दहशत में पाकिस्तान! भारत के हमले के डर से PAK सेना कर रही ड्रिल, बॉर्डर पर तैनात किया ‘दोस्त’ क


India Pakistan Tension: भारत और पकिस्तान के बीच इस समय तनाव का महौल बना हुआ है. इस बीच पाकिस्तान बॉर्डर पर अपने सेनाओं की मौजूदगी बढ़ा रहा है. पाकिस्तान ने बॉर्डर पर रडार, एयर डिफेंस सिस्टम और चीनी हॉवित्जर तोपें तैनात की हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने राजस्थान के बारनर के लोंगेवाला सेक्टर के सामने रडार सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम तैनात की है.

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की एयरफोर्स इस समय तीन बड़ी एक्सरसाइज कर रही है, ताकि सभी एसेस्ट्स को अलर्ट मोड पर रखा जा सके. इसका नाम फिजा-ए-बद्र, लालकार-ए-मोमिन और जर्ब-ए-हैदरी का नाम दिया गया है, जिसमें F-16, J-10 और JF-17 समेत सभी मुख्य फाइटर जेट के बेडे़ को शामिल किया गया है. पाकिस्तानी एयरफोर्स सेना की स्ट्राइक कोर के साथ मिलकर ये एक्सरसाइज कर रही है.

पाकिस्तान ने तनाव के बीच लाहौर और कराची के ऊपर अपना हवाई क्षेत्र भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. पाकिस्तान ने एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स को भी एयरफील्ड और ग्राउंड डिफेंस बेस की सुरक्षा में तैनात किया है. हाल ही में भारतीय नौसेना ने अरब सागर में कई वॉरशिप से लॉन्ग रेंज फायरिंग एक्सरसाइज की, जिस वजह से पाकिस्तानी नौसेना भी डरी हुई है. 

सरकारी न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने गुरुवार (1 मई 2025) कहा कि भारत के हमले का जवाब देने दिया जाएगा. भारत के एक्शन से डरकर असीम मुनीर ने कहा, “पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी पूरी है.”

(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)

Share This Post

Post Comment