‘आतंकियों ने मुझसे पूछा था कि कश्मीरी हो या हिंदू हो?’ पहलगाम हमले के बाद शख्स ने क्या बताया?


Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अब तक कई चश्मदीद के बयान सामने आ चुके हैं. बीते रोज जिपलाइन करते शख्स का वीडियो सामने आया था, जिसने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए हमले के वक्त की हकीकत बयां की थी. आतंकवादी हमले को लेकर अब एक और अहम खुलासा हुआ है.

पहलगाम घूमने गए जालना के रहने वाले आदर्श राउत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सोमवार (21 अप्रैल, 2025) को जब मैं पहलगाम घूमने गया था. उस दौरान मैं घोड़े पर बैठकर ऊपर की तरफ (बैसरन घाटी) गया था. जब वहां मैं एक मैगी की दुकान पर रुका तो वहां कई लोग थे, जिनमें से एक शख्स ने मुझसे पूछा कि क्या आप कश्मीरी हो? क्या आप हिन्दू हो? मैंने उनसे कहा कि हां मैं यहीं का हूं. 

‘NIA को सीधे ई-मेल कर घटना की जानकारी दी’

आदर्श राउत ने दावा किया है कि 21 अप्रैल को संदिग्धों ने आपस में चर्चा की थी कि वे कल आएंगे क्योंकि आज भीड़ नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने ये भी दावा किया कि उनमें से एक व्यक्ति की शक्ल हमले के बाद जारी किए गए आतंकवादियों के स्केच से मेल खाती है. उन्होंने अब एनआईए को सीधे ई-मेल कर इस संदेह की जानकारी भी दे दी है. 

21 अप्रैल को पहलगाम में मिले थे आतंकी!

राउत परिवार छुट्टियां मनाने पहलगाम गया था. उनसे 21 अप्रैल को पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि हमले के बाद स्केच जारी होने के बाद उन्हें आरोपी का चेहरा याद आया.

बीते दिनों जिपलाइन करते शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि जब वो बैसारन घाटी में जिपलाइन कर रहे थे तभी नीचे फायरिंग शुरू हो गई थी और उन्होंने देखा कि नीचे 5-6 लोगों को गोलियां लग गई हैं. उन्होंने बताया था कि नीचे पहुंचने पर मैं जिप लाइन खोलकर कूद गया. मैंने अपने बीवी बच्चों को लेकर वहां से भागना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस ने डिलीट किया ‘पीएम गायब’ वाला पोस्ट, विवाद बढ़ने के बाद सोशल मीडिया से हटाया

Share This Post

Post Comment