
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, व्हाट्सएप ग्रुप विवाद पर हत्या 7 मार्च को रेजी सफेद सांग इलाके में हुई. इस घटना ने अब इंटरनेट पर भी लोगों को हैरान कर दिया है.

हत्या के आरोपी अशफाक को उसके एडमिन मुश्ताक अहमद ने वॉट्सऐप ग्रुप से क्यों हटाया, इसकी साफ वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.

लेकिन कहा जा रहा है कि इन दोनों के बीच कोई पुरानी दुश्मनी या विवाद हो सकता है. भारत में भी व्हाट्सएप ग्रुप विवादों को लेकर हमले हुए हैं. 2023 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गुड़गांव में एक व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को तीन लोगों ने गोली मार दी थी, जिन्हें उसने ग्रुप से हटा दिया था.

पेशावर मामले में पीड़ित के भाई हुमायूं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पाकिस्तानी समाचार मीडिया संस्था डायलॉग पाकिस्तान के अनुसार पुलिस जांच जारी है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई मुश्ताक एक व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था और ग्रुप से उसे हटाने को लेकर उसका अशफाक से विवाद हुआ था.

अब इस मामले पर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पाकिस्तान में कम नमूने नहीं है. एक और यूजर ने लिखा…मैं अभी अपने एडमिन पद से इस्तिफा देता हूं.
Published at : 09 Mar 2025 08:55 AM (IST)