Mithun Rashifal May 2025: मिथुन राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना अच्छा रहेगा. इस महीने प्रगति के योग बनेंगे. स्टूडेंट्स को अच्छे परिणाम मिलेंगे. आइए विख्यात ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मिथुन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.
मिथुन राशि मई 2025 मासिक राशिफल (Gemini May 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- दशम भाव में स्थित शनि की दशम दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने के कारण व्यवसाय में प्रगति के योग बनेंगे, लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. 6 मई तक दशम भाव में राहु के साथ स्थित बुध के कारण जड़त्व दोष बनेगा, जिससे व्यवसाय में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
- द्वादश भाव में स्थित गुरु का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे ई-कॉमर्स, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और टेक्नोलॉजी आधारित स्टार्टअप्स से जुड़े व्यवसायियों को सतर्क रहना होगा.
- 14 मई से गुरु के आपकी राशि में आने पर उनकी सप्तम दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ेगी, जिससे व्यवसाय में लाभ और मुनाफे के योग बनेंगे.
- 18 मई से केतु के तृतीय भाव में स्थित होकर पंचम दृष्टि से सप्तम भाव को देखने के कारण व्यापारिक साझेदारी में तनाव उत्पन्न हो सकता है, अतः साझेदार से संबंध मधुर बनाए रखें.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- द्वितीय भाव में स्थित मंगल की दशम और षष्ठ भाव पर दृष्टि से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है, जिससे करियर में मिश्रित परिणाम मिल सकते हैं. यदि परेशानियों से बचें तो स्थितियाँ आपके पक्ष में रहेंगी.
- 6 मई तक दशम भाव में बुध और शुक्र के लक्ष्मीनारायण योग के कारण आप अपनी नौकरी से संतुष्ट रहेंगे. 17 मई तक दशम भाव में शनि और राहु की युति से बनने वाला श्रापित दोष आपकी वाणी को कठोर बना सकता है, जिससे मान-सम्मान में कमी आ सकती है.
- 14 मई से सूर्य की द्वादश भाव में स्थिति और षष्ठ भाव पर दृष्टि के कारण अनुशासन के साथ कार्य करने पर आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. दशम भाव के स्वामी गुरु 14 मई से आपकी राशि में स्थित रहेंगे, जिससे आजीविका की दिशा में संघर्ष कर रहे लोगों को सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- दशम भाव में स्थित शनि की दशम दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने से घर-परिवार में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे मानसिक शांति प्राप्त होगी.
- 14 मई से गुरु की सप्तम दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने से प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. 17 मई तक दशम भाव में शुक्र-राहु की युति के कारण प्रियजनों से टकराव और मतभेद हो सकते हैं. 18 मई से केतु की पंचम दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने से वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- द्वितीय भाव में स्थित मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर पड़ने से खिलाड़ी वर्ग को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 13 मई तक दशम भाव में स्थित शुक्र और द्वादश भाव में स्थित गुरु के बीच 3-11 का संबंध बन रहा है, जिससे कानून,इंजीनियरिंग होटल मैनेजमेट, BCA, BBA के छात्रों को अब रोजगार की दिशा में प्रयास करना चाहिए.
- 14 मई से गुरु की पंचम दृष्टि पंचम भाव पर पड़ेगी, जिससे LIC HFL, SEBI, RBI Grade B जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सफलता मिलने की संभावना है.
- 30 मई तक दशम भाव में स्थित शुक्र का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे साइबर सिक्योरिटी और BLOCKCHAIN जैसे क्षेत्रों से जुड़े विद्यार्थियों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
- 1 से 17 मई तक दशम भाव में शनि-राहु की युति के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं-विशेषकर पाचन तंत्र या एसिडिटी-परेशान कर सकती हैं. 13 मई तक द्वादश भाव में स्थित गुरु की सप्तम दृष्टि षष्ठ भाव पर पड़ने से किसी भी स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज न करें; समय रहते डॉक्टर से परामर्श लें.
- 14 मई से गुरु की आपकी राशि में स्थिति और अष्टम भाव से षडाष्टक दोष के कारण किसी स्पोर्ट्स से जुड़ी यात्रा रद्द हो सकती है.पूरे माह स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है.
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Gemini Rashi 2025 Upay)
8 मई, मोहिनी एकादशी: तुलसी पत्र और मिश्री भगवान विष्णु को अर्पित करें और “ॐ विष्णवे नमः” मंत्र का जाप करें. साथ ही विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
27 मई, शनि जयंती: प्रातः स्नान कर “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र की तीन माला जाप करें और किसी ज़रूरतमंद को काले वस्त्र का दान करें.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2026 Date: अक्षय तृतीया 2026 में कब होगी, नोट कर लें डेट और सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त