बाधाएं दूर होंगी. आर्थिक रुप से आप मजबूत होंगे. नए साल में अपनी क्रिएटिविटी का विस्तार करेंगे और उसपर काम करेंगे. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा.

Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष से इन राशियों के खुल जाएंगे भाग्य, लक्ष्मी जी बरसेगी कृपा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Share This Post

Post Comment